Kangana Ranaut Manali House News Bmc Leaves From Her Residence For Mumbai Airport Maharashtra Govt Shivsena Bmc – Kangana Ranaut: कंगना बोलीं- इस बार मैं बच गई, शिवसेना के सोनिया सेना बनने से मुंबई में आतंकी प्रशासन

मुंबई में पांच दिन बिताने के बाद कंगना रणौत सोमवार को बहन रंगोली के साथ मनाली के लिए रवाना हो गई हैं। वे नौ सितंबर को मुंबई पहुंची थीं। मुंबई से चंडीगढ़ पहुंचने पर उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अब मुंबई में पहले जैसी सुरक्षा नहीं रही। उन्होंने इसका कारण शिवसेना के सोनिया सेना होने को बताया। 

कंगना ने ट्वीट कर कहा, ‘चंडीगढ़ में उतरते ही मेरी सिक्योरिटी नाम मात्र रह गई है, लोग खुशी से बधाई दे रहे हैं, लगता है इस बार मैं बच गई, एक दिन था जब मुंबई में मां के आंचल की शीतलता महसूस होती थी आज वो दिन है जब जान बची तो लाखों पाए, शिवसेना से सोनिया सेना होते ही मुंबई में आतंकी प्रशासन का बोल बाला है। दिल्ली के दिल को चीर के वहां इस साल खून बहा है, सोनिया सेना ने मुंबई में आजाद कश्मीर के नारे लगवाए, आज आजादी की कीमत सिर्फ आवाज है, मुझे अपनी आवाज दो, नहीं तो वो दिन दूर नहीं जब आजादी की कीमत सिर्फ और सिर्फ खून होगी।’

 

इससे पहले मुंबई से रवाना होने से पहले अभिनेत्री ने दो ट्वीट किए। पहले ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘भारी मन से मुंबई छोड़ रही हूं, जिस तरह से इन दिनों लगातार मुझे आतंकित किया गया था और मेरे काम की जगह के बाद मेरे घर को तोड़ने की कोशिश में लगातार हमले और गालियां दी गईं। मुझ पर हमले को लेकर सुरक्षाकर्मी अलर्ट थे। कहना चाहिए कि पीओके को लेकर कही गई मेरी बात सही थी।’

यह भी पढ़ें- कंगना का राउत पर हमला, पूछा- क्या भाजपा को शिवसेना के ‘गुंडों’ को मेरी लिंचिंग करने देना चाहिए?

दूसरे ट्वीट में अभिनेत्री ने लिखा, ‘जब रक्षक ही भक्षक होने का एलान कर रहे हैं घड़ियाल बन लोकतंत्र का चीरहरण कर रहे हैं, मुझे कमजोर समझ कर बहुत बड़ी भूल कर रहे हैं। एक महिला को डरा कर उसे नीचा दिखाकर, अपनी इमेज को धूर कर रहे हैं।’

बीएमसी ने कंगना को भेजा नया नोटिस

बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने रविवार को कंगना को घर के संबंध में एक नया नोटिस भेजा। ये नोटिस उनके खार स्थित फ्लैट्स के अंदर किए गए अवैध निर्माण को लेकर भेजा गया है। बीएमसी का कहना है कि अभिनेत्री ने घर पर दफ्तर से भी ज्यादा नियमों का उल्लंघन करते हुए अवैध निर्माण कराया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

NEET Medical Exam 2020 (Bihar) Latest News Updates; Darbhanga Student Santosh Kumar Yadav traveled to Kolkata to take National Eligibility Cum Entrance Test | 10 मिनट की देर ने बर्बाद किया एक साल, 700 किलोमीटर की दूरी तय कर परीक्षा देने कोलकाता पहुंचा था छात्र

Mon Sep 14 , 2020
Hindi News Local Bihar NEET Medical Exam 2020 (Bihar) Latest News Updates; Darbhanga Student Santosh Kumar Yadav Traveled To Kolkata To Take National Eligibility Cum Entrance Test पटना6 मिनट पहले कॉपी लिंक संतोष यादव ने नीट की परीक्षा में शामिल होने के लिए दरभंगा से कोलकाता तक तीन बार बस […]

You May Like