भोरे5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

गुरुवार को भी भोरे कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आया है। सब्जी बेचने वाली एक महिला की रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है। इसके साथ ही भोरे प्रखंड में कोरोना मरीजों की संख्या 45 हो गई है। इससे पूर्व भी भोरे में दो सब्जी विक्रेताओं की रिपोर्ट पॉज़िटिव आ चुकी है।वहीं एक बार फिर सब्जी बेचने वाले की रिपोर्ट पॉज़िटिव आने से प्रखंड क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। महिला प्रखंड के हुस्सेपुर टोला लक्ष्मीपुर गांव की है, जो हुस्सेपुर में सब्जी बेचने का काम करती है।
अब प्रशासन महिला के संपर्क में आए लोगों की तलाश कर रही है। बता दें कि गुरुवार को 48 लोगों का सैंपल लिया गया था, जिसमें एक की रिपोर्ट पॉज़िटिव अाई है। स्वास्थ्य प्रबंधक कामरान अहसन ने बताया कि महिला में कोरोना के लक्षण हैं, उसे हथुआ अस्पताल में भेजा जा रहा है।
0