Liverpool defeat Crystal Palace, inch closer to Premier League title after 30 years | लिवरपूल 30 साल बाद खिताब जीतने से एक कदम दूर, चेल्सी के मैनचेस्टर सिटी को हराते ही चैम्पियन बन जाएगा

  • लिवरपूल ने बुधवार को क्रिस्टल पैलेस को 4-0 से हराया, 2 जुलाई को मैनचेस्टर सिटी से मुकाबला
  • लिवरपूल लीग में 31 मैच में 86 पॉइंट्स के साथ टॉप पर, दूसरे स्थान पर मौजूद मैनचेस्टर सिटी के 63 अंक

दैनिक भास्कर

Jun 25, 2020, 02:56 PM IST

लिवरपूल 30 साल बाद इंग्लिश प्रीमियर लीग के खिताब जीतने से सिर्फ एक कदम दूर है। अगर मैनचेस्टर सिटी अगले मैच में चेल्सी को हराने में नाकाम रहता है, तो लिवरपूल चैंपियन बन जाएगा। उसे अगले गुरुवार को दूसरे स्थान पर काबिज सिटी से भिड़ना है। लिवरपूल ने आखिरी बार 1990 में खिताब जीता था।  

इससे पहले, बुधवार को लिवरपूल ने क्रिस्टल पैलेस को 4-0 से हराया। मैच में लिवरपूल के लिए ट्रेंट एलेक्जेंडर अर्नोल्ड ने 23वें मिनट में पहला गोल किया। मोहम्मद सालाह ने 44वें मिनट में दूसरा गोल दागते हुए टीम को हाफ टाइम तक 2-0 से आगे रखा। फैबिन्हो ने 55वें मिनट में तीसरा, जबकि सादियो माने ने 69वें मिनट में चौथा गोल दागा।

लिवरपूल 86 पॉइंट्स के साथ लीग में टॉप-पर

इस तरह लिवरपूल ने इस सीजन में अपने घरेलू मैदान पर जीत का सिलसिला जारी रखा, उसने अपने मैदान पर लीग सभी 16 मैच जीते हैं। इस जीत के साथ उसके 31 मैच से 86 पॉइंट्स हो गए हैं और उसे टाइटल जीतने के लिए सिर्फ दो अंकों की जरूरत है। लिवरपूल दूसरे स्थान पर मौजूद मैनचेस्टर सिटी से 23 अंक आगे हैं। सिटी के 30 मैच से 63 अंक हैं।

हम जश्न मनाने के बारे में नहीं सोच रहे: जर्गन क्लॉप

लिवरपूल के कोच जर्गन क्लॉप ने कहा, ‘‘मैं कल का मैच जश्न मनाने की तैयारियों के लिए नहीं, बल्कि इसलिए देखूंगा क्योंकि हमें एक हफ्ते बाद सिटी से भिड़ना है।’’

मैं प्रीमियर लीग का खिताब जीतना चाहता था: सालाह

जीत के बाद सालाह ने कहा, ‘‘चैम्पियन बनने से सिर्फ दो अंक दूर। मुझे काफी अच्छा लग रहा है। मैं जब से यहां आया था, तब से ही प्रीमियर लीग का खिताब जीतना चाहता था। पिछले साल हमारे पास भी मौका था, लेकिन मैनचेस्टर सिटी ने अच्छा खेला और वह जीतने की हकदार थी। इस बार हमारा वक्त है।’’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

CBSE Latest News | CBSE Class 10th 12th Board Exams Cancelled Postponed/Supreme Court Decision Updates: Everything You Need to Know In Questions and Answers | क्या फैसले के बाद सीबीएसई के नए मार्किंग सिस्टम से टॉपर स्टूडेंट्स पिछड़ जाएंगे, सवाल-जवाब से समझिए पूरी सुनवाई

Thu Jun 25 , 2020
10वीं के स्टूडेंट्स को बची हुई परीक्षाएं नहीं देनी होंगी, 12वीं के छात्रों को एसेसमेंट पिछली 3 परीक्षाओं के आधार पर होगा 12वीं के स्टूडेंट्स जो विकल्पीय परीक्षा में शामिल नहीं होना चाहते, उनका एसेसमेंट सीबीएसई बोर्ड 15 जुलाई तक जारी करेगा दैनिक भास्कर Jun 25, 2020, 04:10 PM IST […]

You May Like