पति-पत्नी ने झाड़ फूंक के लिए मना किया तो कर दिया ऐसा भयानक कांड…

लोहरदगा। झारखंड के लोहरदगा जिले के सुदूर नक्‍सल प्रभावित पेशरार प्रखंड के पुतरार गांव से एक शर्मनाक वारदात समक्ष आई है। एक बुजुर्ग दंपती ने झाड़ फूंक हेतु जाने से इनकार किया तो दोनों की टांगी के काटकर हत्‍या कर दी गई। परन्तु हत्‍या इसलिए की गई कि उसने ठंड और अंधेरा हो जाने की वजह से झाड़ फूंक हेतु जाने से इनकार कर दिया था। कहा था कि सुबह जायेगा। 

परिणाम यह निकला कि 60 साल के हरि सेवक खेरवार की टांगी से मारकर हत्‍या कर दी, बचाने हेतु उनकी पत्‍नी 52 साल की लक्ष्‍मिनिया आई तो उसे भी टांगी से मार डाला। बता दें कि यह वारदात बीते वीरवार रात की है। ये दोनों झाड़ फूंक का काम करते थे। लोहरदगा एसपी प्रियंका मीणा ने वारदात की पुष्टि करते हुए कहा है कि शीघ्र ही हत्‍यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

हमलावर, दंपती की हत्‍या के पश्चात उनके तीनों बच्‍चों को भी खोज रहे थे किन्तु वे भाग निकले। बच्‍चों की माने तो ठंड के कारण दो-तीन दिनों से उनके माता-पिता झाड़ फूंक हेतु पड़ोस के गांवों में नहीं जा रहे थे। वीरवार की रात तीन लोग उनके घर माता तथा पिता को झाड़ फूंक हेतु ले जाने के लिए आए थे। 

साथ चलने के लिए कहा। रात एवं ठंड की वजह से मना किया और सुबह जाने की बात कही। इसी को लेकर मौत के घाट उतार दिया गया। यह भी जानकारी आ रही है कि दोनों की साजिश के तहत आपसी रंजिश में हत्‍या की गई है।

यह खबर भी पढ़े: ब्लैक मोनोकिनी में जैकलीन फर्नांडीस ने कराया फोटोशूट, Photo में दिखा एक्ट्रेस का ग्लैमरस अंदाज



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

महिला ने शिवसेना के सांसद राजेंद्र गावित पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, केस दर्ज

Sun Dec 13 , 2020
मुंबई। पालघर से शिवसेना के सांसद राजेन्द्र गावित के खिलाफ एक महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। महिला ने इस संबंध में नया नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है, वहीं, राजेंद्र गवित ने महिला के आरोपों को फर्जी बताते हुए कहा है कि यह उनका नाम […]