शाहजहांपुर। रोजा थाना क्षेत्र के गांव नौगमा में कर्ज में डूबे एक युवक ने अवैध असलहे से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
थाना प्रभारी ने शनिवार को यह बताया कि कनौगमा निवासी जयसुख (30) ने शुक्रवार की देर रात को कमरे के अंदर अवैध असलहे से खुद को गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन कमरे में पहुंचे। जहां युवक का लहूलुहान शव पड़ा हुआ था और वहीं पास में अवैध असलहा भी पड़ा था। घटना से परिजनों व ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके साथ ही पुलिस ने अवैध असलहे को भो कब्जे में ले लिया।
परिजनों ने बताया कि जयसुख ने कोरोना संक्रमण से पहले डीसीएम खरीदा था। कुछ दिन काम अच्छा चला इसी बीच पूर्णबंदी लग गया। जयसुख पर करीब पांच लाख का कर्ज था, जिसे चुकाने के लिए वो परेशान था। इससे वह अवसाद में आ गया, जिसके चलते उसने आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं युवक कि मौत से उसके परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल है।
यह खबर भी पढ़े: IPL 2020: रवींद्र जडेजा के पास इतिहास रचने का है सुनहरा मौका, बस बनाने होंगे इतने रन
यह खबर भी पढ़े: IPL 2020/ उद्घाटन मैच से पहले रोहित शर्मा का बड़ा बयान, चेन्नई को लेकर कह डाली ऐसी बात