Bihar Police Arrested Smugglers Who Are Dealing With Rare Species Of Lizard Tokay Gecko – बिहार: दुर्लभ प्रजाति की छिपकली समेत दो तस्कर गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़ रुपये

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना

Updated Sat, 19 Sep 2020 11:46 AM IST

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर


कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!

ख़बर सुनें

पटना में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि राजेंद्र नगर स्थित रॉयल ऑर्बिट होटल से गुरुवार को दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। दाेनों के पास से दुर्लभ प्रजाति की छिपकली टोके गिको मिली है। यह पश्चिमी बंगाल से लाई गई थी। दोनों तस्कर इस छिपकली को बेचने में लगे थे। होटल में मोटी रकम में बेचने की डील होने वाली थी। इसी बीच इसकी जानकारी वन मंडल अधिकारी (डीएफओ) को हुई। उन्होंने छापेमारी कर दोनों तस्करों को पकड़ लिया।

 

25 लाख में तय हो चुका था छिपकली का सौदा
पुलिस ने बताया कि ‘पूछताछ में पता चला है कि तस्करी करने वाले 25 लाख में दुर्लभ प्रजाति की छिपकली का सौदा कर चुके थे। होटल के बंद कमरे में यह सौदा पक्का हो गया था। बस पैसों के आने का इंतजार था। इसी दौरान पटना वन प्रमंडल की ओर से गठित छापेमारी दल व सशस्त्र पुलिस बल की ओर से छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान तस्करों के पास दुर्लभ प्रजाति के अनुसूची चार के टोके गिको की बरामदगी हुई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस छिपकली की कीमत करीब एक करोड़ बताई जा रही है। मौके से दो तस्करों को पकड़ा गया जबकि साथ आए दो तस्कर फरार हो गए। 

कटिहार के हैं दोनों तस्कर

वन प्रमंडल की पदाधिकारी रुचि सिंह ने बताया कि गिरफ्तार दोनों वन तस्कर कटिहार के निवासी हैं। छापेमारी में वन क्षेत्रों के पदाधिकारी, वन पाल, वन रक्षी के साथ ही पत्रकार नगर थाने के आरक्षी अवर निरीक्षक अविनाश कुमार व अन्य सशस्त्र पुलिस बल शामिल हुए। बरामद दुर्लभ प्रजाति की छिपकली को जब्त कर लिया गया है और गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

पटना में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि राजेंद्र नगर स्थित रॉयल ऑर्बिट होटल से गुरुवार को दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। दाेनों के पास से दुर्लभ प्रजाति की छिपकली टोके गिको मिली है। यह पश्चिमी बंगाल से लाई गई थी। दोनों तस्कर इस छिपकली को बेचने में लगे थे। होटल में मोटी रकम में बेचने की डील होने वाली थी। इसी बीच इसकी जानकारी वन मंडल अधिकारी (डीएफओ) को हुई। उन्होंने छापेमारी कर दोनों तस्करों को पकड़ लिया।

 

25 लाख में तय हो चुका था छिपकली का सौदा

पुलिस ने बताया कि ‘पूछताछ में पता चला है कि तस्करी करने वाले 25 लाख में दुर्लभ प्रजाति की छिपकली का सौदा कर चुके थे। होटल के बंद कमरे में यह सौदा पक्का हो गया था। बस पैसों के आने का इंतजार था। इसी दौरान पटना वन प्रमंडल की ओर से गठित छापेमारी दल व सशस्त्र पुलिस बल की ओर से छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान तस्करों के पास दुर्लभ प्रजाति के अनुसूची चार के टोके गिको की बरामदगी हुई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस छिपकली की कीमत करीब एक करोड़ बताई जा रही है। मौके से दो तस्करों को पकड़ा गया जबकि साथ आए दो तस्कर फरार हो गए। 

कटिहार के हैं दोनों तस्कर
वन प्रमंडल की पदाधिकारी रुचि सिंह ने बताया कि गिरफ्तार दोनों वन तस्कर कटिहार के निवासी हैं। छापेमारी में वन क्षेत्रों के पदाधिकारी, वन पाल, वन रक्षी के साथ ही पत्रकार नगर थाने के आरक्षी अवर निरीक्षक अविनाश कुमार व अन्य सशस्त्र पुलिस बल शामिल हुए। बरामद दुर्लभ प्रजाति की छिपकली को जब्त कर लिया गया है और गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Sherlock Holmes 3: 7 Quick Things To Know About The Robert Downey Jr. Movie

Sat Sep 19 , 2020
It seems like it has been forever since we last saw Robert Downey Jr. take on the role of the world’s most decorated fictional detective in Guy Ritchie’s Sherlock Holmes: A Game Of Shadows. Since the 2011 followup to the 2009 box office smash hit Sherlock Holmes, there have been […]

You May Like