Corona Virus : India Moving Towards First Position Usa At Number One Spot – कोरोना वायरस: जल्द अमेरिका को पीछे छोड़ देगा भारत, जानें बाकी देशों का क्या है हाल

दुनिया में कोरोना (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : PTI

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर


कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹365 & To get 20% off, use code: 20OFF

ख़बर सुनें

कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में भारत की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। पिछले कुछ दिनों से देश में रोजाना 90 हजार के आसपास नए मरीज सामने आ रहे हैं। संक्रमण के मामले में भारत अभी दूसरे नंबर पर है और तेजी से पहले नंबर की तरफ बढ़ रहा है। किसी भी देश में भारत जितने मामले सामने नहीं आ रहे हैं। 

अभी अमेरिका पहले नंबर पर है और यहां कोरोना संक्रमण के कुल 6,802,097 मामले हैं।  भारत दूसरे स्थान पर है और यहां कुल 5,112,431 मामले सामने आए हैं। तीसरे नंबर पर ब्राजील है जहां 4,392,351 कोरोना मरीज मिले हैं। प्रमुख देशों की क्या स्थिति है जानिए-  

1. अमेरिका  

  • कुल मामले – 6,802,097 
  • नए मामले – 13,950 
  • कुल मौतें – 200,770 

2.भारत 

  • कुल मामले – 5,112,431 
  • नए मामले – 94,397
  • कुल मौतें – 83,208 

3.ब्राजील 

  • कुल मामले – 4,392,351 
  • नए मामले – 8052 
  • कुल मौतें – 133355 

4.रूस 

  • कुल मामले – 1,079519 
  • नए मामले 5670 
  • कुल मौतें – 18,917 

5.पेरू 

  • कुल मामले – 738,020 
  • कुल मौतें – 30,927 

6.कोलंबिया

  • कुल मामले – 728,590 
  • कुल मौतें – 23,288  

7. मेक्सिको 

  • कुल मामले – 676,478 
  • नए मामले – 4771  
  • कुल मौतें – 71,678  

8. दक्षिण अफ्रीका 

  • कुल मामले – 651,521 
  • कुल मौतें – 15,641  

9.स्पेन 

  • कुल मामले – 614,360  
  • नए मामले – 11,193 
  • कुल मौतें – 30,243  

10. अर्जेंटीना 

  • कुल मामले – 577,338  
  • कुल मौतें – 11,910  

11. चिली

  • कुल मामले – 439,287
  • नए मामले – 1304 
  • कुल मौतें – 12,058  

12. ईरान 

  • कुल मामले – 410,334
  • नए मामले – 2981
  • कुल मौतें – 23, 632  

दुनिया भर में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 29,753,978, के पार, 939,675 कोरोना मरीजों की मौत

दुनिया भर में तेजी से बढ़ रही महामारी कोरोना से अब तक 29,75,978 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 939,675 कोरोना मरीजों की जान जा चुकी है। वहीं, की शुरुआत के बाद से अब तक अमेरिका में लगभग 550,000 बच्चे इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। अमेरिकी अकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स और चिल्ड्रंस हॉस्पिटल एसोसिएशन के एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार, 27 अगस्त 10 सितंबर के बीच कुल 72 हजार 9 सौ 93 बच्चे कोविड-19 मामले में संक्रमित पाए गए हैं। इन आंकड़ों के अनुसार, दो सप्ताह में बच्चों के मामलों में 15 फीसदी बढ़ोतरी हुई। कुल मिलाकर अब तक 5 लाख 49 हजार 432 अमेरिकी बच्चे संक्रमित हो चुके हैं। कुल मिलाकर अब तक 5 लाख 49 हजार 432 अमेरिकी बच्चे संक्रमित हो चुके हैं। यहां यह बता दें कि देश में संक्रमितों के कुल मामले का 10 फीसदी भाग संक्रमित बच्चों का है। 

जर्मनी में कोरोना के 1,901 नए मामले

बर्लिन। जर्मनी में कोरोना वायरस के 1,901 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 263,663 हो गई है। रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट (आरकेआई) द्वारी बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना से मरने वालों की संख्या छह से बढ़कर 9,368 हो गई है।

पाकिस्तान में 665 नए मामले

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में बुधवार को कोरोना के 665 नए मामले सामने आए हैं। पाक के स्वास्थ्य मंत्रालय न कहा कि 665 नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या 303,089 हो गई है। चार और कोरोना मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की कुल संख्या 6,393 पहुंच गई है।

अमेरिका में सबसे अधिक अश्वेत बच्चों की मौतें 

वाशिंगटन। संयुक्त राज्य अमेरिका में 21 वर्ष से कम आयु वाले युवाओं की मौत का 78 फीसदी हिस्सा अश्वेत नागरिकों का है। सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के अध्ययन के अनुसार कुल मौतों में 21 वर्ष से कम आयु वाले 121 युवाओं की मौत हुई है। कुल मिलाकर, बच्चों और युवाओं के बीच मृत्यु दर वयस्कों की तुलना में बहुत कम है। सीडीसी ने 392,000 मामलों को लेकर ये रिसर्च की। यह कुल आंकड़े का आठ प्रतिशत था। रिसर्च में सभी मौतों का केवल 0.08 प्रतिशत 21 वर्ष से कम उम्र वाले युवाओं का आया है।

कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में भारत की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। पिछले कुछ दिनों से देश में रोजाना 90 हजार के आसपास नए मरीज सामने आ रहे हैं। संक्रमण के मामले में भारत अभी दूसरे नंबर पर है और तेजी से पहले नंबर की तरफ बढ़ रहा है। किसी भी देश में भारत जितने मामले सामने नहीं आ रहे हैं। 

अभी अमेरिका पहले नंबर पर है और यहां कोरोना संक्रमण के कुल 6,802,097 मामले हैं।  भारत दूसरे स्थान पर है और यहां कुल 5,112,431 मामले सामने आए हैं। तीसरे नंबर पर ब्राजील है जहां 4,392,351 कोरोना मरीज मिले हैं। प्रमुख देशों की क्या स्थिति है जानिए-  

1. अमेरिका  

  • कुल मामले – 6,802,097 
  • नए मामले – 13,950 
  • कुल मौतें – 200,770 

2.भारत 

  • कुल मामले – 5,112,431 
  • नए मामले – 94,397
  • कुल मौतें – 83,208 

3.ब्राजील 

  • कुल मामले – 4,392,351 
  • नए मामले – 8052 
  • कुल मौतें – 133355 

4.रूस 

  • कुल मामले – 1,079519 
  • नए मामले 5670 
  • कुल मौतें – 18,917 

5.पेरू 

  • कुल मामले – 738,020 
  • कुल मौतें – 30,927 

6.कोलंबिया

  • कुल मामले – 728,590 
  • कुल मौतें – 23,288  

7. मेक्सिको 

  • कुल मामले – 676,478 
  • नए मामले – 4771  
  • कुल मौतें – 71,678  

8. दक्षिण अफ्रीका 

  • कुल मामले – 651,521 
  • कुल मौतें – 15,641  

9.स्पेन 

  • कुल मामले – 614,360  
  • नए मामले – 11,193 
  • कुल मौतें – 30,243  

10. अर्जेंटीना 

  • कुल मामले – 577,338  
  • कुल मौतें – 11,910  

11. चिली

  • कुल मामले – 439,287
  • नए मामले – 1304 
  • कुल मौतें – 12,058  

12. ईरान 

  • कुल मामले – 410,334
  • नए मामले – 2981
  • कुल मौतें – 23, 632  

दुनिया भर में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 29,753,978, के पार, 939,675 कोरोना मरीजों की मौत

दुनिया भर में तेजी से बढ़ रही महामारी कोरोना से अब तक 29,75,978 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 939,675 कोरोना मरीजों की जान जा चुकी है। वहीं, की शुरुआत के बाद से अब तक अमेरिका में लगभग 550,000 बच्चे इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। अमेरिकी अकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स और चिल्ड्रंस हॉस्पिटल एसोसिएशन के एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार, 27 अगस्त 10 सितंबर के बीच कुल 72 हजार 9 सौ 93 बच्चे कोविड-19 मामले में संक्रमित पाए गए हैं। इन आंकड़ों के अनुसार, दो सप्ताह में बच्चों के मामलों में 15 फीसदी बढ़ोतरी हुई। कुल मिलाकर अब तक 5 लाख 49 हजार 432 अमेरिकी बच्चे संक्रमित हो चुके हैं। कुल मिलाकर अब तक 5 लाख 49 हजार 432 अमेरिकी बच्चे संक्रमित हो चुके हैं। यहां यह बता दें कि देश में संक्रमितों के कुल मामले का 10 फीसदी भाग संक्रमित बच्चों का है। 

जर्मनी में कोरोना के 1,901 नए मामले

बर्लिन। जर्मनी में कोरोना वायरस के 1,901 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 263,663 हो गई है। रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट (आरकेआई) द्वारी बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना से मरने वालों की संख्या छह से बढ़कर 9,368 हो गई है।

पाकिस्तान में 665 नए मामले

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में बुधवार को कोरोना के 665 नए मामले सामने आए हैं। पाक के स्वास्थ्य मंत्रालय न कहा कि 665 नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या 303,089 हो गई है। चार और कोरोना मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की कुल संख्या 6,393 पहुंच गई है।

अमेरिका में सबसे अधिक अश्वेत बच्चों की मौतें 

वाशिंगटन। संयुक्त राज्य अमेरिका में 21 वर्ष से कम आयु वाले युवाओं की मौत का 78 फीसदी हिस्सा अश्वेत नागरिकों का है। सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के अध्ययन के अनुसार कुल मौतों में 21 वर्ष से कम आयु वाले 121 युवाओं की मौत हुई है। कुल मिलाकर, बच्चों और युवाओं के बीच मृत्यु दर वयस्कों की तुलना में बहुत कम है। सीडीसी ने 392,000 मामलों को लेकर ये रिसर्च की। यह कुल आंकड़े का आठ प्रतिशत था। रिसर्च में सभी मौतों का केवल 0.08 प्रतिशत 21 वर्ष से कम उम्र वाले युवाओं का आया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Bihar Ministers Praised 'engineer' Nitish Kumar For Rebuilding The State - बिहार के मंत्रियों ने की राज्य के पुनर्निर्माण के लिए 'इंजीनियर' नीतीश कुमार की जमकर तारीफ

Thu Sep 17 , 2020
नीतीश कुमार (फाइल फोटो) – फोटो : Facebook पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर कहीं भी, कभी भी। *Yearly subscription for just ₹365 & To get 20% off, use code: 20OFF ख़बर सुनें ख़बर सुनें बिहार के मंत्री संजय कुमार झा और अशोक चौधरी ने पिछले 15 वर्षों […]

You May Like