कलेक्शन एजेंट ’सनी देओल’ को लूटने वाले चार बदमाश गिरफ्तार

मेरठ। मुंडाली थाना क्षेत्र में दो दिन पहले कलेक्शन एजेंट सनी देओल को लूटने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के पास से लूटी गई रकम और हथियार बरामद हुए हैं। गुरुवार को मुंडाली थाने में पत्रकार वार्ता करते हुए सीओ किठौर दीपेश सिंह ने घटना का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि दो दिन पहले चार बदमाशों ने सटिन कैश क्रेडिट लिमिटेड के कलेक्शन एजेंट सनी देओल को निशाना बनाया था। 

बदमाशों ने पिस्टल की नोक पर नंगलामल के पास सनी से 28 हजार 555 रुपए की रकम लूट ली थी। गुरुवार को थानाध्यक्ष मुंडाली रवि चंद्रावल की मेघराज बीएड कॉलेज के सामने बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने भटीपुरा निवासी अमित, पचगांव पट्टी निवासी गौरव व भूरा और जागृति विहार निवासी सोनू को गिरफ्तार कर लिया। 

पूछताछ के दौरान अमित ने बताया कि सनी उसके गांव में कलेक्शन के लिए आता था। पुलिस के मुताबिक अमित ही इस लूट का मास्टरमाइंड था। आरोपियों के पास से सनी से लूटी गई 28 हजार 555 की पूरी रकम और लूट में प्रयुक्त बाइक, चार तमंचे व कारतूस बरामद हुए हैं।

यह खबर भी पढ़े: पुरानी रंजिश के चलते दो युवकों की हत्या कर शवों को मोटरसाइकिल सहित जलाया

यह खबर भी पढ़े: राजीव गांधी फाउंडेशन को चीनी दूतावास ने क्यों दिया चंदाः रविशंकर प्रसाद



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

England Women's cricket team former captain clare conor set to become first female president of MCC In its 233 year history | एमसीसी के 233 साल के इतिहास में इंग्लैंड की कोनोर पहली महिला अध्यक्ष होंगी, अगले साल 1 अक्टूबर से संगकारा की जगह जिम्मेदारी संभालेंगी

Thu Jun 25 , 2020
क्लेयर कोनोर ने कहा- क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ दिया और अब यह सम्मान पाकर काफी खुश हूं श्रीलंका के कुमार संगकारा 2019 में मेरिलबोन क्रिकेट क्लब के पहले गैर ब्रिटिश अध्यक्ष बने थे मेरिलबोन क्रिकेट क्लब की स्थापना 1787 में हुई थी, लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान का ओनर भी यही […]