Left-handed batsman David Willey tweeted and informed that David Willey was part of the T20 Blast League in England. | बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड विली ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी, डेविड विली इंग्लैंड में टी20 ब्लास्ट लीग का हिस्सा थे

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Left handed Batsman David Willey Tweeted And Informed That David Willey Was Part Of The T20 Blast League In England.

नई दिल्ली3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

डेविड विली ने आखिरी बार पिछले महीने आयरलैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में हिस्सा लिया था (फाइल फोटो)

  • 30 वर्षीय ऑलराउंडर की वाइफ भी कोरोना पॉजिटिव
  • कहा कोरोना से ज्यादा दुख इस बात का है कि मैं तीन अन्य खिलाड़ियों के संपर्क में आ गया
  • डेविड विली समेत मैथ्यू फिशर, टॉम कोहलर और जोश पोयसडेन लीग के आगे के मैच नहीं खेल पाएंगे

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर डेविड विली को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। डेविड विली की वाइफ भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। गुरुवार को खुद डेविड विली ने इस बात की जानकारी ट्विटर के जरिए दी कि वे और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। डेविड विली मौजूदा समय में इंग्लैंड में खेली जा रही टी20 लीग टी20 ब्लास्ट में खेल रहे थे।

डेविड विली ने क्या कहा

बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड विली ने ट्वीट करते हुए लिखा है, “सभी तरह के संदेशों के लिए धन्यवाद। मेरी पत्नी और मुझे कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है। बचे हुए मैचों को मिस करने पर दुख हो रहा है। इससे भी अधिक दुखी करने वाली स्थिति यह है कि मैं 3 अन्य खिलाड़ियों के संपर्क में आ गया (इससे पहले कि हमारे लक्षण थे) था, इसका अर्थ है कि वे जोखिम में हैं और उपलब्ध भी नहीं हैं।”

अबतक का प्रदर्शन शानदार रहा

30 वर्षीय डेविड विली आखिरी बार पिछले महीने आयरलैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में इंग्लैंड की टीम के लिए खेले थे। उन्होंने अपने करियर में अब तक 49 वनडे और 28 टी20 इंटरनेशनल मैच इंग्लैंड के लिए खेले हैं। वहीं, घरेलू क्रिकेट में उनका करियर लंबा रहा है और वे अब तक 71 फर्स्ट क्लास मैच और 132 लिस्ट ए मैच अलग-अलग टीमों के लिए खेल चुके हैं। विली ने वनडे क्रिकेट में 60 और टी20 क्रिकेट में 34 विकेट चटकाए हैं।

इससे पहले यॉर्कशायर क्रिकेट क्लब ने घोषणा की कि डेविड विली, टॉम कोहलर-कैडमोर, जोश पोयसडेन और मैथ्यू फिशर अपने शेष विटालिटी ब्लास्ट ग्रुप मौचों को मिस करेंगे। काउंटी क्लब ने ट्वीट करते हुए लिखा था, “YCCC पुष्टि कर सकता है कि एक कोरोना वायरस टेस्ट के पॉजिटिव प्राप्त होने के बाद मैथ्यू फिशर, टॉम कोहलर-कैडमोर, जोश पोयसडेन और डेविड विली शेष विटालिटी ब्लास्ट ग्रुप मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।”

0



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

NATA 2020| Council of Architecture released result of NATA 2020 second test, exam was held on 12 September | काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर ने जारी किया NATA 2020 के सेकंड टेस्ट का रिजल्ट, 12 सितंबर को आयोजित हुई थी परीक्षा

Sat Sep 19 , 2020
Hindi News Career NATA 2020| Council Of Architecture Released Result Of NATA 2020 Second Test, Exam Was Held On 12 September एक घंटा पहले कॉपी लिंक काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर (CoA) ने नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (NATA) के सेकंड टेस्ट का रिजल्ट जारी कर दिया गया हैं। 12 सितंबर को […]

You May Like