Bihar Woman Killed For Defecation In Gaya, Police Arrested Youth | शौच के लिए गई महिला की धारदार हथियार से हत्या, एक युवक गिरफ्तार

गया13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गया में शौच करने गई महिला के शव मिलने पर उमड़ी गांववालों की भीड़

  • गुरुवा प्रखंड स्थित करतारी गांव की घटना, खेत में मिला महिला का शव
  • पैसे के लिए गिरपफ्तार युवक नशे में करता था महिला के साथ गाली गलौज

बिहार के गया जिले के गुरुवा प्रखंड में शौच करने गई एक महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। संबंधित मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। घटना करतारी गांव की है, जहां गुरुवार की शाम को शौच करने के लिए गई सोनी कुमारी जब घर वापस नहीं लौटी तो घर वालों की चिंता बढ़ गई।

खोजबीन के दौरान महिला का शव खेत में पड़ा मिला। मृतक महिला के गले और सिर पर किसी धारदार हथियार के निशान मिले हैं। गांव वालों का कहना है कि गिरफ्तार युवक से सोनी कुमारी ने पैसे उधार लिए थे, जिसके लिए नशे में धुत्त हो गाली गलौज किया करता था। घटना की खबर से गांव में सनसनी फैल गई जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सोनी कुमारी और पति रवीन्द्र सिंह दिल्ली में किसी निजी कम्पनी में कार्यरत थे।

लॉकडाउन के दौरान दोनों अपने गांव लौट आए थे। लॉकडाउन समाप्त होने पर रवीन्द्र सिंह दिल्ली वापस लौट गए थे। गिरफ्तार युवक भी दिल्ली में रहता था। रवीन्द्र ने उससे पैसे उधार लिए थे, जिसके लिए वह शराब पीकर हंगामा करता था। सोनी कुमारी के साथ गाली गलौज भी करता था। फिलहाल मामले पर परिवार वाले ने कुछ बता नहीं रहे हैं और उन्होंने थाना में कोई एफआइआर भी नहीं की है। सोनी कुमारी के तीन बच्चे हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Madonna Biopic Casting: 10 Stars Who Could Play The Lead

Fri Sep 25 , 2020
Madonna The final pick we have for the Madonna biopic is… Madonna. Yes, the woman herself! Hey, she’s directing, producing and co-writing, might as well go all in right? The Irishman style, de-aging tech if she’d like it and just let her act out her life! This likely won’t happen […]

You May Like