सुल्तानगंजएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
- पंचायत में एक दर्जन किसानों के खाते में आया बीमा, शेष किसान अब भी बीमा राशि से वंचित
- किसानों ने दो माह पहले एसडीएम से बीमा राशि दिलाने की मांग की थी
रतनहारी पंचायत के किसानों ने मिलकर करीब दो माह पहले एसडीएम को वर्ष 2018-19 की बीमा राशि दिलाने की मांग की थी। जिसके बाद तत्कालीन एसडीएम संघमित्रा बोध ने कृषि उपसंचालक को किसानों के ज्ञापन के साथ एक पत्र लिखा था जिस पर जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे, लेकिन कृषि उपसंचालक एनपी सुमन ने दो माह बाद भी अभी तक एसडीएम के पत्र को ही नहीं देखा है, जिसके चलते न तो बीमा राशि के संबंध में किसानों को सही जानकारी मिल पा रही है न ही अभी तक बीमा राशि मिली है।
अफसरों की लापरवाही का खामियाजा किसानों को भुगतने पर मजबूर होना पड़ रहा है। यही वजह है कि किसानों ने अब आंदोलन की राह को पकड़ लिया है। किसान नरेश शुक्ला ने बताया कि उन्होंने अफसरों से लेकर सीएम तक ज्ञापन दिया लेकिन स्थानीय अफसर और बीमा कंपनी के अधिकारी मिलकर किसानों को गुमराह कर रहे हैं। यही नहीं कृषि उपसंचालक भी वरिष्ठ अफसरों के पत्र को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। किसान वीरेंद्र सिंह ने बताया कि पंचायत में एक दर्जन किसानों को बीमा राशि मिली है लेकिन शेष किसान अभी भी वंचित बने हुए हैं। कृषि विभाग और बीमा कंपनी के अफसर बीमा राशि न मिलने का सही कारण नहीं बता रहे हैं।
यदि जल्द ही उनकी समस्या पर ध्यान नहीं दिया तो किसानों के साथ मिलकर आंदोलन की राह पर चलेंगे। किसानों का कहना है कि अफसरों की गलती का खामियाजा हमें भुगतना पड़ रहा है। पोर्टल पर गलत जानकारी चढ़ने के कारण किसानों का बीमा नहीं मिला है, अफसरों की लापरवाही के कारण किसानों में भी असमंजस बनी हुई है। किसानों ने मांग की है कि इस पूरे मामले में जो भी दोषी है उन पर कार्यवाही होनी चाहिए। ताकि आगे से किसानों के मामले में कोई लापरवाही न बरते। इस संबंध में कृषि उपसंचालक एनपी सुमन से जब इस संबंध में बात की तो उन्होंने कहा कि मामला क्या है उसकी जानकारी लेकर जांच करवाते हैं।
0