शौच के लिए जंगल में गए युवक की निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस

धार। जिले के बदनावर थाना अंतर्गत बदनावर से चार किमी दूर ग्राम चामुंडा खेडी में शुक्रवार सुबह शौच के लिए जंगल में गए एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। युवक का शव क्षत विक्षत हालत में बरामद हुआ है। उसका सिर और धड़ अलग-अलग पड़े हुए थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।

जानकारी के अनुसार ग्राम चामुंडा खेड़ी निवासी युवक गोवर्धन (26) पुत्र हरिराम मुनिया सुबह शौच के लिए जंगल गया था। इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी निर्मम हत्या कर दी गई। हत्यारे ने तलवार से ऐसा वार किया की गोरधन की गर्दन धड से ही अलग हो गई। घटना की जानकारी ग्रामीणों को लगी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। 

थाना प्रभारी सीबी सिंह, एसआई केएस मंडलोई पूरी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। साथ ही फॉरेंसिक अधिकारी पिंकी मेहर डे भी पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चिकित्सालय भेजा है और वही पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है। थाना प्रभारी सीबी सिंह ने बताया कि हत्या की वारदात किसने एवं क्यों हुई, यह विवेचना के बाद ही सामने आ सकेगा। 

यह खबर भी पढ़े: Gandhi Jayanti 2020: जानिए कौन है गांधी जी की लाठी पकड़कर आगे-आगे चलता हुआ ये बच्चा, बड़ा होकर बनाया अपना नाम

यह खबर भी पढ़े: IPL 2020: मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को 48 रनों से दी शिकस्त, अंकतालिका में टॉप पर पहुंची MI



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

IGNOU released June Term end Exam (TEE) 2020 result, candidates can check the score card of exam started from 17 September through ignou.ac.in | इग्नू ने जारी किया जून टर्म एंड एग्जाम 2020 का रिजल्ट, 17 सितंबर से शुरू हुई थी परीक्षा, ignou.ac.in के जरिए देख सकते हैं स्कोर कार्ड

Fri Oct 2 , 2020
Hindi News Career IGNOU Released June Term End Exam (TEE) 2020 Result, Candidates Can Check The Score Card Of Exam Started From 17 September Through Ignou.ac.in 23 मिनट पहले कॉपी लिंक इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जून टर्म एंड एग्जाम 2020 का रिजल्ट जारी कर दिया है। यूनिवर्सिटी […]