Bihar Meteorological Center Released Heavy Rains Alert In Ten Districts Also lightning And Thunderstroke – Bihar Rain Alert: दस जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹249 + Free Coupon worth ₹200

ख़बर सुनें

बिहार में कोरोना के साथ-साथ मानसून भी लगातार सक्रिय बना हुआ है। इन दोनों के बीच राज्य की जनता त्राहिमाम कर रही है और सरकार चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है। वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र ने अलर्ट जारी किया है कि राज्य के दस जिलों में भारी बारिश होगी और वज्रपात की स्थिति बन रही है। 

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, मानसून की अक्षीय रेखा के पटना और वाराणसी से गुजरने और पूर्वी उत्तर प्रदेश से मध्यप्रदेश तक एक ट्रफ रेखा बनने की वजह से राज्य के दस जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की स्थिति बनी है। 

साथ ही राज्य के अनेक भागों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। जिन जिलों में अगले 24 घंटों में भारी बारिश की स्थिति का पूर्वानुमान है उनमें उत्तर बिहार के सारण, सीवान, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, खगड़िया, समस्तीपुर, सुपौल अररिया और किशनगंज शामिल हैं। गुरुवार को शिवहर, सीतामढी, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली समेत कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई थी।

राज्य में सबसे ज्यादा बारिश कटिहार में 100 मिमी, बालतारा में 80 मिमी, ठाकुरगंज, बेलसंड और बीहपुर में 60 मिमी बारिश दर्ज की गई। पूर्णिया में भी 29.5 मिमी बारिश हुई। पटना में दोपहर बाद बादल छाए रहे लेकिन बारिश नहीं हुई। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अभी मानसून की सक्रियता बिहार में बने रहने के आसार हैं।

बिहार में कोरोना के साथ-साथ मानसून भी लगातार सक्रिय बना हुआ है। इन दोनों के बीच राज्य की जनता त्राहिमाम कर रही है और सरकार चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है। वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र ने अलर्ट जारी किया है कि राज्य के दस जिलों में भारी बारिश होगी और वज्रपात की स्थिति बन रही है। 

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, मानसून की अक्षीय रेखा के पटना और वाराणसी से गुजरने और पूर्वी उत्तर प्रदेश से मध्यप्रदेश तक एक ट्रफ रेखा बनने की वजह से राज्य के दस जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की स्थिति बनी है। 

साथ ही राज्य के अनेक भागों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। जिन जिलों में अगले 24 घंटों में भारी बारिश की स्थिति का पूर्वानुमान है उनमें उत्तर बिहार के सारण, सीवान, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, खगड़िया, समस्तीपुर, सुपौल अररिया और किशनगंज शामिल हैं। गुरुवार को शिवहर, सीतामढी, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली समेत कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई थी।

राज्य में सबसे ज्यादा बारिश कटिहार में 100 मिमी, बालतारा में 80 मिमी, ठाकुरगंज, बेलसंड और बीहपुर में 60 मिमी बारिश दर्ज की गई। पूर्णिया में भी 29.5 मिमी बारिश हुई। पटना में दोपहर बाद बादल छाए रहे लेकिन बारिश नहीं हुई। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अभी मानसून की सक्रियता बिहार में बने रहने के आसार हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Fan-Made Marvel Illuminati Poster Brings John Krasinski And James McAvoy To The MCU

Fri Jul 31 , 2020
The only original Illuminati member who’s currently established in the MCU is Benedict Cumberbatch’s Doctor Strange. Yes, Anson Mount did play Black Bolt in the short-lived Inhumans TV series, but considering how poorly that show was received, not to mention the tricky connectivity ties of MCU-related shows to the movies […]

You May Like