coronavirus impact: coronavirus shortens cricket careers of players, as reserve players on tour not getting chances of playing | कोरोना ने खिलाड़ियों का करिअर छोटा किया, लीग-घरेलू मैच नहीं खेल पा रहे

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Coronavirus Impact: Coronavirus Shortens Cricket Careers Of Players, As Reserve Players On Tour Not Getting Chances Of Playing

लंदनएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

कोरोना के कारण पाकिस्तान ने इंग्लैंड दौरे पर ज्यादा रिजर्व खिलाड़ी भेजे हैं। ऐसे में किसी के कोरोना संक्रमित होने पर ही किसी खिलाड़ी को मौका मिलेगा। -फाइल

  • कोरोना सब्सिट्यूट रूल के कारण टीम के साथ बड़ी संख्या में रिजर्व खिलाड़ी दौरे पर जा रहे हैं
  • पाकिस्तान ने मौजूदा इंग्लैंड दौरे पर 29 सदस्यों वाली टीम इंग्लैंड भेजी है, ऐसे में अगर घरेलू मुकाबले इस दौरान होते हैं, तो ये खिलाड़ी नहीं खेल पाएंगे

कोरोना के कारण मार्च से जून के बीच क्रिकेट नहीं हो सका। 8 जुलाई से इंग्लैंड और विंडीज के बीच टेस्ट सीरीज शुरू हुई। कोरोना सब्सिटिट्यूट का नियम आ गया है। इस कारण टीम के साथ बड़ी संख्या में रिजर्व खिलाड़ी दौरे पर जा रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए विंडीज ने 25 खिलाड़ी भेजे थे। अमूमन 15 सदस्यीय टीम दौरे पर आती है। इसमें 10 रिजर्व थे।

पाकिस्तान ने टेस्ट के साथ टी-20 सीरीज के लिए 29 खिलाड़ियों को भेजा है। ऐसे में अगर लीग या घरेलू मुकाबले इस दौरान होते हैं तो ये खिलाड़ी उसमें नहीं खेल सकेंगे। यानी करिअर छोटा हाे रहा है। शोएब मलिक और वहाब रियाज जैसे कई टी-20 विशेषज्ञ खिलाड़ी पाक टीम में शामिल हैं। इस कारण वे सीपीएल में शामिल नहीं हो पा रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम भी प्रभावित हो सकती है

दिसंबर में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है। हमारे भी 25 से 30 खिलाड़ी दौरे पर भेजे जा सकते हैं। दौरे पर टीम को टेस्ट और वनडे दोनों सीरीज खेलनी है। इसमें 10-12 खिलाड़ियों को न तो घरेलू टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिलेगा और न वह ऑस्ट्रेलिया में खेल पाएंगे। ऑस्ट्रेलिया की टीम भी पिछले दिनों इंग्लैंड पहुंची है। कुल 21 खिलाड़ी दौरे पर गए हैं।

नए खिलाड़ियों के लिए अवसर भी

कोरोना का पॉजिटिव असर भी देखने को मिल रहा है। इंग्लैंड ने टेस्ट और सीमित ओवर के लिए अलग-अलग टीम चुनी है। इससे तीनों फॉर्मेट खेलने वाले खिलाड़ियों को नुकसान हो रहा है। लेकिन नए खिलाड़ियों के लिए यह मौका है।

खिलाड़ी नहीं बदले जा सकते

ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने कहा कि हमारी टीम बड़ी होगी, बायो सिक्योर व्यवस्था के कारण खिलाड़ी बार-बार नहीं बदले जा सकते। इससे कई बेहतरीन खिलाड़ी घरेलू टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे। यह झटका है।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

IIT Hyderabad has developed low cost corona testing kit, will give results of sample testing in 20 minutes | आईआईटी दिल्ली के बाद अब IIT हैदराबाद ने बनाई सस्ती कोरोना जांच किट, 20 मिनट में देगी जांच के नतीजे

Wed Aug 26 , 2020
Hindi News Career IIT Hyderabad Has Developed Low Cost Corona Testing Kit, Will Give Results Of Sample Testing In 20 Minutes 3 महीने पहले यह किट आसानी से एक जगह से दूसरे जगह ले जाई जा सकती है और इसकी मदद से मरीज के घर पर ही जांच की जा […]

You May Like