Corona check of 250 passengers at junction | जंक्शन पर 250 यात्रियों की हुई कोरोना जांच

छपरा3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • छपरा जंक्शन पर हर दिन 5000 से अधिक व्यक्तियों का सैंपल कलेक्शन किया जा रहा

छपरा जंक्शन पर आने व जाने वाले यात्रियों की कोविड-19 की जांच की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जंक्शन पर विशेष कैंप लगाया गया है। यात्रियों का एंटीजन टेस्ट किट के माध्यम से कोविड-19 की जांच की गयी। जिला स्वास्थ समिति के डीपीएम अरविंद कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग कृत संकल्पित है। जिले में व्यापक स्तर पर कोविड-19 का टेस्ट किया जा रहा है।

जिसके तहत छपरा जंक्शन पर कैंप मोड में यहां आने वाले यात्रियों का कोविड-19 का जांच की जा रही है। यह जांच अभियान निरंतर रूप से चलता रहेगा। प्रतिदिन 5000 से अधिक व्यक्तियों का सैंपल कलेक्शन कर कोविड-19 टेस्ट किया जा रहा है। इसके साथ ही जिले में संक्रमण के मामले में भी कमी आई है। मजबूती से इसके खिलाफ खड़े रहने की जरूरत है। जितना ही हम बचाव व शारीरिक दूरी का पालन करेंगे, उतनी जल्दी कोरोना हारेगा।
यात्रियों की जांच जरूर, ताकि संक्रमण न हो
डीपीएम अरविंद कुमार ने बताया कि सघन जांच अभियान के तहत छपरा जंक्शन पर करीब 250 से अधिक यात्रियों की कोविड-19 की जांच की गई। अधिक से अधिक यात्रियों टेस्ट किया जा रहा है ताकि संक्रमण के प्रसार पर रोक लगाया जा सके। सभी यात्री अपना जांच जरूर कराएं ताकि ट्रेन में सफर के दौरान किसी को संक्रमण ना हो सके। अगर सभी लोग कोविड-19 का जांच करा लेते हैं तो संक्रमण के प्रसार पर रोक लगाने में काफी हद तक सफलता मिलेगी।
डीएम के निर्देश पर हुई सघन जांच
डीएम सुब्रत कुमार सेन और सीएस डॉ माधवेश्वर झा के निर्देश पर छपरा जंक्शन पर कोरोना जांच अभियान चलाया गया। जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यक्रम प्रबंधक अरविंद कुमार जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी भानु शर्मा के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच अभियान चलाकर यात्रियों की कोरोना की जांच की। कोरोना के चेन को तोड़ने के लिए विभिन्न स्तर पर काम किया जा रहा है। टेस्ट, ट्रेकिंग, ट्रीट के जरिए संक्रमितों की जांच, पहचान और इलाज मुहैया कराई जा रही है।
कोरोना से बचाव को लेकर किया गया जागरूक
जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी भानु शर्मा ने बताया कि छपरा जंक्शन पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के द्वारा यात्रियों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के बारे में जानकारी दी गई इसके साथ ही ही बैनर पोस्टर के माध्यम से व्यापक स्तर पर यात्रियों को जागरूक किया गया। सभी को मास्क का प्रयोग, शारीरिक दूरी का पालन, हाथों की धुलाई आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। सभी यात्रियों से अपील की गई कि कोविड-19 के अनुरूप अपने व्यवहार में परिवर्तन ला कर इससे बचाव करें।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

How Tom Holland Found Out Spider-Man Co-Star Jake Gyllenhaal Was Producing The Devil All The Time

Sun Sep 20 , 2020
Ok, so I’m pretty sure this proves those two are Hollywood soulmates. As Holland told EW, he signed on to the film before being aware that Jake Gyllenhaal was involved, and his co-star had no idea the Spider-Man actor was set to play the lead, Arvin Russell. Upon seeing the […]