बागपत। जिले के सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के सिंघावली अहीर गांव में सोमवार को एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने ससुराल पक्ष पर जहरीला पदार्थ खिलाकर मारने का आरोप लगाते हुए घटना की तहरीर दी। सूचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सिंघावली अहीर गाँव निवासी 25 वर्षीय सैफ अली ने तीन वर्ष पहले गाँव की ही एक युवती के साथ घर से भाग कर शादी की थी। एक वर्ष तक तो सब ठीक रहा, लेकिन उसके बाद उसकी पत्नी अपने परिजनों के साथ रहने लगी।
रविवार की देर रात सैफ अली की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के चाचा आजाद अली ने थाने में तहरीर देते हुए बताया की उसका भतीजा कई बार अपनी बीवी और अपने बच्चो को लेने अपनी सुसराल गया। लेकिन वह हर बार उसके साथ मारपीट कर करते थे। रविवार की शाम उसका भतीजा सैफ अली दवाई लेने गया था। तभी रास्ते मे उसके ससुराल वाले उसे अपने घर ले गए और वहां उसको कोई जहरीला पदार्थ खिला दिया जिससे उसकी मौत हो गई। हालत खराब होने पर परिजनों ने सैफ से पूछा तो उसने बताया कि वह ससुराल गया था। युवक की मौत की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर इंस्पेक्टर शिव प्रकाश का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
यह खबर भी पढ़े: कैलाश पर्वत श्रृंखला अब भारत के कब्जे में
यह खबर भी पढ़े: 20 लाख रुपए का लूटा गया गोल्डी मसाला मकान से बरामद