David Miller say Mahendra Singh Dhoni Best Finisher MS Dhoni in IPL 2020 UAE News Updates | डेविड मिलर ने कहा- माही जैसा फिनिशर कोई नहीं, दबाव में भी शांत रहकर मैच जीत लेते हैं, मैं उनकी तरह खेलना चाहता हूं

21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

डेविड मिलर ने कहा- टारगेट का पीछा करते हुए मैं भी धोनी की तरह ही बल्लेबाजी करते हुए मैच फिनिश करना चाहता हूं। -फाइल फोटो

  • इस बार कोरोनावायरस के कारण आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में खेला जाएगा
  • धोनी चेन्नई टीम के कप्तान हैं, जबकि साउथ अफ्रीकी प्लेयर डेविड मिलर राजस्थान रॉयल्स से खेलेंगे

साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर डेविड मिलर समेत कई विदेशी खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी के कायल हैं। मिलर ने कहा कि धोनी जैसा फिनिशर कोई नहीं है। वे दबाव में भी शांत रहकर आसानी से मैच जीत लेते हैं। उन्होंने कहा कि वे भी धोनी की तरह बल्लेबाजी करना चाहते हैं।

इस बार कोरोना के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में खेला जाएगा। धोनी चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) टीम के कप्तान हैं, जबकि मिलर पहली बार राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलेंगे। वे 8 साल तक किंग्स इलेवन पंजाब से खेले हैं।

धोनी हर मुश्किल हालात में नियंत्रित रहते हैं
मिलर ने क्रिकेट वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा, ‘‘निश्चित तौर पर मैं धोनी को बहुत पसंद करता हूं। खासकर उनके शांत रहने के स्वभाव का। इस तरह वे हर मुश्किल हालात में खुद को नियंत्रित रखते हैं। मैं भी मैदान पर उनके जैसी ऊर्जा के साथ रहना चाहता हूं।’’

धोनी की स्टाइल में मैच फिनिश करना चाहता हूं
उन्होंने कहा, ‘‘एक बल्लेबाज के तौर पर उनकी भी कई कमियां और ताकत हैं। मेरे साथ भी ऐसा ही है। टारगेट का पीछा करते मैं भी उनकी तरह ही बल्लेबाजी करना चाहता हूं। मैं बिल्कुल उनकी स्टाइल में ही मैच फिनिश करना चाहता हूं।’’

धोनी अकेले बेस्ट फिनिशर
मिलर ने कहा, ‘‘देखते हैं कि मेरा करियर किस तरह चलता है और खत्म होता है। उसके बाद ही में खुद को लेकर आकलन कर सकता हूं। निश्चित तौर पर धोनी अकेले बेस्ट फिनिशर हैं। उन्होंने कई बार खुद को साबित भी किया। मैं उन्हें खेलते देखना पसंद करता हूं।’’

मिलर के लिए 2013 सीजन बेहतरीन रहा
आईपीएल में मिलर ने पंजाब टीम के लिए 2017 और 2018 में सिर्फ 8 ही मैच खेले थे। पिछले सीजन में मिलर ने 10 मैच में 129.87 की स्ट्राइक रेट से 213 रन बनाए थे। वे 2013 से लाइमलाइट में आए थे, जब उन्होंने सीजन में 418 रन बनाए थे। उसके अगले सीजन में उन्होंने 446 रन बनाए थे।

धोनी ने आईपीएल में 4432 रन बनाए
आईपीएल में धोनी ने 190 मैच में 42.21 की औसत से 4432 रन बनाए। वे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 9 बार फाइनल खेलने वाले अकेले खिलाड़ी हैं। विकेटकीपर धोनी ने आईपीएल में सबसे ज्यादा 132 खिलाड़ियों को आउट किया। इस दौरान उन्होंने विकेट के पीछ 94 कैच लिए और 38 स्टंपिंग की।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

UPSC Sarkari Naukri | UPSC Assistant Professor, Livestock Officer & Other Recruitment 2020: 204 Vacancies For Assistant Professor, Livestock Officer & Other Posts, Union Public Service Commission notification for details like eligibility, how to apply | UPSC ने असिस्टेंट प्रोफेसर समेत 204 पदों के लिए मांगे आवेदन, एक अक्टूबर तक ऑनलाइन अप्लाय कर सकते हैं कैंडिडेट्स

Mon Sep 14 , 2020
Hindi News Career UPSC Sarkari Naukri | UPSC Assistant Professor, Livestock Officer & Other Recruitment 2020: 204 Vacancies For Assistant Professor, Livestock Officer & Other Posts, Union Public Service Commission Notification For Details Like Eligibility, How To Apply एक घंटा पहले कॉपी लिंक यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन यूपीएससी ने असिस्टेंट […]

You May Like