तरैयाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
थाना क्षेत्र के तरैया-खराटी मुख्य सड़क किनारे तरैया गांव स्थिति विजय कुमार सिंह द्वारा अपने आवास पर जुआ खेलने की सूचना तरैया पुलिस को मिली। तरैया थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि सूचना के आलोक में विजय कुमार सिंह के मकान में जब पुलिस टीम ने छापेमारी की तो चौकी पर दो ताश की गड्डी मिला तथा कमड़े के रैक पर रखे एक अंग्रेजी शराब का 750 मिली का बोतल मिला। बोतल खुला हुआ था।
जिसमें 400 मिली शराब था और किसी के द्वारा सेवन किया गया था। पुलिस को देखते ही कमड़े से कुछ व्यक्ति भागने लगे। जिसमें एक को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम पूछने पर उसने अपना नाम विजय कुमार सिंह बतलाया और बताया कि यही हमारा घर है।
पुलिस के पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह यूपी से शराब लाता है। और अपने घर में लोगों को बैठाकर शराब पिलाता है। उक्त बोतल में से कुछ लोगो को शराब पिलाई थी।और रखे हुए है।इस संबंध में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी विजय कुमार सिंह को जेल भेज दिया है।
0