Stephen Has Suddenly Released The Cut-off For Academic Session 2020-21 – Du Cut-off 2020; सेंट स्टीफंस ने जारी की कटऑफ, इकोनॉमिक्स ऑनर्स के लिए 99.25 फीसदी 

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली

Updated Wed, 16 Sep 2020 12:20 AM IST

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर


कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹365 & To get 20% off, use code: 20OFF

ख़बर सुनें

दिल्ली विश्वविद्यालय के नामी कॉलेज सेंट स्टीफंस ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 में अपने 11 पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए मंगलवार रात कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है। इसमें पिछले साल की तुलना में उछाल देखने को मिला है। इकोनॉमिक्स ऑनर्स की कट ऑफ सामान्य श्रेणी के कॉमर्स स्ट्रीम के छात्रों के लिए  सर्वाधिक 99.25 फीसदी रही है। बीते साल 98.75 फीसदी थी। इस तरह  कट ऑफ में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

सेंट स्टीफंस कॉलेज के सभी कोर्सेज की कट ऑफ में औसतन  0.25 फीसदी से एक फीसदी तक का उछाल देखने को मिला है। अंग्रेजी ऑनर्स, इतिहास ऑनर्स व बीए प्रोग्राम की कट ऑफ 99 फीसदी तक पहुंची है। इन तीनों पाठ्यक्रमों में कॉमर्स के छात्रों के लिए कट ऑफ 99 फीसदी रही है। कॉमर्स के छात्रों के लिए इस बार इको ऑनर्स की कट ऑफ सर्वाधिक 99.25 फीसदी रही है, जबकि ह्यूमेनिटीज के लिए 98.75 फीसदी है। वहीं, साइंस स्ट्रीम वालों के लिए बीते साल के समान ही 98 फीसदी रही है। 

अंग्रेजी ऑनर्स के लिए कॉमर्स के छात्रों के लिए कट ऑफ में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। इस स्ट्रीम के छात्रों के लिए कट ऑफ 99 फीसदी रही है, जबकि ह्यूमेनिटीज व साइंस स्ट्रीम के छात्रों के लिए 98.75 फीसदी है। 

बीएससी ऑनर्स गणित की कट ऑफ

बीएससी ऑनर्स गणित की कट ऑफ में भी बढ़ोतरी हुई है। कॉमर्स वालों के  लिए गणित की कट ऑफ 98, जबकि साइंस स्ट्रीम के छात्रों के लिए भी 98 फीसदी है। वहीं, ह्युूमेनिटीज के लिए 96.5 फीसदी रही है। बीए ऑनर्स इतिहास की कट ऑफ कॉमर्स व साइंस स्ट्रीम वालों के लिए 99 फीसदी और ह्यूमेनिटीज स्ट्रीम के लिए 98.25 फीसदी है।

बीएससी केमिस्ट्री ऑनर्स की कट ऑफ 96.7 फीसदी, जबकि बीएससी प्रोग्राम (कंप्यूटर साइंस) की कट ऑफ 97.67 फीसदी रही है। दर्शनशास्त्र की कट ऑफ कॉमर्स स्ट्रीम के छात्रों के लिए 98, ह्यूमेनिटीज स्ट्रीम के  लिए 98.75 फीसदी व साइंस स्ट्रीम के लिए 97 फीसदी रही है।

 

दिल्ली विश्वविद्यालय के नामी कॉलेज सेंट स्टीफंस ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 में अपने 11 पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए मंगलवार रात कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है। इसमें पिछले साल की तुलना में उछाल देखने को मिला है। इकोनॉमिक्स ऑनर्स की कट ऑफ सामान्य श्रेणी के कॉमर्स स्ट्रीम के छात्रों के लिए  सर्वाधिक 99.25 फीसदी रही है। बीते साल 98.75 फीसदी थी। इस तरह  कट ऑफ में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

सेंट स्टीफंस कॉलेज के सभी कोर्सेज की कट ऑफ में औसतन  0.25 फीसदी से एक फीसदी तक का उछाल देखने को मिला है। अंग्रेजी ऑनर्स, इतिहास ऑनर्स व बीए प्रोग्राम की कट ऑफ 99 फीसदी तक पहुंची है। इन तीनों पाठ्यक्रमों में कॉमर्स के छात्रों के लिए कट ऑफ 99 फीसदी रही है। कॉमर्स के छात्रों के लिए इस बार इको ऑनर्स की कट ऑफ सर्वाधिक 99.25 फीसदी रही है, जबकि ह्यूमेनिटीज के लिए 98.75 फीसदी है। वहीं, साइंस स्ट्रीम वालों के लिए बीते साल के समान ही 98 फीसदी रही है। 

अंग्रेजी ऑनर्स के लिए कॉमर्स के छात्रों के लिए कट ऑफ में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। इस स्ट्रीम के छात्रों के लिए कट ऑफ 99 फीसदी रही है, जबकि ह्यूमेनिटीज व साइंस स्ट्रीम के छात्रों के लिए 98.75 फीसदी है। 

बीएससी ऑनर्स गणित की कट ऑफ
बीएससी ऑनर्स गणित की कट ऑफ में भी बढ़ोतरी हुई है। कॉमर्स वालों के  लिए गणित की कट ऑफ 98, जबकि साइंस स्ट्रीम के छात्रों के लिए भी 98 फीसदी है। वहीं, ह्युूमेनिटीज के लिए 96.5 फीसदी रही है। बीए ऑनर्स इतिहास की कट ऑफ कॉमर्स व साइंस स्ट्रीम वालों के लिए 99 फीसदी और ह्यूमेनिटीज स्ट्रीम के लिए 98.25 फीसदी है।

बीएससी केमिस्ट्री ऑनर्स की कट ऑफ 96.7 फीसदी, जबकि बीएससी प्रोग्राम (कंप्यूटर साइंस) की कट ऑफ 97.67 फीसदी रही है। दर्शनशास्त्र की कट ऑफ कॉमर्स स्ट्रीम के छात्रों के लिए 98, ह्यूमेनिटीज स्ट्रीम के  लिए 98.75 फीसदी व साइंस स्ट्रीम के लिए 97 फीसदी रही है।

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Construction Of Aiims Approved In Darbhanga, Bihar, Will Cost Rs 1264 Crore - बिहार के दरभंगा में एम्स के निर्माण को मंजूरी, 1264 करोड़ रुपये की आएगी लागत

Wed Sep 16 , 2020
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Updated Wed, 16 Sep 2020 06:39 AM IST Union Cabinet meeting chaired by Prime Minister Narendra Modi – फोटो : ANI पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर कहीं भी, कभी भी। *Yearly subscription for just ₹365 & To get 20% off, use […]

You May Like