Shrikant Sharma Listen Complaint And Check Crime Report In Mathura – सड़क पर कुर्सी डालकर बैठे ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, रात में परखे कानून व्यवस्था के हालात, फरियादियों से मिले

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मथुरा

Updated Sun, 13 Sep 2020 12:55 PM IST

सड़क पर कुर्सी डालकर अपराध की समीक्षा करते ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा
– फोटो : अमर उजाला

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर


कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹365 & To get 20% off, use code: 20OFF

ख़बर सुनें

मथुरा में मध्य रात्रि को हृदय स्थली होली गेट पर सूबे के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने चौपाल लगाकर जनपद की कानून व्यवस्था का हाल जाना। एसपी सिटी उदय शंकर सिंह, क्षेत्राधिकारी शहर वरुण सिंह के साथ अपराध और हिस्ट्रीशीटरों की जानकारी ली।

ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को सुरक्षा के घेरे को और मजबूत बनाने के निर्देश दिए। शहर में सीसीटीवी की संख्या बढ़ाने पर भी जोर दिया। वहीं उन पुलिसकर्मियों के बारे में जानकारी ली, जो ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमित हुए थे। 

ये भी पढ़ें- राजा मानसिंह हत्याकांडः मुख्य आरोपी पूर्व तत्कालीन सीओ कान सिंह की मौत, 82 वर्ष थी उम्र

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा मथुरा-वृंदावन में हो रहे विकासकार्यों का निरीक्षण करने के लिए शनिवार को मथुरा पहुंचे। उन्होंने परिक्रमा मार्ग पर चल रहे कार्य का निरीक्षण किया। यमुना में गिर रहे नालों को जल्द टेप करने का निर्देश दिए। निरीक्षण करते हुए मंत्री होली गेट पहुंचे। यहां कुर्सी डालकर पुलिस अफसरों से अपराध की समीक्षा की।

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने गोवर्धन रोड स्थित सतोहा के निकट 33/11 केवी दतिया विद्युत वितरण उपकेंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि लाइन लॉस 15 प्रतिशत से कम किया जाए। 

दतिया उपकेंद्र के तहत आने वाले 517 ट्रांसफार्मर की लोड बैलेंसिंग और अन्य ट्रांसफार्मर का कार्य दिवाली से पहले शत-प्रतिशत पूरा कर लिया जाए। अर्बन व रूरल फीडर अलग-अलग किए जाएं। ग्रामीण क्षेत्रों में तारें ढीली व लटकती हुई न हों। जनसुविधा केंद्रों की निगरानी करें। साथ ही लापरवाही पर जवाबदेही तय करने के निर्देश दिए।

सार

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने अधिकारियों को सुरक्षा के घेरे को और मजबूत बनाने के निर्देश दिए। शहर में सीसीटीवी की संख्या बढ़ाने पर भी जोर दिया।

विस्तार

मथुरा में मध्य रात्रि को हृदय स्थली होली गेट पर सूबे के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने चौपाल लगाकर जनपद की कानून व्यवस्था का हाल जाना। एसपी सिटी उदय शंकर सिंह, क्षेत्राधिकारी शहर वरुण सिंह के साथ अपराध और हिस्ट्रीशीटरों की जानकारी ली।

ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को सुरक्षा के घेरे को और मजबूत बनाने के निर्देश दिए। शहर में सीसीटीवी की संख्या बढ़ाने पर भी जोर दिया। वहीं उन पुलिसकर्मियों के बारे में जानकारी ली, जो ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमित हुए थे। 

ये भी पढ़ें- राजा मानसिंह हत्याकांडः मुख्य आरोपी पूर्व तत्कालीन सीओ कान सिंह की मौत, 82 वर्ष थी उम्र

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा मथुरा-वृंदावन में हो रहे विकासकार्यों का निरीक्षण करने के लिए शनिवार को मथुरा पहुंचे। उन्होंने परिक्रमा मार्ग पर चल रहे कार्य का निरीक्षण किया। यमुना में गिर रहे नालों को जल्द टेप करने का निर्देश दिए। निरीक्षण करते हुए मंत्री होली गेट पहुंचे। यहां कुर्सी डालकर पुलिस अफसरों से अपराध की समीक्षा की।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Raghuvansh Babu revealed the truth of the Lalu family, after his demise tejaswi will face trouble in sitting Raghopur assembly seat | जाते-जाते लालू परिवार का सच खोल गए रघुवंश बाबू, राघोपुर सीट निकालने में अब तेजस्वी यादव को होगी परेशानी

Sun Sep 13 , 2020
Hindi News Local Bihar Raghuvansh Babu Revealed The Truth Of The Lalu Family, After His Demise Tejaswi Will Face Trouble In Sitting Raghopur Assembly Seat पटना41 मिनट पहले तेजस्वी यादव और रघुवंश प्रसाद सिंह(दाएं), फाइल फोटो। आशंका से चिंतित लालू ने जेल से लिखी था रघुवंश को जवाबी चिट्‌ठी- कहीं […]

You May Like