Virat kohli IPL Career Record | RCB Captain Virat Kohli Centuries and Highest Scores IN IPL | विराट कोहली IPL Record Stats as Captain in Twenty20 Matches | सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट ने RCB को 49 मैच जिताए, उनकी कप्तानी में टीम एक बार फाइनल खेली, लेकिन खिताब नहीं जीत सकी

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Ipl 2020
  • Virat Kohli IPL Career Record | RCB Captain Virat Kohli Centuries And Highest Scores IN IPL | विराट कोहली IPL Record Stats As Captain In Twenty20 Matches

2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के प्रैक्टिस सेशन के दौरान कप्तान विराट कोहली साथी खिलाड़ियों के साथ फुटबॉल खेलते हुए। इस सीजन में आरसीबी का पहला मैच 21 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद से होगा।

  • पिछले सीजन में विराट की कप्तानी में आरसीबी आठवें नंबर पर रही थी, तब उन्होंने 14 मैच में 464 रन बनाए थे
  • विराट कोहली ने 2016 में एक सीजन में सबसे ज्यादा 973 रन और 4 शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया था

विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा 5412 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, लेकिन उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) आज तक खिताब नहीं जीत पाई है। आरसीबी आईपीएल के 12 सीजन में से तीन बार ( 2009, 2011 और 2016) फाइनल खेल चुकी है। इस बार कोहली के पास इस रिकॉर्ड को सुधारने का मौका है, लेकिन चुनौती बड़ी है। पिछले सीजन में विराट की कप्तानी में आरसीबी आठवें नंबर पर रही थी। तब उन्होंने 14 मैच में 464 रन बनाए थे। इसमें एक शतक भी शामिल है।

4 साल पहले फाइनल खेली थी आरसीबी

कोहली 2013 से आरसीबी के फुलटाइम कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में टीम 7 सीजन खेल चुकी है। कप्तानी करते हुए उन्होंने टीम को 110 में से 49 मैच जिताए, लेकिन खिताब नहीं दिला सके। 2016 को छोड़ दें, तो आरसीबी किसी भी मौके पर फाइनल में नहीं पहुंची। 4 साल पहले उसे फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 रन से हराया था। उस सीजन में कोहली ने 16 मैच में 152 की स्ट्राइक रेट से 973 रन बनाए थे।

कोहली की कप्तानी में 2018 में टीम छठे स्थान पर रही थी। तब उन्होंने 14 मैच में 530 रन बनाए थे। 2017 में कोहली ने 10 मैच में 308 रन बनाए और टीम आठवें स्थान पर लुढ़क गई। 2015 में उन्होंने एक बार फिर 500 से ज्यादा रन बनाए। लेकिन टीम के हाथ फिर नाकामी आई और आरसीबी क्वालिफायर ही खेली। 2014 में विराट ने 359 रन बनाए, तो टीम सातवें स्थान पर रही। 2013 में कोहली के 16 मैच में 634 रन के बावजूद टीम 5वें स्थान पर रही।

धोनी आईपीएल के सबसे कामयाब कप्तान

आईपीएल में कप्तानी के मामले में कोहली महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा, डेविड वॉर्नर, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक से पीछे हैं। धोनी आईपीएल के सबसे कामयाब कप्तान हैं। उन्होंने बतौर कप्तान लीग में सबसे ज्यादा 174 मैच खेले हैं। वे इकलौते खिलाड़ी हैं, जिसका 30 या उससे ज्यादा मैच में बतौर कप्तान जीत का औसत 60 फीसदी से ज्यादा है। 50 से ज्यादा मैच में कप्तानी करने वाले खिलाड़ियों में भी कोहली का विनिंग परसेंटेज सबसे कम है। कोहली ने 44.5 फीसदी मैच जीते हैं।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ICSI CSEET results 2020 live updates| The result of the company secretary executive entrance test (CSEET) was released, the examination was held on August 29 and 31, check the results on the official website icsi.edu | कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट जारी, 29- 31 अगस्त को हुई थी परीक्षा, ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu पर देखें नतीजे

Thu Sep 17 , 2020
Hindi News Career ICSI CSEET Results 2020 Live Updates| The Result Of The Company Secretary Executive Entrance Test (CSEET) Was Released, The Examination Was Held On August 29 And 31, Check The Results On The Official Website Icsi.edu 14 मिनट पहले कॉपी लिंक इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) […]

You May Like