- Hindi News
- Local
- Bihar
- Bihar Assembly Election 2020 Preparations News Updates On Election Commission Team
पटना7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पटना एयरपोर्ट से निकलते चुनाव आयोग की टीम के सदस्य।
- चुनाव आयोग के अधिकारी पहले मुजफ्फरपुर फिर पटना में बिहार सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे
बिहार में विधानसभा चुनाव की कैसी तैयारी है, यह जानने के लिए दिल्ली से चुनाव आयोग की दो सदस्यीय टीम पटना आई है। सोमवार सुबह चुनाव आयोग के अधिकारी विमान से पटना एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से अधिकारी हेलीकॉप्टर से मुजफ्फरपुर जाएंगे, उनके साथ बिहार के अधिकारी भी जाएंगे।
सोमवार को चुनाव आयोग के अधिकारी पहले मुजफ्फरपुर फिर पटना में बिहार सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। मंगलवार को इसी तरह की बैठक भागलपुर और गया में होगी। बैठकों में चुनाव आयोग के अधिकारी चुनावी तैयारी की समीक्षा करेंगे। इससे साथ अधिकारियों से चुनाव की तारीखों और चरण पर फीडबैक लेंगे।
आयोग की टीम में उप निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन और उप निर्वाचन आयुक्त चंद्र भूषण कुमार हैं। चुनाव आयोग की टीम दो दिनों तक सभी जिलों के डीएम और एसपी के अलावा पांच प्रमंडलों सारण, दरभंगा, कोशी, पूर्णिया और मुंगेर के प्रमंडलीय आयुक्तों के अलावा वहां के आईजी और डीआईजी के साथ भी बैठक करेगी।
0