खास बातें
- महाराष्ट्र में आज 4841 नए मामले सामने आए और 192 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1,47,741 पहुंच गई है।
- पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 475 नए मामले सामने आए और 15 लोगों की मौत हो गई। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 15,648 हो गई है।
- महाराष्ट्र में आज 3661 लोगों ने कोरोना को मात दी है। सभी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। राज्य में अब तक 77,453 लोग ठीक हो चुके हैं।
- हरियाणा में आज कोरोना के 453 नए मामले सामने आए। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 12,463 हो गई है।
- बिहार में आज 108 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 8381 हो गई है।
- तमिलनाडु में आज कोरोना के 3509 नए मामले रिपोर्ट किए गए और 45 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या 70,977 हो गई है।
- देशभर में पिछले 24 घंटे में 16,922 नए मामले सामने आए हैं और 418 लोगों की मौत हुई है।
- भारत में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 4,73,105 हो गई है, जिनमें से 1,86,514 सक्रिय मामले हैं।
- देशभर में अब तक 2,71,697 लोग ठीक हो चुके हैं और 14,894 लोगों की मौत हो चुकी है।
लाइव अपडेट
09:45 PM, 25-Jun-2020
झारखंड में आज कोरोना के 42 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 2261 हुई
झारखंड में कोरोना के 42 नए मामले सामने आए। इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 2261 हो गई है, जिनमें 1605 ठीक हो चुके हैं और 12 लोगों की मौत हुई है।
09:43 PM, 25-Jun-2020
कोरोना महामारी को देखते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार के उपभोक्ता, खाद्य एंव सार्वजनिक वितरण मंत्रालय को पत्र लिखकर राज्य के लोगों को अगले छह महीने तक मुफ्त राशन देने की मांग की।
09:28 PM, 25-Jun-2020
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 3390 नए मामले, 64 लोगों की मौत
राजस्थान में आज कोरोना के 287 नए मामले
राजस्थान में आज कोरोना के 287 नए मामले दर्ज किए गए। इसी के साथ राज्य में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 16,296 पहुंच गया है, जिनमें 12,840 लोग ठीक हो चुके हैं, 3077 मामले सक्रिय हैं और 379 लोगों की मौत हुई है।
मध्य प्रदेश में आज 147 नए मामले, आठ की मौत
मध्य प्रदेश में आज 147 नए मामले सामने आए और आठ लोगों की मौत हो गई। इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 12,595 हो गई है और मौत का आंकड़ा बढ़कर 542 हो गया है। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 2434 है।
कर्नाटक में आज कोरोना के 442 नए मामले, छह की मौत
कर्नाटक में आज कोरोना के 442 नए मामले दर्ज किए गए और छह लोगों की जान चली गई। राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 3716 हो गई है और मरने वालों की संख्या 170 है।
पंजाब में 142 नए मामले, सात की मौत
पंजाब में कोरोना के 142 नए मामले सामेन आए और सात लोगों की मौत हो गई। इसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या 4769 हो गई है और मौत का आंकड़ा 120 पहुंच गया।
डीडीएमए की बैठक में लिया गया फैसला
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने कहा है कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में यह फैसला लिया गया है कि जिन कोरोना के मामलों की रैपिड टेस्ट के जरिए पुष्टि होगी, उनके बारे में टेस्टिंग साइट पर ही मेडिकल ऑफिसर जानकारी जुटाएंगे कि बीमारी कितनी गंभीर है।
09:02 PM, 25-Jun-2020
महाराष्ट्र में आज 4841 नए मामले और 192 लोगों की मौत
महाराष्ट्र में आज 4841 नए मामले सामने आए और 192 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1,47,741 पहुंच गई है और मौत का आंकड़ा बढ़कर 6931 हो गया है। फिलहाल राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 63,342 है। महाराष्ट्र में कोरोना से मृत्यु की दर 4.69 फीसदी है।
