घेराबंदी करके 33 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 2 लाख 96 हजार 940 रुपये एवं ताश की 52 पत्ती जब्त

रायपुर। रायपुर में जुआ खेल रहे अलग-अलग थाना क्षेत्र में 33 जुआरियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर उनके पास से 2 लाख 96 हजार 940 रुपये एवं ताश की 52 पत्ती जब्त किया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सरस्वतीनगर पुलिस ने कोटा हेमन्त ज्वेलर्स के पास 17 नवम्बर की देर रात 11.15 बजे जुआ खेलने की सूचना पर पुलिस ने जुआ खेल रहे जुआरियों को घेराबंदी कर पकड़ा है। पकड़े गए जुआरी अशोक नत्थानी (63) एवं अन्य 14 जुआरी के पास से नकदी 1 लाख 74 हजार 220 रुपये एवं ताश की 52 जब्त की है। इसी तरह गुढिय़ारी थाना पुलिस ने 17 नवंबर को मुखबिर की सूचना पर जुआ खेलते गैस गोदाम रोड 26 ब्लाक मैदान के पास जुआ खेल रहे संजय पाण्डे (45) एवं अन्य 13 जुआरियों को घेराबंदी कर पकड़ने पर उनके पास से नकदी 1 लाख 19 हजार 220 रुपये एवं ताश की 52 पत्ती जब्त किया है।

वहीं गोबरानवापारा पुलिस ने 17 नवम्बर को शाम 3.40 बजे जुआ खेलने की सूचना पर शीतलापारा नवापारा में राधेश्याम वर्मा (47) एवं अन्य 3 जुआरियों को घेराबंदी कर पकड़ा है। पकड़े गए जुआरियों के पास से नकदी 3500 रुपये एवं ताश की 52 पत्ती जब्त किया है।  इस तरह तीनों मामलों में पुलिस ने जुआरियों के पास से कुल  2 लाख 96 हजार 940 रुपये जब्त किये हैं। पुलिस सभी जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 13 के तहत कानूनी कार्रवाई किया गया है।

यह खबर भी पढ़े: ​सरफेस टू एयर मिसाइल के यूजर ट्रायल शुरू, सेना और वायुसेना ने मार गिराया पायलट रहित लक्ष्य विमान

यह खबर भी पढ़े: राहुल ने अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी सरकार पर साधा निशाना, बोले- मुसीबत में GDP और बैंक, ये विकास है या विनाश?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ऑफिस में काम की शुरुआत 20 बड़ी खबरों के साथ

Thu Nov 19 , 2020
दिनभर की बड़ी खबरें। राष्ट्रीय: राजनीति के साथ देश की हर एक बात यह खबर भी पढ़े: गोवा की पूर्व राज्यपाल मृदुला सिन्हा का निधन, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति व प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि यह खबर भी पढ़े: RCEP समझौते में क्‍यों शामिल नहीं हुआ भारत, जानिए एक्‍सपर्ट की राय यह खबर […]