RJD wiped out in Bihar assembly like Lok Sabha elections: Shahnawaz Hussain, Patna News in Hindi

1 of 1

RJD wiped out in Bihar assembly like Lok Sabha elections: Shahnawaz Hussain - Patna News in Hindi




पटना। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शहनवाज हुसैन ने शनिवार को यहां दावा करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव की तरह ही राजद का आगामी विधानसभा चुनाव में सफाया हो जाएगा। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राजग बड़ी जीत साबित करेगी। पटना स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए हुसैन ने 15 वषरें में बिहार के विकास का आंकड़ावार विवरण देते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने नामुमकिन को मुमकिन किया है।

नीतीश कुमार को देश का सबसे अनुभव वाला मुख्यमंत्री बताते हुए कहा, “नीतीश कुमार के नेतृत्व में राजग एकजुट होकर चुनाव लड़ेगा और लोकसभा चुनाव की तरह तकरीबन 100 प्रतिशत सीटें हम जीतेंगे। राजद लोकसभा में खाता भी नहीं खोल पाए, हम इस बार भी अपने विरोधियों को जीरो पर आउट करेंगे।”

उन्होंने कहा कि जिसे बिहार का विकास नहीं दिखता उसे जानना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले हुए लोकसभा चुनाव में राजद का खाता नहीं खुल पाया था और अब बड़ी-बड़ी बातें कर रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार को प्यार करने वाले प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल के दिनों में बिहार को कई तोहफे दिए हैं। बिहार के लोग नीतीश कुमार को फिर मुख्यमंत्री बनाएंगे।

हुसैन ने कहा कि भाजपा विकास के मुद्दे पर ही चुनाव मैदान में जाएगी और केंद्र और राज्य सरकार के विकास कार्यो को लोगों को बताएगी। उन्होंने राजग में किसी तरह के मनमुटाव से इनकार करते हुए कहा कि राजग में दिल मिले हुए हैं, सभी सीटों पर राजग चुनाव लड़ेगी।

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Web Title-RJD wiped out in Bihar assembly like Lok Sabha elections: Shahnawaz Hussain



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

One Thing Death On The Nile's Armie Hammer Was Bummed To Find Out After Signing On

Sat Sep 19 , 2020
That’s right. Although the movie is centered on a plot taking place in Egypt, Death on the Nile does not actually take place there in real life. Armie Hammer talked about how he was given a “false bill of goods” by the filmmakers, thinking he’d be traveling over to Egypt […]

You May Like