Cm Nitish Kumar Inaugurated Six Buildings Constructed At A Cost Of 85.69 Crores Rupees – सीएम नीतीश कुमार ने 85.69 करोड़ रुपये की लागत से बने 6 भवनों का किया उदघाटन 

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना

Updated Thu, 17 Sep 2020 05:38 AM IST

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
– फोटो : पीटीआई


पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर


कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹365 & To get 20% off, use code: 20OFF

ख़बर सुनें

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को 85.69 करोड़ रुपये की लागत से बने 6 भवनों का उदघाटन एवं 536.53 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 23 भवनों का शिलान्यास किया। पटना के एक अणे मार्ग से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नीतीश ने 85.69 करोड़ रुपये की लागत से बने 6 भवनों का बुधवार को उदघाटन किया। इसके साथ ही 536.53 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 23 भवनों का शिलान्यास किया।

सीतामढ़ी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी का आज उद्घाटन किया गया

इसके साथ ही बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड द्वारा सरकारी अंगीभूत महाविद्यालय (डिग्री कॉलेज) अरवल के भवन का शिलान्यास भी किया गया।इस अवसर पर सरदार पटेल भवन पटना में अधिष्ठापित कलाकृतियों का लोकार्पण भी किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नीतीश ने कहा कि सीतामढ़ी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी का आज उद्घाटन किया गया है।

एम0आइ0टी0 मुजफ्फरपुर में 200 की क्षमता वाले बालक एवं बालिका छात्रावास का निर्माण होगा

उन्होंने कहा कि आज के शिलान्यास कार्य के बाद पटना समाहरणालय का निर्माण, समस्तीपुर एवं भोजपुर में अभियंत्रण महाविद्यालय का निर्माण, मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के अंतर्गत विभिन्न जिलों खगड़िया, पूर्णिया, सारण, गया, शिवहर, भागलपुर एवं बांका में एक-एक खेल भवन सह व्यायामशाला भवन का निर्माण, एम0आइ0टी0 मुजफ्फरपुर में 200 की क्षमता वाले बालक एवं बालिका छात्रावास का निर्माण हो सकेगा।

पटना समाहरणालय के भवन का निर्माण का काम शुरु हो गया

उन्होंने कहा कि पटना समाहरणालय के भवन का निर्माण का काम शुरु हो गया है। पुरातत्व विभाग के निदेशक की जांच रिपोर्ट से इसके संबंध में जानकारी मिली कि यूरोप के नीदरलैंड की डच ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा यह बिल्डिंग बनायी गयी थी, जहां अफीम और शोरा का भंडारण किया जाता था। वहीं पर पता चला कि बापू पर आधारित रिचर्ड एटनबरो की फिल्म ‘गांधी’ की शूटिंग भी यहां हुई थी।

विभाग द्वारा वर्ष 2006-07 से वर्ष 2019-20 के बीच 13 हजार 142 करोड़ रुपये का व्यय किया

मुख्यमंत्री ने कहा कि समाहरणालय का प्रशासनिक भवन 186 करोड रुपये की लागत से बनाया जा रहा है। इसमें जिलाधिकारी के कार्यालय सहित 39 प्रकार के कार्यालय होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले वर्ष 2004-05 में भवन निर्माण विभाग का बजट 22 करोड़ 53 लाख रूपये का था, जो वर्ष 2020-21 में बढ़कर 4,543 करोड़ रुपये हो गया है। विभाग द्वारा वर्ष 2006-07 से वर्ष 2019-20 के बीच 13 हजार 142 करोड़ रुपये का व्यय किया गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Kristen Bell Asks Us Not To Get Judgy After She Caught Her Daughters Drinking Non-Alcoholic Beer During School Call

Thu Sep 17 , 2020
If there’s a lesson to be learned from all this, it’s that if you have children who are fond of O’Doul’s, maybe keep those off limits during the school portion of the day and have them grab some juice instead. Still, at least both Kristen Bell and Dax Shepard have […]