संवाद न्यूज एजेंसी, गोरखपुर।
Updated Wed, 16 Sep 2020 11:01 AM IST
प्रतीकात्मक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹365 & To get 20% off, use code: 20OFF
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित स्टैंडर्ड होटल में बीते सोमवार को मृत पाए गए इंजीनियर के सिर पर चोट के निशान मिले हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह तथ्य सामने आने के बाद पुलिस ने मामले की नए सिरे से छानबीन शुरू कर दी है।
बता दें कि पहले पुलिस इसे खुदकुशी का मामला मानकर जांच कर रही थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में चोट की बात सामने आने पर अब हत्या के एंगल से भी जांच की जा रही है। उधर, मंगलवार को परिवार के लोग शव लेकर गांव चले गए।
जानकारी के मुताबिक, बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के महुई निवासी अभिषेक पांडेय भिलाई (छत्तीसगढ़) की एक कंपनी में इंजीनियर थे। लॉकडाउन के दौरान वह घर चले आए थे। कंपनी से बुलावा आने पर अभिषेक तीन दिन पहले घर से निकले थे। रविवार की दोपहर में वह रेलवे स्टेशन रोड के होटल स्टैंडर्ड पहुंचे, जहां कमरा नंबर 26 में ठहरे थे। सोमवार को होटल के कमरे में उनका शव मिला।
होटल के कर्मचारी प्रवीण कुमार ने पुलिस को बताया कि चेकआउट करने के लिए उसने कमरे में फोन किया तो कोई जवाब नहीं मिला। जिसके बाद धक्का देकर दरवाजा खोला गया तो बिस्तर पर अभिषेक का शव पड़ा था।
पुलिस को कमरे से सैनिटाइजर की खाली बोतल मिली। तब आशंका जताई गई कि अभिषेक ने सैनिटाइजर पीकर खुदकुशी कर ली। इस संबंध में सीओ कैंट सुमित शुक्ला का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में चोट की बात सामने आई है। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित स्टैंडर्ड होटल में बीते सोमवार को मृत पाए गए इंजीनियर के सिर पर चोट के निशान मिले हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह तथ्य सामने आने के बाद पुलिस ने मामले की नए सिरे से छानबीन शुरू कर दी है।
बता दें कि पहले पुलिस इसे खुदकुशी का मामला मानकर जांच कर रही थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में चोट की बात सामने आने पर अब हत्या के एंगल से भी जांच की जा रही है। उधर, मंगलवार को परिवार के लोग शव लेकर गांव चले गए।
जानकारी के मुताबिक, बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के महुई निवासी अभिषेक पांडेय भिलाई (छत्तीसगढ़) की एक कंपनी में इंजीनियर थे। लॉकडाउन के दौरान वह घर चले आए थे। कंपनी से बुलावा आने पर अभिषेक तीन दिन पहले घर से निकले थे। रविवार की दोपहर में वह रेलवे स्टेशन रोड के होटल स्टैंडर्ड पहुंचे, जहां कमरा नंबर 26 में ठहरे थे। सोमवार को होटल के कमरे में उनका शव मिला।
होटल के कर्मचारी प्रवीण कुमार ने पुलिस को बताया कि चेकआउट करने के लिए उसने कमरे में फोन किया तो कोई जवाब नहीं मिला। जिसके बाद धक्का देकर दरवाजा खोला गया तो बिस्तर पर अभिषेक का शव पड़ा था।
पुलिस को कमरे से सैनिटाइजर की खाली बोतल मिली। तब आशंका जताई गई कि अभिषेक ने सैनिटाइजर पीकर खुदकुशी कर ली। इस संबंध में सीओ कैंट सुमित शुक्ला का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में चोट की बात सामने आई है। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।
Source link
Wed Sep 16 , 2020
The pop icon Madonna is set for her own biopic. The 62-year-old musician and humanitarian will direct her own biopic and co-write with Oscar-winning writer Diablo Cody. According to Variety, “The untitled film has landed at Universal Pictures, under the wing of filmed entertainment group chair Donna Langley and producer Amy […]