Pappu Yadav Targets Bjp, Says People Will Respond To Conspiracies With Scissors – पप्पू यादव का भाजपा पर निशाना, कहा- साजिशों का जबाव जनता कैंची से देगी  

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना

Updated Thu, 17 Sep 2020 07:22 AM IST

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर


कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹365 & To get 20% off, use code: 20OFF

ख़बर सुनें

बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी जोरों पर है। बयानबाजी का दौर तेज हो गया है। जन अधिकार पार्टी (लो) अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने भाजपा को निशाने पर लिया है। चुनाव आयोग से पार्टी को नया चुनाव चिन्ह कैंची मिलने पर कहा कि भाजपा के साजिशों का जबाव जनता कैंची से देगी। 

उन्होंने राजद प्रमुख लालू प्रसाद से बिहार को बचाने के लिए आगे आने की अपील की। पप्पू यादव ने कहा कि नए चुनाव चिन्ह कैंची से हर हाथ को काम मिलेगा और भ्रष्टाचारियों व अपराधियों का खात्मा भी होगा। 

बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में पप्पू यादव ने कहा कि इस बार लालू प्रसाद से चुनाव में लोगों को बड़ी उम्मीदें हैं। उनकी तरफ पूरा बिहार देख रहा है। बिहार को बचाने के लिए जन अधिकार पार्टी बिना शर्त समर्थन देने को तैयार है। 

साथ ही उन्होंने कांग्रेस से अपील की कि लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान से बात करके महागठबंधन के कुनबे को विस्तार दिया जाए। उन्होंने चुनाव आयोग से प्रधानमंत्री द्वारा की जा रही घोषणाओं पर अविलंब रोक लगाने की भी मांग की।  

 

बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी जोरों पर है। बयानबाजी का दौर तेज हो गया है। जन अधिकार पार्टी (लो) अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने भाजपा को निशाने पर लिया है। चुनाव आयोग से पार्टी को नया चुनाव चिन्ह कैंची मिलने पर कहा कि भाजपा के साजिशों का जबाव जनता कैंची से देगी। 

उन्होंने राजद प्रमुख लालू प्रसाद से बिहार को बचाने के लिए आगे आने की अपील की। पप्पू यादव ने कहा कि नए चुनाव चिन्ह कैंची से हर हाथ को काम मिलेगा और भ्रष्टाचारियों व अपराधियों का खात्मा भी होगा। 

बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में पप्पू यादव ने कहा कि इस बार लालू प्रसाद से चुनाव में लोगों को बड़ी उम्मीदें हैं। उनकी तरफ पूरा बिहार देख रहा है। बिहार को बचाने के लिए जन अधिकार पार्टी बिना शर्त समर्थन देने को तैयार है। 

साथ ही उन्होंने कांग्रेस से अपील की कि लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान से बात करके महागठबंधन के कुनबे को विस्तार दिया जाए। उन्होंने चुनाव आयोग से प्रधानमंत्री द्वारा की जा रही घोषणाओं पर अविलंब रोक लगाने की भी मांग की।  
 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

BREAKING: Ajay Devgn’s superhero film with YRF gets Rs.180 crore budget – EXPLOSIVE Details : Bollywood News

Thu Sep 17 , 2020
Yash Raj Films means a production house in business and their slate of releases yet again proves why Aditya Chopra is the most powerful producer of Hindi films and why YRF is the biggest production house in the history of Bollywood. The production house has films lined up with Salman […]