पुलिस ने नौ साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, साइबर अपराध जगत में हड़कंप

देवघर। देवघर साइबर थाना की पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को ठगने का प्रयास करने वाले नौ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता मानी जा रही है। एक साथ इतने साइबर अपराधियों के गिरफ्तारी सहित साइबर अपराध के जगत में हड़कंप मच गया है।

मामले को लेकर एसपी पीयूष पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के पाथरौल थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में साइबर अपराधियों द्वारा केवाईसी अपडेट एवं अन्य चीजों को लेकर फर्जी बैंक अधिकारी बनकर इन लोगों के ठगने की जानकारी पुलिस को मिली थी। जिसके बाद पुलिस द्वारा टीम गठित करते हुए पाथरौल थाना क्षेत्र के लख्खीपुर, पथरा, एवं लेड़वा आदि गांव में छापेमारी कर नौ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के समक्ष अपने स्वीकारोक्ति बयान में इन लोगों ने फर्जी बैंक अधिकारी के नाम से ठगी करने की बात कबूल की है। इसे  पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। अभी इनसे पूछताछ की जा रही है। इनके साथ और कौन-कौन लोग शामिल हैं उसका पता किया जा रहा है। पुलिस ने इनके पास से 33 हजार नगद, तीन एटीएम कार्ड, नौ पासबुक, दो सिम कार्ड, एवं 18 मोबाइल जप्त किया है।

पकड़े गए अपराधियों में प्रवीण कुमार दास (20) पिता मनोज दास , सुभाष दास (29) पिता रामदेव दास, राजेश कुमार दास (22) पिता पोलो दास, साजन कुमार दास (20) पिता राजकुमार दास, बलराम दास (19) पिता नरेश दास, बिरंचि कुमार दास (23) पिता पूरणदास, मिथुन कुमार दास (20) पिता गोपाल दास, विनोद दास (23) प्रमोद कुमार दास पिता हरिदास शामिल है। पकड़े गए सभी अपराधी पाथरौल थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के हैं, जिसमें 2 अपराधी प्रमोद एवं विनोद आपस में भाई हैं।

यह खबर भी पढ़े: सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान के दौरान शोपियां से चार ओवरग्राउंड वर्करों को किया गिरफ्तार

यह खबर भी पढ़े: कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहली फ्लाइट श्रीलंका की लैंड करेगी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Dream11 IPL Sponsorship (BCCI ) Update | Indian Premier League Title Rights News; BCCI On Fantasy Cricket League Platform Dream11 | बीसीसीआई ने कहा- वीवो अगले साल आईपीएल टाइटल स्पॉन्सर के लिए 440 करोड़ रु. दे तो हम 240 करोड़ में सेटल क्यों करेंगे?

Wed Aug 19 , 2020
Hindi News Sports Cricket Dream11 IPL Sponsorship (BCCI ) Update | Indian Premier League Title Rights News; BCCI On Fantasy Cricket League Platform Dream11 6 मिनट पहले इस साल कोरोना के कारण आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में होगा। – फाइल फोटो ड्रीम-11 से बीसीसीआई का टाइटल […]