08:53 PM, 25-Jun-2020
It has been decided that regular time-tabled passenger services including Mail/Express, passenger and suburban services stand cancelled up to 12.08.2020: Railway Board pic.twitter.com/Pt1EIreC5y
— ANI (@ANI) June 25, 2020
08:28 PM, 25-Jun-2020
गोवा में आज कोरोना के 44 नए मामले
जम्मू-कश्मीर में आज संक्रमण के 127 नए मामले
जम्मू-कश्मीर में आज 127 नए मामले दर्ज किए गए, जिनमें 14 जम्मू से और 113 कश्मीर से मामले हैं। कुल संक्रमितों की संख्या यहां 6549 हो गई है और मौत का आंकड़ा 90 पहुंच गया है।
मणिपुर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 86 पॉजिटिव मामले
मणिपुर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 86 पॉजिटिव मामले सामने आए। यहां कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1056 हो गई है, जिनमें 702 मामले सक्रिय हैं और 354 ठीक हो चुके हैं।
08:06 PM, 25-Jun-2020
पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में 475 नए मामले, 15 लोगों की मौत
पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 475 नए मामले सामने आए और 15 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 15,648 हो गई है, जिनमें 10,190 लोग ठीक हो चुके हैं, 4852 मामले सक्रिय हैं और 606 लोगों की मौत हो चुकी है।
08:02 PM, 25-Jun-2020
महाराष्ट्र में आज 3661 लोगों ने दी कोरोना को मात
महाराष्ट्र में आज 3661 लोगों ने कोरोना को मात दी है। सभी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। राज्य में अब तक 77,453 लोग ठीक हो चुके हैं।
07:51 PM, 25-Jun-2020
हरियाणा में आज कोरोना के 453 नए मामले
हरियाणा में आज कोरोना के 453 नए मामले सामने आए। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 12,463 हो गई है। राज्य में अब तक 7380 मरीज ठीक हो चुके हैं और मौत का आंकड़ा बढ़कर 198 हो गया है।
07:48 PM, 25-Jun-2020
पतंजलि के सीईओ आचार्य बालकृष्ण ने कहा है कि हमने कोरोनिल के निर्माण में सभी प्रक्रियाओं का पालन किया है। इस दवा में इस्तेमाल किए गए कपाउंड के आधार पर हमने लाइसेंस के लिए आवेदन दिया। क्लीनिकल ट्रायल के नतीजों को भी हमने लोगों के सामने रखा। हमने दवा का लाइसेंस पाने के लिए कुछ गलत नहीं किया है। हमने कोरोनिल का विज्ञापन नहीं दिया है, हमने के केवल दवा के असर के बारे में लोगों को बताने की कोशिश की है।
07:30 PM, 25-Jun-2020
मुंबई के धारावी में आज कोरोना के 11 नए मामले
मुंबई के धारावी में आज कोरोना के 11 नए मामले सामने आए। इसके बाद इलाके में संक्रमितों की संख्या 2210 हो गई है।
07:12 PM, 25-Jun-2020
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर सीबीएसई द्वारा पांच जुलाई को आयोजित होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया गया है।
07:02 PM, 25-Jun-2020
Gujarat govt reduces rates for #COVID19 tests conducted at private laboratories from Rs 4,000 to Rs 2,500
— Press Trust of India (@PTI_News) June 25, 2020
06:40 PM, 25-Jun-2020
बिहार में आज 108 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए
बिहार में आज 108 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 8381 हो गई है।
06:37 PM, 25-Jun-2020
तमिलनाडु में आज कोरोना के 3509 नए मामले, 45 लोगों की मौत
केरल में आज 123 नए मामले
केरल में आज 123 नए मामले दर्ज किए। इसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 3726 हो गई है, जिनमें से 1761 मामले सक्रिय हैं।
05:58 PM, 25-Jun-2020
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने कहा है कि दिल्ली में स्वास्थ्य विभाग सर्विलांस मैकेनिज्म लगाएगा। यह उन कोरोना मरीजों के लिए है, जिनके घर में अलग रहने की पर्याप्त सुविधा नहीं है और वे अन्य किसी बीमारी से पीड़ित नहीं है। उन्हें कोरोना केयर सेंटर और अन्य सुविधाओं में शिफ्ट किया जाएगा।
05:48 PM, 25-Jun-2020
आंध्र प्रदेश में एक दिन में रिकॉर्ड 553 नए मामले, सात लोगों की मौत
आंध्र प्रदेश में एक दिन में रिकॉर्ड 553 नए मामले सामने आए और सात लोगों की मौत हो गई। इसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 10,884 हो गई और मृतकों का आंकड़ा 136 पहुंच गया है।
05:30 PM, 25-Jun-2020
हिमाचल प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 807 हुई
हिमाचल प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 807 पहुंच गई है। राज्य में फिहलाल 319 मामले सक्रिय हैं और सात लोगों की अब तक कोरोना के कारण मौत हुई है।
05:18 PM, 25-Jun-2020
आईटीबीपी में पिछले 24 घंटे में आठ और पॉजिटिव मामले सामने आए। आईटीबीपी में कुल 70 सक्रिय मामले हो गए हैं और अब तक 221 कर्मी ठीक हो चुके हैं।
05:06 PM, 25-Jun-2020
राज्य सरकार ने एक हफ्ते के अंदर महाराष्ट्र में जिम और सैलून खोलने के फैसला किया है। इसके लिए गाइडलाइन जारी किए जाएंगे। महाराष्ट्र सरकार ने धार्मिक जमावड़े पर फिलहाल कोई फैसला नहीं किया हैः महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख
04:56 PM, 25-Jun-2020
मिजोरम में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 145 हुई
मिजोरम में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 145 हो गई है, जिनमें 115 मामले सक्रिय हैं और 30 ठीक हो चुके हैं।
04:50 PM, 25-Jun-2020
दक्षिण मुंबई में पानी पुरी बेचने वाले की कोरोना से मौत
Pani-puri seller in south Mumbai dies of #COVID19, some of his regular customers launch fundraising campaign to help his family
— Press Trust of India (@PTI_News) June 25, 2020
04:46 PM, 25-Jun-2020
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि लोक नायक जय प्रकाश नारायण (LNJP) अस्पताल पहला अस्पताल था, जिसे 100 दिन पहले पूर्ण रूप से कोरोना अस्पताल घोषित किया गया था। इस अवधि के दौरान अस्पताल में लगभग 114 प्रसव हुए हैं। यह पहला अस्पताल है जहां प्लाज्मा थेरेपी शुरू की गई थी।
04:26 PM, 25-Jun-2020
Delhi: Chief Minister Arvind Kejriwal launches video call facility for #COVID19 patients admitted at Lok Nayak Jai Prakash Hospital pic.twitter.com/0emfHOUd6X
— ANI (@ANI) June 25, 2020
04:21 PM, 25-Jun-2020
मुंबई में 39 वर्षीय एक ‘डब्बावाले’ की कोरोना से मौत
#COVID19 claims life of 39-year-old ‘dabbawala’ (lunch box carrier) in Mumbai, first from the fraternity to succumb to coronavirus: Official
— Press Trust of India (@PTI_News) June 25, 2020
04:16 PM, 25-Jun-2020
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 से पहली मौत
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित 43 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई और दो लोगों में इस वायरस से संक्रमण की पुष्टि हुई, जिसके बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 160 तक पहुंच गए। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पश्चिमी कामेंग जिले की रहने वाली वह महिला 11 जून को दिल्ली से लौटी थी। वह किडनी की बीमारी से ग्रस्त थी। उसे दीरांग में एक संस्थागत पृथक-वास केंद्र में रखा गया था। हालत बिगड़ने पर उसकी कोविड-19 की जांच की गई और 23 जून को संक्रमित होने की पुष्टि हुई।
03:32 PM, 25-Jun-2020
महाराष्ट्र पुलिस में पिछले 24 घंटे में 38 पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए गए, तीन की मौत
महाराष्ट्र पुलिस में पिछले 24 घंटे में 38 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए और तीन की मौत हो गई। महाराष्ट्र पुलिस में कोरोना के कारण मौत का आंकड़ा 54 पहुंच गया है। अब तक 3239 पुलिसकर्मी ठीक हो चुके हैं और 991 का इलाज चल रहा हैः महाराष्ट्र पुलिस
