Patna made a big jump in the competition of Smart City, came from 47th to 28th position in 15 days | पटना ने स्मार्ट सिटी की प्रतियाेगिता में लगाई बड़ी छलांग, 15 दिन में 47वें से 28वें स्थान पर आया

पटना3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • तीन बार रैंकिंग जारी, अनलाॅक के बाद काम में तेजी आने से आया सुधार

पटना ने स्मार्ट सिटी की स्पर्धा में बड़ी छलांग लगाई है। पिछले दिनों पटना स्मार्ट सिटी बोर्ड की बैठक होने और बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में योजनाओं पर मुहर लगने का फायदा रैंकिंग में सुधार के रूप में सामने आया है। कोरोना काल के दौरान लॉकडाउन के कारण स्मार्ट सिटी परियोजनाओं पर भी रोक लग गई थी। अब उन योजनाओं को शुरू किया गया है। साथ ही, पटना स्मार्ट सिटी ने अपनी पहली परियोजना के उद्घाटन का भी निर्णय ले लिया है। राष्ट्रीय स्तर पर 100 स्मार्ट सिटी शहरों की सूची में पिछले 15 दिनों में पटना ने 19 स्थानों की छलांग लगाई है। 3 सितंबर की रैंकिंग में पटना को देश के 100 शहरों में 47वां स्थान मिला था।

पटना का स्कोर तब 43.67 था। 11 सितंबर की रैंकिंग में पटना को 35वां स्थान मिला। स्कोर बढ़कर 50.45 हाे गया। 18 सितंबर की रैंकिंग में पटना 28वें स्थान पर पहुंच गया और स्कोर 53.59 हाे गया। स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एमडी और नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने रैंकिंग में सुधार पर खुशी जाहिर की है। साथ ही, इसमें अभी और सुधार की गुंजाइश बताई है।
गांधी मैदान में लगे मेगा स्क्रीन का उद‌्घाटन आज

रैंकिंग में सुधार के बीच पटना स्मार्ट सिटी की पहली परियोजना गांधी मैदान में लगाए गए मेगा स्क्रीन प्रोजेक्ट का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को उद‌्घाटन करेंगे। साथ ही, इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर भवन का भी शिलान्यास करेंगे। सार्वजनिक जगह पर 75 लंबी और 42 फीट चौड़ी मेगास्क्रीन पर फिल्म देखने का अवसर सबसे पहले पटनावासियों को मिलेगा। इस पर प्रसारित फिल्म को कम से कम 5000 हजार लोग एक साथ खुले मैदान में देख सकेंगे।

इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर होगा चार मंजिला

गांधी मैदान के पास एसएसपी कार्यालय परिसर में इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के लिए भवन का निर्माण किया जा रहा है। वहां से पुलिस कर्मचारी व अधिकारी विभिन्न शहरी उपयोगिताओं का प्रबंधन व निगरानी करेंगे। इस चार मंजिला इमारत के टॉप फ्लोर पर स्मार्ट सिटी का दफ्तर भी शिफ्ट किया जाएगा। करीब 13.16 करोड़ रुपए की लागत से 12 माह के भीतर भवन निर्माण का लक्ष्य निर्धारित है।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Valiant Entertainment Head Dan Mintz Talks Bloodshot, R-Rated Comic Movies And The Future Of Valiant Comic Films

Sat Sep 19 , 2020
Valiant stepped into the comic book movie realm this year with the latest Vin Diesel-led action flick. Source link

You May Like