बांसवाड़ा। सज्जनगढ़ पुलिस ने एक अंतर राज्य गिरोह का पर्दाफाश कर 15 से अधिक चोरी और नकबजनी वारदातों का खुलासा किया है। आरोपितों ने पिछले दो साल में बांसवाड़ा शहर के अलावा कुशलगढ़ सज्जनगढ़ तथा गुजरात के राजकोट और जालोद जिले में यह वारदातें अंजाम देने की बात कबूल की है। पुलिस ने पूछताछ के दौरान और भी कई वारदातों के खुलने की संभावना जताई है।
जिला पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशानुसार विभिन्न थाना क्षेत्रों में आर्थिक अपराध के मामलों विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसी कड़ी में सज्जनगढ़ थाना अधिकारी धनपत सिंह के नेतृत्व में गठित एक विशेष टीम ने सजायाफ्ता लोगों पर नजर रखी पड़ताल के दौरान वडली पाड़ा गांव के कमलेश डामोर, रमण, वीर सिंह, सुभाष और भावेश डामोर को हिरासत में लिया और पूछताछ की। बदमाशों ने बांसवाड़ा जिले के अलावा गुजरात के कुछ इलाकों में भी चोरी और नकबजनी वारदातें करने का अपराध स्वीकार कर लिया।
थानाधिकारी धनपत सिंह ने बताया कि गैंग के लोग वारदात से पहले मकान या दुकान को चिन्हित करते और उसके बाद 2 से 3 दिन तक रेकी के बाद वारदात को अंजाम देते। आरोपितों से पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की संभावना है।
यह खबर भी पढ़े: Reliance Jio का 777 रुपये वाला धांसू रिचार्ज प्लान, 131GB हाई-स्पीड डेटा संग मिलेगा सबकुछ
यह खबर भी पढ़े: कंगना ने किया यूपी के सीएम के इस फैसले का स्वागत, ट्वीट कर लिखा- ‘ऐसे बदलाव की है आवश्यकता’