03:27 PM, 25-Jun-2020
03:21 PM, 25-Jun-2020
देशभर में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 57.43 फीसदी है
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देशभर में पिछले 24 घंटे के दौरान, कुल 13,012 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। अब तक, कुल 2,71,696 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 57.43 फीसदी है।
03:14 PM, 25-Jun-2020
संयुक्त सचिव के नेतृत्व में एक केंद्रीय दल तीन राज्यों का करेगा दौरा
03:09 PM, 25-Jun-2020
उत्तराखंड में 20 नए मामले सामने आए
उत्तराखंड कोविड-19 नियंत्रण कक्ष के मुताबिक, राज्य में आज दोपहर 2:30 बजे तक कोरोना पॉजिटिव के 20 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल मामलों की संख्या 2,642 हो गई है।
02:54 PM, 25-Jun-2020
आईसीएसई बोर्ड ने भी कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द की
ICSE board also to cancel class 10 and 12 board exams. However, ICSE doesn’t agree to give option to students to write exam later, Solicitor General Tushar Mehta informs Supreme Court. #COVID19 pic.twitter.com/jKTKWbSkj7
— ANI (@ANI) June 25, 2020
02:50 PM, 25-Jun-2020
सुप्रीम कोर्ट ने सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द की
सुप्रीम कोर्ट ने सीबीएसई 10वीं और 12वीं की एक से 15 जुलाई तक होने वाली परीक्षाएं रद्द कर दी हैं। बता दें कि तीन राज्यों ने कहा था कि प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं जिसके चलते परीक्षाएं अभी नहीं कराई जा सकती हैं। इसी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हो रही थी।
02:47 PM, 25-Jun-2020
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोरोना केयर सेंटर का निरीक्षण किया
उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज देहरादून के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में स्थापित 750-बेड वाले कोरोना केयर सेंटर का निरीक्षण किया।
Uttarakhand CM Trivendra Singh Rawat today inspected the 750-bedded #COVID Care Centre that has been set up at the International Cricket Stadium in Dehradun. pic.twitter.com/1TIDYC6qVW
— ANI (@ANI) June 25, 2020
02:33 PM, 25-Jun-2020
आईएनएस परुंदू के 30 कर्मचारी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए
नौसेना के वायु स्टेशन ‘आईएनएस परुंदू’ से संबद्ध 30 से अधिक कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। जिले के अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। वहीं, चेन्नई में रक्षा सूत्रों ने कहा कि अग्रिम संचालन अड्डे पर काम जारी है।
02:15 PM, 25-Jun-2020
महाराष्ट्र में पतंजलि की एंटी-कोरोना दवा के विज्ञापन पर भी रोक
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि ‘जब तक पतंजलि की एंटी-कोरोना दवा को आयुष मंत्रालय से परमिशन नहीं मिलती, तब तक बाबा रामदेव दवा का विज्ञापन या गलत विज्ञापन नहीं कर सकतें। अगर उन्होंने (बाबा रामदेव) इस प्रकार की गलत विज्ञापन की तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’
01:56 PM, 25-Jun-2020
कर्नाटक में इंजीनियरिंग छात्रों ने सेंसर वाला टचलेस हैंड सैनिटाइजर बनाया
Shivamogga: Three engineering students have developed a sensor-enabled touchless hand sanitizer that has been installed at a School Leaving Certificate (SSLC) exams centre in the city. SSLC exams commenced from today;about 8,48,203 students are appearing for the exams. #Karnataka pic.twitter.com/cInZvREWcb
— ANI (@ANI) June 25, 2020
01:50 PM, 25-Jun-2020
पतंजलि द्वारा बनाई कोरोना की दवाई पर राजस्थान में रोक
राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि ‘हम पतंजलि को राज्य में उनकी एंटी-कोरोना दवा बेचने की अनुमति नहीं देंगे। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) से मंजूरी मिलने के बाद ही हम इस पर कोई फैसला करेंगे।’
We will not give permission to Patanjali to sell their anti-Corona drug in the state. We will decide once they get approval from Indian Council of Medical Research (ICMR): Raghu Sharma, Rajasthan Health Minister pic.twitter.com/yWjpogn5bJ
— ANI (@ANI) June 25, 2020
01:36 PM, 25-Jun-2020
केरल में कोरोना के कारण तनाव में आए लोगों की हो रही काउंसलिंग
Health Dept with Women & Child Dept is strengthening counselling services for people who are under stress due to #COVID19. We are counselling people through phones & in isolation wards. So far, we have provided counselling to over 5 lakh people: Kerala Health Min KK Shailaja pic.twitter.com/HhipSUwBHp
— ANI (@ANI) June 25, 2020
01:28 PM, 25-Jun-2020
आंध्र प्रदेश में 477 नए मामले सामने आए
आंध्र प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में 477 नए मामले सामने आए हैं और सात की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 8783 और मृतकों की संख्या 136 हो गई है।
01:14 PM, 25-Jun-2020
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने लॉन्च किया ‘ई ब्लड सर्विस एप
Delhi: Union Health Minister Dr Harsh Vardhan launches
‘eBloodServices App’, an initiative of the Indian Red Cross Society, amid #COVID19 pandemic. pic.twitter.com/yODYULDINg— ANI (@ANI) June 25, 2020
01:14 PM, 25-Jun-2020
कोरोना वायरस महामारी के बीच जरूरतमंद लोगों को खून की कमी से बचाने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने ‘इंडियन रेड क्रॉस सोसाएटी’ की पहल के तहत ‘ई ब्लड सर्विस एप’ को लॉन्च किया है।
01:01 PM, 25-Jun-2020
दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली सरकार से समर्पित अधिकारियों की नियुक्ति करने के लिए कहा ताकि सरकार और अस्पतालों के बीच कोई संवादहीनता न हो।
01:00 PM, 25-Jun-2020
दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि सरकार और अस्पताल के बीच संवाद का अंतर कम होना चाहिए।
12:55 PM, 25-Jun-2020
दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र और केजरीवाल सरकार को दिए निर्देश
दिल्ली उच्च न्यायालय ने केंद्र और दिल्ली सरकार को कोरोना रोगियों के इलाज के लिए बिस्तरों की उपलब्धता का वास्तविक समय पर अद्यतन (अपडेट) प्रदान नहीं करने वाले अस्पतालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। कोर्ट का कहना है कि सरकार और अस्पताल के बीच संवाद का अंतर कम होना चाहिए।
12:16 PM, 25-Jun-2020
But we are also thinking about the number of cases which is increasing in Bengaluru. I urge people to maintain social distancing and sanitisation if Bengalurians don’t want one more seal down: Karnataka Chief Minister BS Yediyurappa https://t.co/K5TXkA9UIG
— ANI (@ANI) June 25, 2020
12:12 PM, 25-Jun-2020
सीएम येदियुरप्पा ने बुलाई मंत्रियों और अधिकारियों की बैठक
कर्नाटक मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि ‘बंगलूरू में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। इसके मद्देनजर हमने बंगलूरू के कुछ इलाकों को सील कर दिया है। आज हमने मंत्रियों और अधिकारियों की एक बैठक बुलाई है जहां आगे की स्थिति पर चर्चा की जाएगी। बंगलूरू में हमने कोरोना रोगियों के इलाज के लिए सभी सुविधाओं की व्यवस्था की है।’
11:57 AM, 25-Jun-2020
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में तीन पुलिसकर्मियों की मौत
