Bihar Election 2020 Live Updates Tejashwi Yadav Attacks Nitish Kumar Chirag Paswan Bjp Jdu Mahagathbandhan – Live: चिराग बोले- पीएम कर सकते हैं मेरी आलोचना, तेजस्वी का तंज- नीतीश का पहला और आखिरी प्यार सीएम कुर्सी

बिहार में पहले चरण के लिए 28 अक्तूबर को मतदान होगा। ऐसे में सभी पार्टियों ने जोर-शोर से अपना प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। प्रचार की शुरुआत के साथ ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। शनिवार को महागठबंधन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और संकल्प पत्र जारी किया। राजद के नेता तेजस्वी ने रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि उनके लिए मुख्यमंत्री की कुर्सी ही पहला और आखिरी सत्य है। तेजस्वी ने कहा कि नीतीश को युवाओं, महिलाओं, वंचितों, किसानों, मजदूरों और छात्रों से कोई मतलब नहीं है। वहीं दूसरी तरफ एनडीए से अलग हुई लोजपा भाजपा के लिए नरमी दिखा रही है तो वहीं जदयू पर निशाना साधने से नहीं चूक रही है। चिराग नीतीश का तो विरोध कर रहे हैं लेकिन भाजपा उम्मीदवार के लिए वोट अपील करने से उन्हें कोई परहेज नहीं है। यहां पढ़ें इससे जुड़े अपडेट्स-


पीएम के नाम से भाजपा और सहयोगियों को मिलेगा फायदा

बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘बिहार में हम जहां भी जाते हैं और प्रधानमंत्री मोदी का नाम लेते हैं तो लोगों में काफी उत्साह देखा जाता है। देश और यहां के लोगों को प्रधानमंत्री मोदी पर भरोसा है। इस भरोसे से न केवल हमें बल्कि हमारे सहयोगियों को भी फायदा होगा।’

 

प्रधानमंत्री कर सकते हैं मेरी आलोचना

चिराग पासवान ने कहा, ‘मेरा मानना है कि बिहार के मुख्यमंत्री ने नीतियों को लागू करना बंद कर दिया और संतृप्त हो गए। उन्होंने युवा नेताओं को खारिज कर दिया, उन्हें अनुभवहीन कहा लेकिन खुद उन्होंने खुद जेपी आंदोलन के दौरान एक युवा कार्यकर्ता के तौर पर राजनीति शुरू की थी। हम भी बिहार के लिए जागरूक हैं और अच्छा सोच सकते हैं। राज्य ने उन्हें पहले ही 15 साल दे दिए हैं। मुझे मोदी जी का सम्मान क्यों नहीं करना चाहिए। मेरे पिता के आईसीयू में भर्ती होने पर केवल उन्होंने मेरा साथ दिया था। मुख्यमंत्री लोजपा और भाजपा के बीच दूरी को चित्रित करने के लिए उत्सुक हैं। मैं यह कहकर इस डर को दूर करना चाहूंगा कि मैं भाजपा नेताओं, यहां तक की प्रधानमंत्री द्वारा मेरी आलोचना करने का स्वागत करुंगा।’

 

तेजस्वी ने पूछा- बेरोजगारी कैसे खत्म करेंगे नीतीश कुमार

तेजस्वी यादव ने कहा, ‘नीतीश कुमार का पहला और आखिरी प्यार केवल अपनी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर टिके रहना है। वह बेरोजगारी कैसे खत्म करेंगे? वह पलायन, गरीबी, भुखमरी पर क्यों नहीं बोलते? युवाओं को पता है कि अगर एनडीए की हार नहीं हुई, तो बेरोजगार लोगों के लिए ऐसी बेकार सरकार कुछ नहीं करेगी।’

 

बंटो और राज करो की नीति में माहिर हैं नीतीश कुमार

लोजपा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा, ‘आदरणीय नीतीश कुमार जी ने प्रचार का पूरा जोर मेरे और प्रधानमंत्री जी के बीच दूरी दिखने में लगा रखा है। बंटो और राज करो की नीति में माहिर मुख्यमंत्री जी हर रोज मेरे और भाजपा के बीच दूरी बनाने का प्रयास कर रहे हैं। मेरे और प्रधानमंत्रीजी के रिश्ते कैसे हैं मुझे यह प्रदर्शन करने की जरूरत नहीं है। पापा जब अस्पताल में थे तब से लेकर उनकी अंतिम यात्रा तक उन्होंने मेरे लिए जो कुछ किया उसे मैं कभी नहीं भूल सकता। मैं नहीं चाहता की मेरी वजह से प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी किसी धर्मसंकट में पड़े। वे अपना गठबंधनधर्म निभाएं। आदरणीय मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को संतुष्ट करने के लिए मेरे खिलाफ भी कुछ कहना पड़े तो निस्संकोच कहें।’

 

नीतीश-भाजपा ने बिहार की दो पीढ़ियों को किया बर्बाद

तेजस्वी यादव ने भाजपा और नीतीश कुमार पर करोड़ों युवाओं के जीवन को अंधकारमय करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘सत्ता के लालच में नीतीश-भाजपा ने बिहार की दो पीढ़ियों को बर्बाद कर दिया है। मुख्यमंत्री की गलत नीतियों और निर्णयों की वजह से आज बिहार बेरोजगारी का मुख्य केंद्र बन चुका है। करोड़ों युवाओं का जीवन अंधकारमय है। इस महत्वपूर्ण और ज्वलंत मुद्दे पर मुख्यमंत्री कभी क्यों नहीं बोलते?’

नीतीश के लिए कुर्सी है पहला और आखिरी सच

राजद नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को ट्वीट कर कहा, ‘आदरणीय नीतीश कुमार जी थक चुके हैं। येन केन प्रकारेण कुर्सी से चिपक कर उम्र बिताने के सिवाय उनके जीवन का अब कोई ध्येय नहीं है। उन्हें युवाओं, किसानों, मजदूरों, छात्रों, महिलाओं और गरीबों की कोई चिंता नहीं है। वो कुर्सी को ही प्रथम और अंतिम सत्य मान चुके है।’

 

चिराग ने भाजपा उम्मीदवार के लिए मांगे वोट

लोजपा अध्यक्ष और जमुई से सांसद चिराग पासवान ने भाजपा उम्मीदवार श्रेयसी सिंह के लिए वोट मांगे। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘जमुई विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी छोटी बहन श्रेयसी सिंह को ढेर सारी शुभकामनाएं। लोजपा के सभी कार्यकर्ताओं से अपील है की श्रेयसी की मदद करें। भाजपा प्रत्याशी और लोजपा प्रत्याशी ही मिल कर युवा बिहार नया बिहार बनाएंगे। जदयू को दिया गया एक भी वोट शिक्षकों को लाठी खाने पर मजबूर करेगा।’

 

कौन हैं श्रेयसी सिंह

श्रेयसी सिंह अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रहे दिवंगत दिग्विजय सिंह की बेटी और राष्ट्रीय स्तर की शूटर (निशानेबाज) रह चुकी हैं। उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था। वे हाल ही में भाजपा में शामिल हुई हैं और पार्टी ने उन्हें जमुई विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है। सिंह के माता-पिता दोनों सांसद रह चुके हैं लेकिन बतौर राजनेता ये उनका पहला चुनाव है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Is Kevin Costner in Zack Snyder’s Justice League? Here’s What He Tells Us

Sun Oct 18 , 2020
If there’s any one attribute the world should respect from an actor whose even considered a role in a comic book property, it has to be secrecy. Though rather than just brushing off the question, Kevin Costner used his easy charm and good nature to deflect the matter into a […]

You May Like