Jasprit Bumrah Best T20 bowler say James Pattinson in IPL 2020 UAE News Updates Mumbai Indians vs Chennai Super kings | ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पेटिसन ने कहा- मैंने वर्ल्ड क्लास बॉलर्स के साथ काम किया, लेकिन टी-20 में बुमराह जैसा बेस्ट नहीं देखा

6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जसप्रीत बुमराह ने अब तक 14 टेस्ट में 68 और 64 वनडे में 104 विकेट लिए हैं। 49 टी-20 में उनके नाम 59 विकेट दर्ज हैं। -फाइल फोटो

  • जेम्स पेटिसन और जसप्रीत बुमराह दोनों ही आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे
  • इस बार आईपीएल कोरोना के कारण 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में खेला जाएगा

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेम्स पेटिसन ने जसप्रीत बुमराह को दुनिया का बेहतरीन गेंदबाज बताया है। उन्होंने कहा कि मैंने वर्ल्ड क्लास बॉलर्स के साथ काम किया है, लेकिन टी-20 में बुमराह जैसा बेस्ट नहीं देखा। दरअसल, पेटिसन और बुमराह दोनों आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते नजर आएंगे। इसके लिए दोनों साथ में ही प्रैक्टिस कर रहे हैं।

इस बार कोरोना के कारण आईपीएल 19 सिंतबर से यूएई में खेला जाएगा। पहला मुकाबला मुंबई और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच होगा। फाइनल 10 नवंबर को यानि दीपावली से 4 दिन पहले होगा।

बुमराह जैसे बेस्ट बॉलर के साथ प्रैक्टिस शानदार रहेगी

मुंबई इंडियंस ने एक वीडियो शेयर किया है। इसमें पेटिसन ने कहा, ‘‘मैंने दुनिया के कई बेहतरीन गेंदबाजों के साथ काम किया। इस टूर्नामेंट में भी वर्ल्ड क्लास बॉलर्स के साथ काम करना शानदार रहेगा। जाहिर सी बात है, बुमराह टी-20 में वर्ल्ड के बेस्ट बॉलर हैं। साथ ही ट्रेंट बोल्ट जैसे दिग्गज भी टूर्नामेंट में मौजूद रहेंगे। ऐसे में यह मेरे लिए बेहतरीन होने वाला है।’’

बुमराह के नाम 49 टी-20 में 59 विकेट लिए हैं
बुमराह ने अब तक 14 टेस्ट में 68 और 64 वनडे में 104 विकेट लिए हैं। 49 टी-20 में उनके नाम 59 विकेट दर्ज हैं। बुमराह ने आईपीएल के 77 मैच में 82 विकेट लिए हैं। वहीं, पेटिसन ने 21 टेस्ट में 81 और 15 वनडे में 16 विकेट लिए हैं। उन्होंने 4 टी-20 में 3 ही विकेट लिए हैं।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Delhi High Court said - It is not possible to conduct exam from home, internet and laptop is available for 78 thousand candidate | दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा - घर से परीक्षा कराना संभव नहीं, 78 हजार कैंडिडेट्स के लिए इंटरनेट और लैपटॉप उपलब्ध हो पाएंगे इसमें संदेह है

Wed Sep 16 , 2020
Hindi News Career Delhi High Court Said It Is Not Possible To Conduct Exam From Home, Internet And Laptop Is Available For 78 Thousand Candidate 13 मिनट पहले कॉपी लिंक देश भर के 22 नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी ( NLIU) में प्रवेश के लिए होने वाली CLAT परीक्षा कैंडिडेट्स घर […]

You May Like