महाराष्ट्र पुलिस की ओर से जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित तीन पुलिसकर्मियों की मौत हुई है। इसके बाद कोरोना से मरने वाले पुलिसकर्मियों की कुल संख्या 54 हो गई है। वहीं, अब तक 3,239 पुलिसकर्मी ठीक हो चुके हैं और 991 का इलाज चल रहा है।
11:35 AM, 25-Jun-2020
ओडिशा में 210 नए मामले सामने आए
ओडिशा स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में 210 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके बाद राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 5,962 हो गई है। जिसमें से 1,815 सक्रिय मामले हैं और 4,123 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
11:13 AM, 25-Jun-2020
भारतीय नागरिकों को लाने के लिए आईएनएस जलाश्व पहुंचा ईरान

भारतीय नौसेना का जहाज आईएनएस जलाश्व ऑपरेशन समुद्र सेतु के तहत भारतीय नागरिकों को वापस ले जाने के लिए बुधवार को ईरान के बांदर अब्बास पहुंचा। यहां फंसे भारतीय नागरिक आज जहाज में सवार होकर अपने देश के लिए रवाना होंगे। भारतीय नौसेना ने यह जानकारी दी।
11:06 AM, 25-Jun-2020
राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 16,085 हो गई है। इनमें 3,064 सक्रिय मामले हैं, 12,646 संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 375 लोगों की मौत हुई है।
11:02 AM, 25-Jun-2020
राजस्थान में 76 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 16085 हुई
राजस्थान स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में आज सुबह 10.30 बजे तक कोरोना के 76 नए मामले सामने आए।
10:30 AM, 25-Jun-2020
दक्षिण अफ्रीका ने कोविड-19 टीके का पहला परीक्षण किया शुरू
दक्षिण अफ्रीका में कोविड-19 के इलाज के लिए एक टीके के परीक्षण के तहत सोवेटो शहर के एक निवासी पर इसका पहला प्रयोग किया गया है। ब्रिटेन में ऑक्सफोर्ड जेन्नेर इंस्टीट्यूट में इस संभावित टीके को विकसित किया गया है। सोवेटो शहर के निवासी म्हलोंगो (24) समेत 2,000 दक्षिण अफ्रीकी नागरिक अंतरराष्ट्रीय अध्ययन में भाग लेंगे।
09:58 AM, 25-Jun-2020
सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि ‘अगर कोई सामाजिक दूरी के नियमों का पालन नहीं करता है, तो यह मशीन ‘दूर रहिए, सुरक्षित रहिए’ का संदेश देती है।
09:53 AM, 25-Jun-2020
इंदौर में हवाईअड्डे पर आर्टिफिशल इंटेलिजेंस आधारित सेंसर वाली मशीन लगाई गई

मध्यप्रदेश में सामाजिक दूरी को सुनिश्चित करने के लिए इंदौर के देवी अहिल्याबाई होल्कर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आर्टिफिशल इंटेलिजेंस आधारित सेंसर वाली मशीन लगाई गई है।
09:33 AM, 25-Jun-2020
देशभर में अब तक 75 लाख 60 हजार से ज्यादा नमूनों का परीक्षण किया गया

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से बताया गया कि देशभर में 24 जून तक 75,60,782 नमूनों का परीक्षण किया गया। पिछले 24 घंटे में 2,07,871 नमूनों का परीक्षण किया गया है।
09:15 AM, 25-Jun-2020
देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या चार लाख 73 हजार के पार
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 16,922 नए मामले सामने आए हैं और 418 लोगों की मौत हुई है।
09:15 AM, 25-Jun-2020
देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 4,73,105 हो गई है, जिनमें से 1,86,514 सक्रिय मामले हैं, 2,71,697 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 14,894 लोगों की मौत हो चुकी है।
08:55 AM, 25-Jun-2020
कर्नाटक में एसएसएलसी की परीक्षा आज से शुरू

कोरोना वायरस महामारी के बीच कर्नाटक में माध्यमिक स्कूल छोड़ने के प्रमाण पत्र (एसएसएलसी) की परीक्षा आज से शुरू हो गई है। बंगलूरू के एक स्कूल में परीक्षा देने पहुंचे छात्रों को मास्क, सैनिटाइजर दिया जा रहा है और थर्मल गन का उपयोग करके उनके तापमान की जांच की जा रही है।
08:36 AM, 25-Jun-2020
दुनियाभर में संक्रमित मरीजों की संख्या 95 लाख से ज्यादा
