प्राइमरी स्कूल में खेल रही मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास, आरोपित गिरफ्तार

मेरठ। हस्तिनापुर थाना क्षेत्र में प्राइमरी स्कूल में छह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के प्रयास का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इसके बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले ग्रामीण की छह वर्षीय मासूम पुत्री बुधवार की शाम कुछ बच्चों के साथ गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में खेल रही थी। इसी दौरान गांव का रहने वाला अमित उर्फ लोहरी नाम का युवक वहां पहुंच गया। आरोप है कि बच्ची को बहला-फुसलाकर अमित सुनसान स्थान पर ले गया। 

इसके बाद आरोपित ने बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। इसी दौरान बच्ची ने शोर मचा दिया। जिसके चलते आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों को देख आरोपित मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद बच्ची के परिजन सकते में रह गए। बुधवार की देर रात बच्ची को लेकर थाने पहुंचे पीड़ित पक्ष ने आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद गुरुवार को पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

यह खबर भी पढ़े: लखीमपुर छात्रा दुराचार-हत्याकांड: मुख्यमंत्री योगी बोले अपराधियों पर लगाए जाए रासुका

यह खबर भी पढ़े: कांग्रेस नेत्री को धमकाना पड़ा महंगा, भाजपा नेता पर एफआईआर दर्ज



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Irfan Pathan on MS Dhoni and Virat kohli captaincy| Pathan believes that the difference between the captaincy styles of MS Dhoni and Virat Kohli lies in what trait they instilled in the teams | पूर्व ऑलराउंडर पठान ने कहा- धोनी मैदान पर शांत रहते थे तो कोहली एग्रेसिव, सफल होने के लिए किसी कप्तान में दोनों खूबियां जरूरी

Thu Aug 27 , 2020
Hindi News Sports Cricket Irfan Pathan On MS Dhoni And Virat Kohli Captaincy| Pathan Believes That The Difference Between The Captaincy Styles Of MS Dhoni And Virat Kohli Lies In What Trait They Instilled In The Teams 3 घंटे पहले कॉपी लिंक महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया […]