Corona infected patient commits suicide in Patna AIIMS, by jumping from third floor bathroom | पटना एम्स में कोरोना संक्रमित मरीज ने की खुदकुशी, तीसरी मंजिल के बाथरूम से कूदकर दी जान

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Corona Infected Patient Commits Suicide In Patna AIIMS, By Jumping From Third Floor Bathroom

पटना11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पटना एम्स में कोरोना पीड़ित की मौत का यह दूसरा मामला सामने आया है।

  • मरीज पटना के बिहटा का रहने वाला था और कुछ दिनों पहले एम्स में भर्ती कराया गया था
  • 22 जून को भी पटना एम्स में एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी

पटना एम्स में इलाजरत एक कोरोना मरीज ने शुक्रवार देर शाम खुदकुशी कर ली। एम्स के तीसरी मंजिल पर बाथरूम के बाद गैलरी से कूदकर जान दे दी। मृतक की पहचान बिहटा के महमदपुर गांव निवासी राजेश कुमार के बेटे रोहित कुमार (21) के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही फुलवारी शरीफ थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजन को घटना की जानकारी दे दी गई है।

युवक देर शाम आइसोलेशन वॉर्ड से बाथरूम में गया था। यहां बाथरूम से निकलकर उसने नीचे छलांग लगा दी। युवक के गिरते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने आनन-फानन में उसे तुरंत भर्ती कराया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और इसके बाद उसे एम्स में भर्ती कराया गया था। अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि युवक ने किन कारणों से खुदकुशी की है।

इससे पहले 22 जून को भी पटना एम्स में खुदकुशी का मामला सामने आया था जब एक कोरोना मरीज ने पंखे से लटककर जान दे दी थी। युवक खगौल का रहने वाला था और 15 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। युवक की मौत के चंद घंटे बाद उसकी दूसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

How Avatar Shifting Dates (Again) Is Actually Good News For One Marvel Movie

Fri Jul 24 , 2020
A much needed silver lining. Source link

You May Like