BJP candidates were decided after discussion of contenders for each seat; announcement may be made today; Former MP Digvijay Singh’s daughter Shreyasi joins party | एक-एक सीट पर दावेदारों की चर्चा के बाद भाजपा के उम्मीदवार तय किए गए, आज हो सकती है घोषणा; पूर्व सांसद दिग्विजय सिंह की बेटी श्रेयसी पार्टी में शामिल

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Patna
  • BJP Candidates Were Decided After Discussion Of Contenders For Each Seat; Announcement May Be Made Today; Former MP Digvijay Singh’s Daughter Shreyasi Joins Party

पटना7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

लोजपा के बाहर होने के बाद बनी नयी परिस्थिति में भाजपा केन्द्रीय चुनाव समिति ने बिहार के अपने उम्मीदवारों पर मुहर लगा दी। जदयू के साथ हुए समझौते के बाद भाजपा ने अपने एक-एक सीट पर विस्तार से विमर्श किया। लगभग एक दर्जन सीटों पर मामला उलझने के बाद उसपर भी समिति ने विचार किया। भाजपा सूत्रों ने कहा कि जदयू और भाजपा के बीच 122:121 सीटों को लेकर सहमति बनी थी।

हालांकि लोजपा के बाहर जाने और हम के साथ आने के बाद इसमें कुछ संशोधन भी संभावित है। पहले चर्चा यह थी कि हम को जदयू कोटे की सीटों से ही हिस्सेदारी दी जाएगी। रविवार को भाजपा चुनाव समिति की बैठक देर रात शुरु हुई। इसमें बिहार विधानसभा चुनाव समेत पूरे देश में होने वाले चुनाव पर चर्चा की गयी।

बैठक में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, केन्द्रीय मंत्री नित्यानंद राय, संगठन महामंत्री नागेन्द्रजी शामिल हुए। सीटों के साथ-साथ समिति ने उम्मीदवारों के नाम भी तय कर दिये। संभावना है कि उम्मीदवारों के नाम सोमवार को घोषित हो जाएंगे।

इधर, पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह की बेटी और अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित नेशनल शूटर श्रेयसी सिंह रविवार को भाजपा में शामिल हो गईं। पार्टी नेता भूपेंद्र यादव की मौजूदगी में श्रेयसी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण करने के बाद श्रेयसी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की।

जदयू : गंभीर अपराध में नामजद हुए विधायकों का कट सकता है टिकट

जदयू के बड़े नेताओं का रविवार भी बैठकों में गुजरा। जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार की मौजूदगी वाली बैठकों में उम्मीदवारी के साथ-साथ लोजपा के अलग लड़ने के फैसले के मद्देनजर रणनीति पर भी चर्चा चली। सोमवार को पार्टी उम्मीदवारों का ऐलान करेगी। ऐसेे विधायक नेतृत्व को सफाई देने पहुंचे, जिन पर मुकदमे हैं। आयोग के निर्देश से पार्टी ने गंभीर सरोकार जताया है। ऐसे कुछ विधायकों से प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने बात की। सफाई देने पहुंचे विधायकों में ददन पहलवान, अमरेंद्र पांडेय खास रहे। हालांकि विधायकों को पूरा भरोसा है कि टिकट नहीं कटेगा। इस बीच अभय कुशवाहा (राजपुर) समेत कई विधायकों को सिंबल दिया गया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Brie Larson: What To Watch On Streaming If You Like The Captain Marvel Star

Mon Oct 5 , 2020
Digging For Fire (Amazon Prime/Tubi/Hoopla/Vudu/Kanopy/Plex) Over the course of a weekend, a husband (Jake Johnson) and a wife (Rosemarie DeWitt) find themselves on separate adventures when they discover a bone and a gun. Why It’s A Great Option For Brie Larson Fans: Throughout the years, writer/director Joe Swanberg has gotten […]

You May Like