- हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं
- बस में तीन दर्जन से ज्यादा यात्री सवार थे
दैनिक भास्कर
Jun 25, 2020, 07:25 PM IST
छपरा. पटना से सीवान जा रही यात्री बस में भीषण आग लग गई। बस में बैठे तीन दर्जन से ज्यादा यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। घटना छपरा जिले के सीतलपुर थाना क्षेत्र की है। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह करीब दस बजे यात्री बस पटना से खुली। छपरा में चलती बस में इंजन में स्पार्क होने से आग लग गई। आग लगते ही ड्राइवर ने बस रोक दिया और सभी यात्रियों को जल्दी उतरने को कहा। वक्त रहते सभी यात्री बस से उतर गए। ड्राइवर ने बताया कि इंजन में आग लगी और धीरे-धीरे पूरे बस में फैल गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।