ललितपुर। जिले में मंगलवार को एक दम्पति के शव घर में ही फांसी के फंदे पर लटके मिले। पुलिस प्रथमदृष्टया इसे गृहकलह के कारण खुदकुशी का मामला बता रही है।
कोतवाली तालबेहट के ग्राम पंचायत खांदी के मजरा करीला निवासी लवकुश (22) व उसकी पत्नी सीमा कुशवाहा (20) आज सुबह सात बजे तक सोकर नहीं उठे। उनके कमरे से दो साल की पुत्री की रोने की आवाज सुनकर परिजनों ने दरवाजा खोला तो दोनों के शव साड़ी के फंदे पर लटके मिले। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टर्माटम के लिए भेजा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मृतक के पिता बाबूलाल कुशवाहा ने बताया कि लवकुश उसके चार पुत्रों में तीसरे नम्बर का पुत्र था। कुछ वर्षों से अपनी पत्नी व पुत्री के साथ खेत पर कच्चे मकान में रहकर मजदूर कर गुजर बसर कर रहा था। आत्महत्या की वजह पता नहीं है। पिता ने बताया कि छह वर्ष पूर्व पुत्र की शादी सीमा से हुई थी। इधर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि गृह कलह के चलते आत्महत्या का कारण प्रतीत हो रहा हैं, मामले की जांच कर रहें हैं।
यह खबर भी पढ़े: महबूबा मुफ्ती ने सरकार पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- 370 के बहाने कश्मीर के मुसलमानों की जमीन हड़पकर पूंजीपतियों को बेचने जा रही है मोदी सरकार
यह खबर भी पढ़े: नोरा फतेही के सॉन्ग ‘नाच मेरी रानी’ पर जापानी गर्ल्स ग्रुप ने किया जबरदस्त डांस, देखें VIDEO