पीएम के नाम से भाजपा और सहयोगियों को मिलेगा फायदा
बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘बिहार में हम जहां भी जाते हैं और प्रधानमंत्री मोदी का नाम लेते हैं तो लोगों में काफी उत्साह देखा जाता है। देश और यहां के लोगों को प्रधानमंत्री मोदी पर भरोसा है। इस भरोसे से न केवल हमें बल्कि हमारे सहयोगियों को भी फायदा होगा।’
A lot of enthusiasm is seen among people, wherever we go in Bihar and take PM Modi’s name. The country and its people have placed their trust in PM Modi. This trust will benefit not only us but also our allies: Devendra Fadnavis, BJP in-charge for the #BiharElections pic.twitter.com/u21IWysHoW
— ANI (@ANI) October 18, 2020
प्रधानमंत्री कर सकते हैं मेरी आलोचना
चिराग पासवान ने कहा, ‘मेरा मानना है कि बिहार के मुख्यमंत्री ने नीतियों को लागू करना बंद कर दिया और संतृप्त हो गए। उन्होंने युवा नेताओं को खारिज कर दिया, उन्हें अनुभवहीन कहा लेकिन खुद उन्होंने खुद जेपी आंदोलन के दौरान एक युवा कार्यकर्ता के तौर पर राजनीति शुरू की थी। हम भी बिहार के लिए जागरूक हैं और अच्छा सोच सकते हैं। राज्य ने उन्हें पहले ही 15 साल दे दिए हैं। मुझे मोदी जी का सम्मान क्यों नहीं करना चाहिए। मेरे पिता के आईसीयू में भर्ती होने पर केवल उन्होंने मेरा साथ दिया था। मुख्यमंत्री लोजपा और भाजपा के बीच दूरी को चित्रित करने के लिए उत्सुक हैं। मैं यह कहकर इस डर को दूर करना चाहूंगा कि मैं भाजपा नेताओं, यहां तक की प्रधानमंत्री द्वारा मेरी आलोचना करने का स्वागत करुंगा।’
Why should I not respect Modi ji. Only he called me for support when my father was admitted to ICU. The CM is anxious to portray a distance & wedge between LJP & BJP. I’d like to allay this fear by saying that I welcome criticism from BJP leaders, even from PM: Chirag Paswan, LJP https://t.co/WYwTik2pBB
— ANI (@ANI) October 18, 2020
तेजस्वी ने पूछा- बेरोजगारी कैसे खत्म करेंगे नीतीश कुमार
तेजस्वी यादव ने कहा, ‘नीतीश कुमार का पहला और आखिरी प्यार केवल अपनी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर टिके रहना है। वह बेरोजगारी कैसे खत्म करेंगे? वह पलायन, गरीबी, भुखमरी पर क्यों नहीं बोलते? युवाओं को पता है कि अगर एनडीए की हार नहीं हुई, तो बेरोजगार लोगों के लिए ऐसी बेकार सरकार कुछ नहीं करेगी।’
Nitish Kumar’s first & last love is to only stick to his CM chair. How will he eliminate unemployment? Why does he not speak on migration, poverty, starvation? Youth knows that if NDA isn’t defeated, such a useless govt won’t do anything for the unemployed: Tejashwi Yadav, RJD pic.twitter.com/sOLn7n5R6M
— ANI (@ANI) October 18, 2020
बंटो और राज करो की नीति में माहिर हैं नीतीश कुमार
लोजपा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा, ‘आदरणीय नीतीश कुमार जी ने प्रचार का पूरा जोर मेरे और प्रधानमंत्री जी के बीच दूरी दिखने में लगा रखा है। बंटो और राज करो की नीति में माहिर मुख्यमंत्री जी हर रोज मेरे और भाजपा के बीच दूरी बनाने का प्रयास कर रहे हैं। मेरे और प्रधानमंत्रीजी के रिश्ते कैसे हैं मुझे यह प्रदर्शन करने की जरूरत नहीं है। पापा जब अस्पताल में थे तब से लेकर उनकी अंतिम यात्रा तक उन्होंने मेरे लिए जो कुछ किया उसे मैं कभी नहीं भूल सकता। मैं नहीं चाहता की मेरी वजह से प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी किसी धर्मसंकट में पड़े। वे अपना गठबंधनधर्म निभाएं। आदरणीय मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को संतुष्ट करने के लिए मेरे खिलाफ भी कुछ कहना पड़े तो निस्संकोच कहें।’
मैं नहीं चाहता की मेरी वजह से प्रधानमंत्री @narendramodi जी किसी धर्मसंकट में पड़े। वे अपना गठबंधनधर्म निभाए।आदरणीय मौजूदा मुख्यमंत्री @NitishKumar जी को संतुष्ट करने के लिए मेरे ख़िलाफ़ भी कुछ कहना पड़े तो निस्संकोच कहे।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 18, 2020
नीतीश-भाजपा ने बिहार की दो पीढ़ियों को किया बर्बाद
तेजस्वी यादव ने भाजपा और नीतीश कुमार पर करोड़ों युवाओं के जीवन को अंधकारमय करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘सत्ता के लालच में नीतीश-भाजपा ने बिहार की दो पीढ़ियों को बर्बाद कर दिया है। मुख्यमंत्री की गलत नीतियों और निर्णयों की वजह से आज बिहार बेरोजगारी का मुख्य केंद्र बन चुका है। करोड़ों युवाओं का जीवन अंधकारमय है। इस महत्वपूर्ण और ज्वलंत मुद्दे पर मुख्यमंत्री कभी क्यों नहीं बोलते?’
नीतीश के लिए कुर्सी है पहला और आखिरी सच
राजद नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को ट्वीट कर कहा, ‘आदरणीय नीतीश कुमार जी थक चुके हैं। येन केन प्रकारेण कुर्सी से चिपक कर उम्र बिताने के सिवाय उनके जीवन का अब कोई ध्येय नहीं है। उन्हें युवाओं, किसानों, मजदूरों, छात्रों, महिलाओं और गरीबों की कोई चिंता नहीं है। वो कुर्सी को ही प्रथम और अंतिम सत्य मान चुके है।’
आदरणीय नीतीश कुमार जी थक चुके है। येन केन प्रकारेण कुर्सी से चिपक कर उम्र बिताने के सिवाय उनके जीवन का अब कोई ध्येय नहीं है।
उन्हें युवाओं, किसानों, मज़दूरों, छात्रों, महिलाओं और ग़रीबों की कोई चिंता नहीं है। वो कुर्सी को ही प्रथम और अंतिम सत्य मान चुके है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 18, 2020
चिराग ने भाजपा उम्मीदवार के लिए मांगे वोट
लोजपा अध्यक्ष और जमुई से सांसद चिराग पासवान ने भाजपा उम्मीदवार श्रेयसी सिंह के लिए वोट मांगे। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘जमुई विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी छोटी बहन श्रेयसी सिंह को ढेर सारी शुभकामनाएं। लोजपा के सभी कार्यकर्ताओं से अपील है की श्रेयसी की मदद करें। भाजपा प्रत्याशी और लोजपा प्रत्याशी ही मिल कर युवा बिहार नया बिहार बनाएंगे। जदयू को दिया गया एक भी वोट शिक्षकों को लाठी खाने पर मजबूर करेगा।’
जमुई विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी छोटी बहन श्रेयशी सिंह को ढेर सारी शुभकामनाए।लोजपा के सभी कार्यकर्ताओं से अपील है की श्रेयशी की मदत करें।भाजपा प्रत्याशी और लोजपा प्रत्याशी ही मिल कर युवा बिहार नया बिहार बनाएँगे।जे॰डी॰यू॰ को दिया गया एक भी वोट शिक्षकों लाठी खाने पर मजबूर करेगा।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 17, 2020
कौन हैं श्रेयसी सिंह
श्रेयसी सिंह अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रहे दिवंगत दिग्विजय सिंह की बेटी और राष्ट्रीय स्तर की शूटर (निशानेबाज) रह चुकी हैं। उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था। वे हाल ही में भाजपा में शामिल हुई हैं और पार्टी ने उन्हें जमुई विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है। सिंह के माता-पिता दोनों सांसद रह चुके हैं लेकिन बतौर राजनेता ये उनका पहला चुनाव है।