दुनियाभर के लोग कोरोना वायरस संकट से जूझ रहे हैं। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, पूरी दुनिया में कोरोना से 95 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं और इस खतरनाक वायरस से मरने वालों की संख्या चार लाख 85 हजार के करीब पहुंच गई है। वहीं, 51 लाख 75 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं।
08:25 AM, 25-Jun-2020
कोरोना संक्रमण के मामले में दिल्ली ने मुंबई को पीछे छोड़ा
दिल्ली ने कोरोना संक्रमण के मामले में मुंबई को भी पीछे छोड़ दिया है। बुधवार को दिल्ली सरकार ने राजधानी में मरीजों की संख्या 70 हजार से अधिक होने की पुष्टि की है। वहीं महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 69528 होने की जानकारी दी है।
08:11 AM, 25-Jun-2020

दिल्ली के लोधी गार्डन में मॉर्निंग वॉकर और जॉगर्स एक्सरसाइज करते हुए दिखे। यहां पुलिस बल भी तैनात किए गए हैं जो उन्हें नियमों का पालन करने का निर्देश दे रहे हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज के लिए बादल छाए रहने के साथ-साथ हल्की बारिश की भविष्यवाणी की है।
08:00 AM, 25-Jun-2020

दिल्ली में आज सुबह बढ़ी संख्या में लोग गाजीपुर फल और सब्जी मंडी में आवश्यक सामान खरीदने के लिए पहुंचे। दिल्ली में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच लोग सामाजिक दूरी समेत अन्य नियमों की अनदेखी कर रहे हैं।
05:40 AM, 25-Jun-2020
गोवा: होटल खोलने की अनुमति मांगी
ऑल गोवा होटलियर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गौरीश धोंड ने बताया कि समिति ने मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से मुलाकात की, हमने उनसे कहा कि दिशानिर्देशों (एसओपी) में शिथिलता देते हुए होटल खोलने की अनुमति मांगी है। क्योंकि वर्तमान एसओपी का पालन व्यावहारिक रूप से कठिन है। गोवा अधिकांश भारतीयों का पसंदीदा पर्यटन स्थल है, ऐसे में लोग यहां आना पसंद करेंगे।
05:22 AM, 25-Jun-2020
जालंधर: प्रधानमंत्री से मांगी मदद
I appeal to Prime Minister Narendra Modi to grant a visa to Sumaila so she can come to India and we can get married. I had completed all the papers but the process got stalled due to corona lockdown: Kamal Kalyan from Jalandhar (24.06.20) https://t.co/pm3yc1YI9l pic.twitter.com/LumLQjvIqu
— ANI (@ANI) June 24, 2020
04:45 AM, 25-Jun-2020
ब्राजील में और बढ़े मामले
ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि उसके देश में बुधवार को कोरोना के रिकॉर्ड 42,725 नए मामले दर्ज किए गए। मंत्रालय के अनुसार देश में कुल मामलों की संख्या 11,88,631 हो गई है। वहीं बुधवार को ही 1,185 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 53,830 हो गई है।
04:39 AM, 25-Jun-2020
तेलंगाना: स्वास्थ्य मंत्री ने किया निरीक्षण
तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री एटाला राजेंद्र ने बुधवार को हैदराबाद के गचिबोव्ली में तेलंगाना इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (टीआईएमएस) का निरीक्षण किया।
01:38 AM, 25-Jun-2020
मध्यप्रदेश में 187 नए मामले सामने आए
मध्यप्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण में 187 नए मामले सामने आए हैं, जबकि नौ मरीजों की मौत हुई और 138 मरीज ठीक हुए। प्रदेश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 12,448 है। इनमें से 9,473 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि 2,441 सक्रिय मामले हैं और 534 लोगों की मौत हो चुकी है। -स्वास्थ्य विभाग, मध्यप्रदेश
187 #COVID19 cases, 9 deaths & 138 recoveries reported in Madhya Pradesh on 24th June (yesterday). Total number of cases in the state is now at 12,448, including 9,473 recovered, 2,441 active cases & 534 deaths: State Health Department pic.twitter.com/z9x7tqsjEg— ANI (@ANI) June 24, 2020
01:08 AM, 25-Jun-2020