Coronavirus Novel Corona Covid 19 Coronavirus Outbreak Today 13 September Newsupdates World Cases Novel Corona Covid 19 | अमेरिकी कंपनी फाइजर और बायोएनटेक वैक्सीन के तीसरे फेज का ट्रायल शुरू करेंगी; ब्रिटेन में 80 लाख से ज्यादा लोगों के लिए पाबंदियां सख्त; दुनिया में 2.89 करोड़ केस

  • Hindi News
  • International
  • Coronavirus Novel Corona Covid 19 Coronavirus Outbreak Today 13 September Newsupdates World Cases Novel Corona Covid 19

17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अमेरिकी कंपनी फाइजर और बायोएनटेक फार्मा ने कहा है कि तीसरे फेज के ट्रायल में 40 हजार लोगों को वैक्सीन लगाया जाएगा।- फाइल फोटो

  • दुनिया में अब तक 9 लाख से ज्यादा लोगों की मौत, 2.08 करोड़ लोग रिकवर
  • सबसे प्रभावित अमेरिका में 66 लाख से ज्यादा मरीज, यहां 1.98 लाख मौतें

कोरोनावायरस से दुनिया में अब तक 2 करोड़ 89 लाख 38 हजार 95 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 9 लाख 24 हजार 558 लोगों की जान जा चुकी है। अच्छी बात यह है कि 2 करोड़ 8 लाख 5 हजार 760 लोग ठीक भी हो चुके हैं। ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus/ से लिए गए हैं।

दो अमेरिकी कंपनियों ने वैक्सीन के तीसरे फेज का ट्रायल शुरू करने का ऐलान किया है। फाइजर और बायोएनटेक फार्मा कंपनी ने रविवार को कहा कि जल्द ही ट्रायल के अगले फेज के लिए वालेंटियर्स का इनरोलमेंट शुरू होगा। तीसरे फेज में 44 हजार लोगों को वैक्सीन लगाया जाएगा। पहले कंपनी ने इस फेज के लिए 30 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा था।

ब्रिटेन सरकार ने बढ़ते मामलों को देखते हुए कुछ इलाकों में इन पाबंदियों को लागू करने का फैसला किया है। करीब 80 लाख लोगों को इसका पालन करना होगा। सरकार ने माना है कि अभी कोरोना को लेकर काफी बुरा समय है और इसी लिए नियमों के सख्ती से पालन कराया जाएगा। देश में अब तक 3 लाख 67 हजार 592 मामले सामने आए हैं और 41 हजार 712 मौतें हुई हैं।

इन 10 देशों में कोरोना का असर सबसे ज्यादा

देश

संक्रमित मौतें ठीक हुए
अमेरिका 66,76,601 1,98,128 39,50,354
भारत 47,51,788 78,614 36,99,306
ब्राजील 43,15,858 1,31,274 35,53,421
रूस 10,57,362 18,484 8,73,535
पेरू 7,22,832 30,593 5,59,321
कोलंबिया 7,08,964 22,734 5,92,820
मैक्सिको 6,63,973 70,604 4,67,525
साउथ अफ्रीका 6,48,214 15,427 5,76,423
स्पेन 5,76,697 29,747 उपलब्ध नहीं
अर्जेंटीना 5,46,481 11,263 4,09,771

ईरान: वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल शुरू होगा

ईरान कोरोना वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल शुरू करेगा। देश में जानवरों पर इस वैक्सीन का ट्रायल पहले ही पूरा किया जा चुका है। ईरान यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंस के डीन जलील कूपायेजादेह ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा- हमें उम्मीद है कि ह्यूमन ट्रायल के अच्छे नतीजे आएंगे जिससे लोगों को महामारी से बचाने के लिए बेहतर काम किए जा सकेंगे।

ईरान की राजधानी तेहरान के एक अस्पताल में कोरोना मरीज के इलाज में जुटे डॉक्टर।

ईरान की राजधानी तेहरान के एक अस्पताल में कोरोना मरीज के इलाज में जुटे डॉक्टर।

इराक: फुटबॉलर नदीम शाकर की मौत

इराक में 1970 और 1980 के दशक में सबसे प्रसिद्ध फुटबाल स्टार में से एक नदीम शाकर की कोरोना से मौत हो गई। 63 साल के शाकर इराक की फुटबाल टीम में बेहतरीन डिफेंडर रहे। वह इराक की नेशनल टीम के कोच भी रहे। शुक्रवार को इरबिल शहर के एक लोकल हॉस्पिटल में उनकी मौत हो गई। उनकी मौत पर राष्ट्रपति बरहम सालिह ने भी दुख जताया है। इराक में अब तक कोरोना के 2 लाख 86 हजार 778 मामले सामने आ चुके हैं और 7941 लोगों की मौत हो चुकी है।

इराक के फुटबॉलर नदीम शाकर। - फाइल फोटो

इराक के फुटबॉलर नदीम शाकर। – फाइल फोटो

ब्राजील: 24 घंटे में 814 की मौत
ब्राजील में पिछले 24 घंटे में 814 मरीजों ने दम तोड़ा है। इस दौरान 33 हजार 523 नए मामले भी आए। यहां कुल संक्रमितों की संख्या 43 लाख 15 हजार 687 हो गई है। अभी तक 1 लाख 31 हजार 210 लोगों ने दम तोड़ा है।
यहां के साउ पाउलो और रियो डि जेनेरियो में संक्रमण ज्यादा है। इन राज्यों के समुद्र तटों पर भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। भीड़ में सोशल डिस्टेंसिंग और दूसरे जरूरी नियमों का पालन भी नहीं हो रहा।

ब्राजील के रियो डि जेनेरियो में एक होटल को सैनिटाइज करती महिला कर्मचारी।

ब्राजील के रियो डि जेनेरियो में एक होटल को सैनिटाइज करती महिला कर्मचारी।

फ्रांस: एक दिन में 10 हजार से ज्यादा
फ्रांस में पिछले 24 घंटे में 10,561 नए मामले सामने आए और 17 लोगों की मौत हुई। यहां अब तक 3 लाख 73 हजार 911 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 30 हजार 910 लोगों की मौत हो चुकी है। फ्रांस में जुलाई के बाद से संक्रमण तेजी से बढ़ा है। प्रधानमंत्री ज्यां कास्ते ने कहा- यहां वायरस अभी और कई महीने रहेगा और हमें इसके साथ जीना होगा। कास्ते संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद एक हफ्ते सेल्फ क्वारैंटाइन में रहे थे। हालांकि, उनकी टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है।

फ्रांस में साइकिल रेसिंग के दौरान मास्क लगाए खड़े दर्शक।

फ्रांस में साइकिल रेसिंग के दौरान मास्क लगाए खड़े दर्शक।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश के निधन पर नीतीश ने जताया शोक

Sun Sep 13 , 2020
पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश के निधन पर नीतीश ने जताया शोक Source link

You May Like