Neeraj Pandey Director of MS Dhoni film say Mahi shattered, morose after Sushant Singh Rajput Death News Updates | एमएस धोनी फिल्म के डायरेक्टर नीरज पांडे ने कहा- सुशांत की खबर सुनकर माही भाई पूरी तरह टूट गए

  • महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक के डायरेक्टर नीरज पांडे बोले- मैंने एक करीबी दोस्त खो दिया
  • सुशांत सिंह ने रविवार सुबह बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी

दैनिक भास्कर

Jun 16, 2020, 08:13 AM IST

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी की खबर सुनकर महेंद्र सिंह धोनी को सदमा लगा है। वे इतने दुखी हुए हैं कि पूरी तरह टूट गए हैं। यह बात एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी फिल्म के डायरेक्टर नीरज पांडे बताई है। हालांकि, धोनी ने अब तक कोई बयान नहीं दिया है। सुशांत ने इस फिल्म में धोनी का किरदार निभाया था। 30 सितंबर 2016 को रिलीज हुई यह फिल्म सुपरहिट रही थी।

34 साल के सुशांत ने रविवार सुबह बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। सोमवार को मुंबई के विले पार्ले श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।

‘खबर सुनकर माही भाई को सदमा लगा’
नीरज पांडे ने कहा, ‘‘मैं कुछ भी बोलने की हालत में नहीं हूं। मैं यही कह सकता हूं कि मैंने एक करीबी दोस्त खो दिया है। खबर सुनने के बाद मैंने माही भाई और दो दोस्त मिहिर दिवाकर और अरुण पांडे को फोन किया था। सभी बहुत दुखी हैं। खबर सुनकर माही भाई को सदमा लगा है। वे टूट गए हैं।’’

मांसपेशियों में खिंचाव के बाद भी प्रैक्टिस करता रहा सुशांत: अरुण
अरुण पांडे एमएस धोनी फिल्म के को-प्रोड्यूसर हैं। उन्होंने कहा, ‘‘वह (सुशांत) धोनी के जीवन को स्क्रीन पर सही से उतार पाएगा या नहीं, इसको लेकर वह हमेशा चिंतित रहता था। उसने हेलिकॉप्टर शॉट की काफी प्रैक्टिस की थी। एक दिन उसकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। हमें लगा आराम करेगा, लेकिन वह जुटा रहा। वह नहीं चाहता था कि उसके कारण फिल्म में देरी हो।’’

धोनी की तरह जमीन पर लेट जाता था सुशांत
पांडे ने कहा, ‘‘छोटी-छोटी चीजों में अंतर न आए, इसलिए वह माही से काफी सवाल पूछता था। दोनों बिहार से ही थे, इसलिए तालमेल भी शानदार था। मैं, माही और सुशांत दिल्ली में धोनी के एयर इंडिया वाले मकान में गए थे। माही घर में जहां बैठते थे और खाना खाते थे, किरदार में ढलने के लिए सुशांत भी उनकी तरह वैसा ही करते थे। घर में एक जगह ऐसी थी, जहां धोनी जमीन पर लेट जाते थे। सुशांत ने भी वैसा ही किया। धोनी के किरदार को निभाने के लिए वे खुद को खुशनसीब मानते थे। मैंने कभी नहीं सोचा था कि वह ऐसा कुछ करेगा, वह इतना जिंदादिल था।’’

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

MHRD minister Ramesh Pokhriyal Nishank releases NIRF list 2020, IIT Madras becomes one in country, IISc, Bangalore ranked second and IIT Delhi got third rank | देश का नंबर 1 एजुकेशनल इंस्टीट्यूट बना IIT मद्रास, IISc बेंगलुरु को दूसरा और IIT दिल्ली को मिला तीसरा स्थान

Tue Jun 16 , 2020
भारत के संस्थानों को गुणवत्‍ता के आधार पर रैंक करती हैं यह लिस्‍ट इस साल पहली बार डेंटल कॉलेजों को भी रैंकिंग में दिया गया स्थान दैनिक भास्कर Jun 12, 2020, 12:23 AM IST मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने गुरुवार को नेशनल इंस्टिट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) लिस्ट 2020 […]

You May Like