Virat Kohli Paternity Leave, Rohit Sharma: India Vs Australia 2020 T20I, ODI and Test Squads for Tour of Australia | पहले टेस्ट के बाद पैटरनिटी लीव पर जाएंगे कोहली, रोहित को टेस्ट और सैमसन को वनडे में जगह

  • Hindi News
  • Sports
  • Virat Kohli Paternity Leave, Rohit Sharma: India Vs Australia 2020 T20I, ODI And Test Squads For Tour Of Australia

मुंबई35 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कप्तान कोहली पहले टेस्ट के बाद पैटरनिटी लीव पर जाएंगे।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रोहित शर्मा को टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। BCCI सचिव जय शाह ने सोमवार को इसकी घोषणा की। वहीं, कप्तान कोहली पहले टेस्ट के बाद पैटरनिटी लीव पर जाएंगे। BCCI ने हालांकि यह नहीं बताया है कि कोहली सीरीज के बाकी बचे मैचों में खेलेंगे या नहीं।

संजू सैमसन को टी-20 के बाद वनडे टीम में भी शामिल किया गया है। जबकि, वरुण चक्रवर्ती कंधे की चोट की वजह से ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हो गए हैं। तेज गेंदबाज टी नटराजन को उनकी जगह टी-20 टीम में शामिल किया गया है। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3-3 वनडे और टी-20 के बाद 4 टेस्ट की सीरीज खेलना है।

इससे पहले BCCI के एक सीनियर अधिकारी ने न्यूज एजेंसी से कहा था कि परिवार को हमेशा प्राथमिकता देनी चाहिए। बीसीसीआई भी हमेशा इसी बात का सपोर्ट करता है। यदि भारतीय कप्तान पैटरनिटी ब्रेक लेना चाहते हैं, तो वे सीरीज के शुरुआती दो मैच खेलकर लौट सकते हैं।

रोहित शर्मा भी दौरे के लिए रवाना होंगे

BCCI की मेडिकल टीम ने रोहित की फिटनेस का आंकलन करने के बाद उन्हें लिमिटेड ओवर्स की सीरीज से आराम देना का फैसला किया। लेकिन टेस्ट सीरीज के लिए उन्हें टीम में शामिल कर लिया है।

​​​​​​​हैमस्ट्रिंग इंज्युरी के कारण IPL में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा कुछ मैच से बाहर हो गए थे। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उनका सिलेक्शन भी नहीं किया गया था। हालांकि अब वे फिट हो गए हैं और आईपीएल में 2 मैच भी खेल चुके हैं। टूर्नामेंट के बाद अब वे ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होंगे।

बॉक्सिंग डे टेस्ट में 25,000 फैन्स को इंट्री

क्रिसमस के बाद पहले हफ्ते में बॉक्सिंग डे टेस्ट शुरू होगा। इसमें 25000 फैन्स मैच रोज मैच देख सकते हैं। इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता एक लाख है। फैन्स की सुरक्षित एंट्री को लेकर विक्टोरियन गवर्नमेंट और मेलबोर्न क्रिकेट क्लब मिलकर कोविड सुरक्षा प्लान तैयार करेंगे।

मैच तारीख वेन्यू
1st ODI (डे नाइट) 27 नवंबर सिडनी
2nd ODI (डे नाइट) 29 नवंबर सिडनी
3rd ODI (डे नाइट) 2 दिसंबर कैनबरा
1st T20 ( नाइट) 4 दिसंबर कैनबरा
2nd T20 (नाइट) 6 दिसंबर सिडनी
3rd T20 (नाइट) 8 दिसंबर सिडनी
1st Test (डे नाइट) 17-21 दिसंबर एडिलेड
2nd Test 26-30 दिसंबर मेलबोर्न
3rd Test 07-11 जनवरी सिडनी
4th Test 15-19 जनवरी ब्रिस्बेन

टी-20 टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल (उपकप्तान, विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर और टी नटराजन।

वन-डे टीम: विराट कोहली (कप्तान), शुभमन गिल, शिखर धवन, केएल राहुल (उपकप्तान, विकेटकीपर), मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, मयंक अग्रवाल, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी और शार्दूल ठाकुर और संजू सैमसन (विकेटकीपर)।

टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, पृथ्वी शॉ, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Confusion over syllabus reduction in MP Board academic year 2020-21, final decision to be taken on November 10 in Board's syllabus committee | एकेडमिक ईयर 2020-21 में सिलेबस कम करने को लेकर असमंजस जारी, 10 नवंबर को मंडल की पाठ्यक्रम समिति की बैठक में होगा आखिरी फैसला

Mon Nov 9 , 2020
Hindi News Career Confusion Over Syllabus Reduction In MP Board Academic Year 2020 21, Final Decision To Be Taken On November 10 In Board’s Syllabus Committee 8 घंटे पहले कॉपी लिंक मध्य प्रदेश एजुकेशन बोर्ड (माशिमं) ने एकेडमिक ईयर 2020-21 में होने वाली 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर […]

You May Like