- Hindi News
- Local
- Bihar
- Muzaffarpur Usurped Incentive By Showing 8 Times Delivery Of Old Woman In 13 Months; Transfer Money To Private Institution Account, Now Investigation Begins
मुजफ्फरपुर/अशोकनगर43 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बिहार के मुजफ्फरपुर में बुजुर्ग महिलाओं को गर्भवती बताकर सरकारी पैसे हड़पे गए। फोटो 65 साल की शांति देवी की है, जिनके नाम पर भी पैसे ऐंठे गए हैं।
- बिहार के मुजफ्फरपुर में गर्भवती महिलाओं को मिलने वाली राशि ऐंठन के लिए फर्जीवाड़ा
- मध्यप्रदेश के अशोक नगर में युवाओं को पेंशन दिलाने से पहले उनसे पैसे वसूले गए
बिहार और मध्यप्रदेश में फर्जीवाड़े के अजब-गजब मामले सामने आए हैं। बिहार के मुजफ्फरपुर में गर्भवती महिलाओं को मिलने वाले सरकारी पैसे हड़पने के लिए आधा दर्जन बुजुर्ग महिलाओं की 8-8 बार डिलीवरी बता दी गई। उन महिलाओं के नाम पर मिली प्रोत्साहन राशि को हड़प कर लिया गया।
इसी तरह का एक मामला मध्य प्रदेश से भी सामने आया है। मध्य प्रदेश के अशोक नगर में बुजुर्गों को मिलने वाली पेंशन के लिए 40 साल के करीब 50 युवकों को बुजुर्ग बता दिया गया और इस फर्जीवाड़े के लिए युवकों से बकायदा पैसे भी लिए गए।
बिहार: खाते में हर महीने आए 1400 रुपए, अगले दिन ही निकाल लिए गए
मुजफ्फरपुर जिले के मुशहरी के सरकारी अस्पताल (सीएचसी) जननी बाल सुरक्षा योजना के नाम पर फर्जीवाड़ा किया गया है। सरकारी पैसे के लिए यहां आधा दर्जन महिलाओं की 13 महीने के अंदर 8 बार डिलीवरी दर्शाई गई है। छोटी कोठिया गांव की शांति देवी जिनकी उम्र 65 साल है, उन्हें 2019 में 13 महीने के अंदर 8 बार गर्भवती दिखाया गया है।
शांति देवी को हर महीने सरकार की तरफ से 1400 रुपए भेजे गए हैं। उनके खाते में आने के अगले दिन ही ये पैसे निकाल लिए गए हैं। इसी तरह गांव की लीली देवी, सोनी देवी और सोनिया देवी के नाम पर भी इसी तरह का फर्जीवाड़ा किया गया है। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने 2 दिन में जांच रिपोर्ट मांगी है। मामले के खुलासे के बाद सीएसपी संचालक फरार हो गया है।
मध्यप्रदेश: फर्जीवाड़ा करने के लिए वोटर आईडी में बढ़ा दी उम्र

वोटर आईडी में युवाओं की उम्र बढ़ा दी गई है, लेकिन बीएलओ को इसकी जानकारी ही नहीं है।
मध्यप्रदेश के अशोक नगर जिले के ईसागढ़ में बुजुर्गों को मिलने वाली पेंशन के लिए 40 साल के 50 युवकों को 60 साल से ज्यादा का बता दिया गया है। फर्जीवाड़ा करने के लिए इन सभी के वोटर आईडी में उम्र को बढ़ाया गया है। गांव के पप्पू यादव ने सहायक सचिव कृष्णपाल पर फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है।
जिम्मेदार कह रहे जांच करने की बात
जनपद पंचायत सीईओ ने पत्र भेजा है, जिसकी जांच सर्कल के नायब तहसीलदार को सौंपी है। सभी को नोटिस जारी कर बयान लिए जा रहे हैं। जांच पूरी होने पर प्रतिवेदन बनाकर रिटर्निंग ऑफिसर को भेजेंगे।
गजेन्द्र लोधी, तहसीलदार ईसागढ़
बिना फार्म भरे उम्र कैसे बढ़ी यह सवाल
बिना फार्म भरे इतने अधिक मतदाताओं की उम्र कैसे बढ़ गई, ये सवाल है। नोटिस मिला था जवाब भी हमने यही दिया। मतदाता सूची में अगर कोई परिवर्तन कराना होता है तो हम फार्म भरकर चुनाव कार्यालय में देते हैं।
प्रदीप जैन, बीएलओ
0