IPL Delhi Capitals; IPL UAE 2020 All-Time Records – Shreyas Iyer DC Team Highest Run Score | Indian Premier League Records & Stats Of Delhi Capitals | शुरुआती दो सेमीफाइनल खेलने वाली दिल्ली कैपिटल्स एक बार भी फाइनल नहीं खेली, कोच रिकी पोंटिंग को इस बार खिताब जीतने की उम्मीद

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Ipl 2020
  • IPL Delhi Capitals; IPL UAE 2020 All Time Records Shreyas Iyer DC Team Highest Run Score | Indian Premier League Records & Stats Of Delhi Capitals

15 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • दिल्ली के लिए पिछले सीजन में शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 521 रन बनाए थे
  • पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स 7 साल बाद प्लेऑफ खेली, लेकिन हार गई

दिल्ली आईपीएल के 12 सीजन में एक बार भी फाइनल नहीं खेली। लीग के पहले दो सीजन में 2008 और 2009 में यह टीम सेमीफाइनल तक पहुंचीं थी। लेकिन इससे आगे नहीं बढ़ पाई। पिछले सीजन में दिल्ली 7 साल बाद प्लेऑफ खेली। लेकिन यहां उसे हार का मुंह देखना पड़ा। हालांकि, तीसरे नंबर पर रहकर टीम ने इस सीजन के लिए उम्मीदें जगाईं हैं। टीम के कोच रिकी पोंटिंग को इस बार खिताब जीतने की उम्मीद है।

दिल्ली कैपिटल्स लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम है। दिल्ली ने 177 मैच में से 77 जीते और 98 हारे हैं। जबकि दो मुकाबले बेनतीजा रहे। टीम अब तक 44 फीसदी मैच ही जीती है।

धवन ने सबसे ज्यादा 64 चौके लगाए
टीम के कप्तान श्रेयस ने 62 मैच में 1681 रन बनाए हैं। श्रेयस ने पिछले सीजन में 463 रन बनाए थे और टीम क्वालिफायर खेली थी। उस सीजन में शिखर धवन टीम के टॉप स्कोरर रहे थे। उन्होंने 521 रन बनाए थे। वहीं, चौके लगाने के मामले में भी वे पहले स्थान पर रहे। उन्होंने 16 मैच में सबसे ज्यादा 64 चौके लगाए थे।
रबाडा का पिछले सीजन में स्ट्राइक रेट सबसे बेहतर
वहीं, टीम के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा पिछले सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर थे। उन्होंने 25 विकेट हासिल किए थे। पहले पायदान पर चेन्नई के इमरान ताहिर थे। उन्होंने 17 मैच में 26 विकेट लिए थे। दीपक चाहर ने 22, श्रेयस गोपाल ने 20 और जसप्रीत बुमराह ने 19 विकेट लिए। लेकिन टॉप-5 गेंदबाजों में रबाडा का स्ट्राइक रेट सबसे बेहतर 14.72 था।

दिल्ली कैपिटल्स टीम:
श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत, इशांत शर्मा, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, हर्षल पटेल, आवेश खान, कैगिसो रबाडा, कीमो पॉल, संदीप लामिछाने, रविचंद्रन अश्विन, अजिंक्य रहाणे, जैसन रॉय, क्रिस वोक्स, शिमरॉन हेटमेयर, एलेक्स कैरी, मार्कस स्टोइनिस, मोहित शर्मा, तरुण देशपांडे और ललित यादव।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

After the Supreme Court's decision, the final year exams are being conducted in open book method in most of the universities, know what is the open book examination | सुप्रीम कोर्ट के फैसले बाद देश की ज्यादातर यूनिवर्सिटीज में ओपन बुक मेथड से हो रही फाइनल ईयर परीक्षाएं, जानें क्या हैं ओपन बुक एग्जामिनेशन पैटर्न

Thu Sep 17 , 2020
Hindi News Career After The Supreme Court’s Decision, The Final Year Exams Are Being Conducted In Open Book Method In Most Of The Universities, Know What Is The Open Book Examination एक घंटा पहले कॉपी लिंक कॉलेज- यूनिवर्सिटीज की फाइनल ईयर परीक्षाओं के लिए यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) की गाइडलाइन्स […]

You May Like