Lionel Messi Cristiano Ronaldo as World’s highest-paid Footballer Earning Kylian Mbappe Neymar News Updates | मेसी 924 करोड़ रु. कमाई के साथ टॉप पर, कोरोना के बावजूद रोनाल्डो को 59 करोड़ का फायदा, 21 साल के एम्बाप्पे की कमाई भी 88 करोड़ बढ़ी

  • Hindi News
  • Sports
  • Lionel Messi Cristiano Ronaldo As World’s Highest paid Footballer Earning Kylian Mbappe Neymar News Updates

17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सबसे ज्यादा कमाई के मामले में लियोनल मेसी (बीच में) और क्रिस्टियानो रोनाल्डो टॉप-2 पर काबिज हैं। किलियन एम्बाप्पे की टॉप-5 में एंट्री हुई। -फाइल फोटो

  • लियोनल मेसी, क्रिस्टियानो रोनाल्डो और नेमार जूनियर लगातार दूसरे साल टॉप-3 में बने हुए हैं
  • किलियन एम्बाप्पे 308 करोड़ रु. कमाई के साथ चौथे प्लेयर, पिछले साल 220 करोड़ कमाए थे

स्पोर्ट्स मैगजीन फोर्ब्स ने 2020 में सबसे ज्यादा कमाई वाले फुटबॉलर्स की लिस्ट जारी की है। इसमें अर्जेंटीना के लियोनल मेसी 126 मिलियन डॉलर (करीब 924 करोड़ रुपए) कमाई के साथ लगातार दूसरे साल टॉप पर बने हुए हैं। कोरोना के कारण उन्होंने पिछले साल के मुकाबले 7 करोड़ रुपए की कम कमाई हुई है।

वहीं, उनके बाद पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो 117 मिलियन डॉलर (करीब 858 करोड़ रु.) कमाई के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हैं। हालांकि, कोरोना के बीच उनकी कमाई पिछले साल के मुकाबले 59 करोड़ रुपए बढ़ी है।

एम्बाप्पे की कमाई में 88 करोड़ का इजाफा
इस बार फ्रांस के किलियन एम्बाप्पे (21) ने सभी को चौंकाया है। वे पहली बार टॉप-5 में शामिल हुए हैं। पिछले साल वे 42 मिलियन डॉलर (करीब 220 करोड़) की कमाई के साथ 7वें नंबर पर काबिज थे। 2020 में उनकी कमाई बढ़कर 308 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है।

खिलाड़ी देश 2020 में कमाई 2019 में कमाई
लियोनल मेसी अर्जेंटीना 924 करोड़ रु. 931 करोड़ रु.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो पुर्तगाल 858 करोड़ रु. 799 करोड़ रु.
नेमार ब्राजील 704 करोड़ रु. 770 करोड़ रु.
किलियन एम्बाप्पे फ्रांस 308 करोड़ रु. 220 करोड़ रु.
मोहम्मद सालाह मिस्र 271 करोड़ रु. 184 करोड़ रु.

नेमार को भी कोरोना के कारण नुकसान
ब्राजील के स्टार प्लेयर नेमार जूनियर की कमाई पर भी कोरोना की मार पड़ी है। वे 96 मिलियन डॉलर (करीब 704 करोड़ रुपए) कमाई के साथ लगातार दूसरे साल तीसरे नंबर पर काबिज हैं। जबकि पिछले साल उन्होंने 770 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

सालाह 7 पायदान की छलांग के साथ 5वें नंबर पर पहुंचे
मिस्र के मोहम्मद सालाह ने कोरोना के बीच 37 मिलियन डॉलर (करीब 271 करोड़ रुपए) की बंपर कमाई के साथ 7 पायदान की छलांग लगाई है। वे 5वें नंबर पर पहुंच गए हैं। इंग्लिश फुटबॉल क्लब लिवरपूल के स्टार प्लेयर ने पिछले साल के मुकाबले उन्होंने 87 करोड़ रुपए की ज्यादा कमाई की है।

ओवरऑल खिलाड़ियों में फेडरर टॉप पर काबिज
फोर्ब्स ने चार महीने पहले ही 2019-20 सीजन में दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की थी। इसमें स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर 106.3 मिलियन डॉलर (करीब 802 करोड़ रुपए) की कमाई के साथ टॉप पर काबिज थे। उन्होंने मेसी और रोनाल्डो की पीछे छोड़ा था।

टॉप-100 में कोहली अकेले भारतीय
भारतीयों की बात करें तो सिर्फ विराट कोहली अकेले टॉप-100 में शामिल हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कोहली 26 मिलियन डॉलर (करीब 196 करोड़ रुपए) कमाई के साथ 66वें नंबर पर काबिज हैं।

लगातार चौथे साल कोहली ने लिस्ट में जगह बनाई
कोहली लगातार चौथे साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाले 100 खिलाड़ियों की लिस्ट में बने हुए हैं। भारतीय कप्तान 2019 में 173.3 करोड़ रुपए की कमाई के साथ 100वें नंबर पर थे। 2018 में 166 करोड़ रुपए की कमाई के साथ 83वें और 2017 में 141 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ 89वें स्थान पर थे।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

UPSC NDA-NA (II) 2019| UPSC released the final result of National Defense Academy and Naval Academy Exam (II), 662 candidates were selected in the examination held on November 17, 2019. | UPSC ने जारी किया नेशनल डिफेंस एकेडमी और नेवल एकेडमी एग्जाम (II) का फाइनल रिजल्ट, 17 नवंबर, 2019 को हुई परीक्षा में 662 कैंडिडेट्स का हुआ सिलेक्शन

Tue Sep 15 , 2020
Hindi News Career UPSC NDA NA (II) 2019| UPSC Released The Final Result Of National Defense Academy And Naval Academy Exam (II), 662 Candidates Were Selected In The Examination Held On November 17, 2019. एक घंटा पहले कॉपी लिंक यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) और […]

You May Like