Imran govt to soon make occupied Gilgit-Baltistan Pak’s 5th province | इमरान सरकार जल्द गिलगित-बाल्टिस्तान को 5वें राज्य का दर्जा देगी, मंत्री ने कहा- नवंबर में यहां चुनाव होंगे

इस्लामाबाद3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

प्रधानमंत्री इमरान खान जल्द ही गिलगित-बाल्टिस्तान का दौरा कर सकते हैं और इस संबंध में आधिकारिक ऐलान कर सकते हैं। -फाइल फोटो

  • गिलगित-बाल्टिस्तान को सीनेट और नेशनल असेंबली में भी रिप्रेजेंटशन दिया जाएगा
  • राज्य का दर्जा मिलने के बाद भी लोगों को टैक्स में मिलने वाली छूट और सब्सिडी जारी रहेगी

जम्मू-कश्मीर, लद्दाख को नक्शे में अपना हिस्सा बताने के बाद पाकिस्तान भारत को उकसाने के लिए एक और पैंतरा अपना रहा है। इमरान सरकार गैरकानूनी तरीके से गिलगित-बाल्टिस्तान को पाकिस्तान का पांचवां राज्य बनाने जा रही है।

पाकिस्तानी न्यूज पेपर एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने कश्मीर और गिलगित-बाल्टिस्तान मामलों के मंत्री अली अमीन के हवाले से यह बात कही है। अमीन ने ट्रिब्यून को बताया कि सरकार ने गिलगित-बाल्टिस्तान को सभी संवैधानिक अधिकारों के साथ पूर्णकालिक राज्य का दर्जा देने का फैसला किया है। इसके साथ ही सीनेट और नेशनल असेंबली में भी इसे रिप्रेजेंटशन दिया जाएगा।

इमरान गिलगित-बाल्टिस्तान का दौरा करेंगे
अली अमीन ने बताया कि प्रधानमंत्री इमरान खान जल्द ही इस इलाके का दौरा करेंगे और इस संबंध में आधिकारिक ऐलान भी इसी दौरे पर किया जाएगा। अमीन ने कहा कि हमारी सरकार ने गिलगित-बाल्टिस्तान के लोगों से किए गए वादों को पूरा करने का फैसला किया है। पूर्णकालिक राज्य का दर्जा मिलने के साथ ही इस इलाके के लोगों को टैक्स में मिलने वाली छूट और सब्सिडी आगे भी जारी रहेगी।

उन्होंने बताया कि गिलगित-बाल्टिस्तान में इसी साल नवंबर में चुनाव होंगे और जल्द ही पार्टी कैंडिडेट्स को टिकट बांटेगी। इमरान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी इन चुनाव में किसी भी स्थानीय पार्टी के साथ गठबंधन कर सकती है। लेकिन, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा।

एक्टिविस्ट चुनाव के विरोध में हैं
कुछ एक्टिविस्ट ने इस इलाके में चुनाव का विरोध किया है। उनका कहना है कि इमरान अपने मन की सरकार चाहते हैं और इसीलिए चुनाव करवा रहे हैं। उनका कहना है कि मौजूदा परिस्थितियों में आजाद और निष्पक्ष चुनाव होना मुश्किल हैं, क्योंकि यहां एंटी टेररिज्म एक्ट लगा हुआ है, जिसका इस्तेमाल विरोध करने वाले लोगों की आवाज दबाने में किया जाता है।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Litti Chokhe spoils BJP's taste in Bihar's safest seat, opens front against MLA | लिट्टी चोखे ने बिगाड़ा बिहार की सबसे सुरक्षित सीट पर भाजपा का स्वाद, कार्यकर्ताओं ने अपने विधायक के खिलाफ खोल दिया मोर्चा

Fri Sep 18 , 2020
पटना5 घंटे पहले कॉपी लिंक विधायक अरुण कुमार सिन्हा के विरोधियों द्वारा आयोजित लिट्टी चोखा भोज में शामिल भाजपा कार्यकर्ता। कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं और नेताओं ने अपनी ही पार्टी के वर्तमान विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया पार्टी नेताओं ने भ्रष्टाचार से लेकर जनसमस्याओं की अनदेखी तक का […]