Navratri Durga Ashtami 2020 In Patna Latest News Update; Pandals Doors Open For Devotees | कोरोना में नहीं दिख रहा पंडालों का आकर्षण, प्रतिमा की जगह फ्लैक्स पर मां दुर्गा, माता के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं भक्त

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Navratri Durga Ashtami 2020 In Patna Latest News Update; Pandals Doors Open For Devotees

पटना44 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

महाअष्टमी पर भक्तों की उमड़ रही भीड़

  • महाअष्ठमी के मौके पर शहर में बने पंडालों में भक्तों के आने का सिलसिला शुरू
  • पूरी आस्था के साथ पंडालों में मां के दर्शन-पूजन के लिए उमड़ रहे भक्त

कोरोना काल में कई चीजें बदली है। आस्था से जुड़ी चीजें भी। आज महाअष्टमी के मौके पर शहर में बने पंडालों के जब पट खुले तो अधिकतर जगहों पर मां दुर्गा की प्रतिमा की जगह फ्लैक्स दिखे। मां के विभिन्न रूपों को चित्रों के जरिये दर्शाया गया है। शहर के बाकरगंज, बंगाली अखाड़ा, डाकबंगला चौराहा, बोरिंग कैनाल रोड, पंचमुखी हनुमान मंदिर, किदवईपुरी, कंकड़बाग और पटना सिटी के इलाकों में ऐसा ही नजारा दिखा। पूरी आस्था के साथ वे पंडालों में मां के दर्शन-पूजन के लिए आ रहे हैं। कोरोना गाइडलाइन के बावजूद कई जगहों पर इसका पालन नहीं होता दिखा। श्रद्धालुओं ने सोशल डिस्टेंसिंग को ताक पर रख दिया। कई भक्त तो मास्क भी लगाए हुए नहीं दिखे।

कोरोना की वजह से इस साल भव्य पंडालों का नहीं हुआ है निर्माण

कोरोना की वजह से इस साल भव्य पंडालों का नहीं हुआ है निर्माण

फ्लैक्स पर दिख रहा मां का मनमोहक रूप

छोटे-छोटे पूजा पंडालों में फ्लैक्स, बैनर और थर्मोकोल पर मां के मनोहरी चित्र भक्तों के मन में आस्था का भाव जगा रहे हैं। इस बार कोरोना के कारण भीड़-भाड़ न लगे, इसलिए पूजा पंडालों में मां की प्रतिमा की स्थापना, भव्य सजावट और मेला नहीं लगा है। इनके बावजूद भक्तों के उत्साह में कोई कमी नहीं दिख रही है। मंदिरों और पूजा पंडालों में भक्तों के आने-जाने का सिलसिला शुरू हो गया है।

महाष्टमी के मौके पर भक्तिमय हुआ माहौल

महाष्टमी के मौके पर भक्तिमय हुआ माहौल

पंडाल होता था आकर्षण का केंद्र

हर साल की तरह इस बार दुर्गा पूजा में पटना की सड़कों पर उल्लास और उमंग का माहौल नहीं दिख रहा है। कोरोना की वजह से पूजा समितियों के लिए गाइडलाइन जारी किया गया है। इससे पहले राजधानी के डाक बंगला चौराहा का पंडाल काफी आकर्षक हुआ करता था। दूसरे राज्यों से आए कारीगर कई महीनों में इसे तैयार करते थे. इसकी भव्यता देखने के लिए दूसरे जिलों से भी लोग आते थे। किसी थीम के जरिए संदेश देने का भी काम पंडाल समितियां करती थी।

माता के दर्शन के लिए भक्तों के आने का सिलसिला शुरू

माता के दर्शन के लिए भक्तों के आने का सिलसिला शुरू

इन इलाकों में भी उमड़ती थी भक्तों की भीड़

डाक बंगला के अलावा फ्रेजर रोड, इनकम टैक्स गोलंबर, बेली रोड, राजा बाजार, मछुआ टोली में भी दुर्गापूजा के दौरान भक्तों की काफी भीड़ रहती थी। यहां के पंडाल भी आकर्षक और भव्य होते थे. लेकिन, इस बार इन इलाकों में कोरोना की वजह से पंडालों का निर्माण नहीं कराया गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

9 Horror Villains Who Could Actually Go Toe To Toe With Marvel Heroes

Sat Oct 24 , 2020
Kayako -The Grudge A lot of people may not immediately assume this Japanese ghost is a heavy hitter in the horror world, but rest assured, she might be the most fearsome foe any Marvel hero could tangle with. Kayako may not be physically strong, but she can teleport, has super […]

You May Like