Lanka Premier League LPL 2020 Schedule before IPL 13 News Updates Liam Plunkett Tim Southee Mohammad Hafeez Latest Updates | टीमों को मिले कोलंबो सुपर किंग्स, जाफना सनराइजर्स जैसे नाम, यूजर्स बोले- नया नाम नहीं रख सकते थे, ये आईपीएल की बी टीमें लग रही हैं

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Lanka Premier League LPL 2020 Schedule Before IPL 13 News Updates Liam Plunkett Tim Southee Mohammad Hafeez Latest Updates

27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कोरोना के बीच लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) बगैर दर्शकों के खेली जाएगी। सभी मुकाबले 4 ही स्टेडियम में कराए जाएंगे। -फाइल फोटो

  • एलपीएल में 28 अगस्त से 5 टीमों के बीच 23 मैच खेले जाएंगे, फाइनल 20 सितंबर को होगा
  • इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक खेली जाएगी

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) ने कोरोनावायरस के बीच लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) को कराने की मंजूरी दे दी है। लीग में 28 अगस्त से 5 टीमों के बीच 23 मैच खेले जाएंगे। फाइनल 20 सितंबर को होगा। इससे एक दिन पहले यानी 19 सितंबर से यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) शुरू हो जाएगा। ऐसे में दोनों लीग की बीच ज्यादा टकराव नहीं होगा।

लेकिन, शुरुआत से पहले ही लीग ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई है, क्योंकि टीमों के नाम आईपीएल जैसे रखे गए हैं। मसलन कोलंबो सुपर किंग्स, जाफना सनराइजर्स। सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि नए नाम नहीं रख सकते थे, ये आईपीएल की बी टीमें लग रही हैं।

इससे पहले श्रीलंकाई बोर्ड ने बताया कि लीग में 5 टीमें कोलंबो सुपर किंग्स, गाले लायंस, कैंडी रॉयल्स, जाफना सनराइजर्स और दांबुला कैपिटल्स के बीच मुकाबले होंगे। सभी मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा, दांबुला के रंगगीरी, कैंडी के पल्लेकल और हंबनटोटा के सूर्या वेदा महिंदा राजपक्षे स्टेडियम में होंगे। लेकिन, चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात लॉयंस, राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के तर्ज पर नाम रखने के बाद क्रिकेट प्रशंसक एलपीएल को ट्रोल कर रहे हैं।

93 इंटरनेशनल खिलाड़ी एलपीएल में खेलेंगे

एलपीएल की लिस्ट में इंग्लैंड की 2019 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट और न्यूजीलैंड के टीम साउदी समेत 93 इंटरनेशनल क्रिकेटर्स के नाम हैं। पाकिस्तानी ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज औ वेस्टइंडीज के ओपनर ड्वेन स्मिथ भी लीग में खेलेंगे।

प्लेइंग इलेवन में 4 ही विदेशी खिलाड़ी खेल सकेंगे
हर एक फ्रेंचाइजी को अपनी टीम में 6 विदेशी खिलाड़ी ही रखने की मंजूरी दी गई है। आईपीएल की तर्ज पर एलपीएल में भी टीमें प्लेइंग इलेवन में सिर्फ 4 ही विदेशी खिलाड़ी खिला सकेंगी। लीग में 93 खिलाड़ियों के अलावा 8 कोच भी खेलने के लिए तैयार हो चुके हैं।

खिलाड़ियों के लिए 8 से 45 लाख रुपए तक की कैप प्राइज
श्रीलंका के लेजेंड क्रिकेटर्स के लिए 45 लाख की कैप प्राइज रखी गई है। टॉप के प्लेयर्स के लिए यह राशि 30 से 38 लाख रुपए तक रहेगी। जूनियर प्लेयर्स के लिए कैप प्राइज 8 से 30 लाख रुपए तक है। वहीं, विदेशी खिलाड़ियों को उनके स्टेटस के हिसाब से 8 से 45 लाख रुपए तक मिल सकते हैं।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Online education| Tell children stories at bedtime, this will increase their ability to listen carefully | ऑनलाइन क्लास से ऊब गए हैं बच्चे तो सोते वक्त कहानियां सुनाएं, इससे उनकी ध्यान से सुनने की क्षमता बढ़ेगी

Sun Aug 9 , 2020
Hindi News Career Online Education| Tell Children Stories At Bedtime, This Will Increase Their Ability To Listen Carefully एक घंटा पहले कॉपी लिंक ऑनलाइन क्लास से बच्चे ऊबे, वे अब ऑडियो बंद कर शरारतें करने लगते हैं क्लासरूम अब मोबाइल स्क्रीन पर सिमट गए हैं, जिससे अब बच्चे ऊबे चुके […]

You May Like