Bahubali Leader Mohammad Shahabuddin Pleaded For Parole For His Father Last Rites, Jailed In Tihar Jail – बिहार के बाहुबली नेता शाहबुद्दीन ने पैरोल की लगाई गुहार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना

Updated Sun, 20 Sep 2020 01:26 PM IST

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर


कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!

ख़बर सुनें

तिहाड़ जेल में बंद पूर्व सांसद और बाहुबली मोहम्मद शहाबुद्दीन के पिता शेख मोहम्मद हसीबुल्लाह (90 वर्ष) का शनिवार रात निधन हो गया। वहीं, शहाबुद्दीन ने जेल प्रशासन से गुहार लगाई है कि उन्हें अपने पिता के जनाजे में शामिल होने के लिए पैरोल दी जाए। 

बाहुबली नेता के पिता पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। वहीं, शहाबुद्दीन के पिता के निधन की खबर सुनते ही रात में ही हजारों लोग शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए उनके गांव प्रतापपुर पहुंचें। राजद के कई बड़े नेता और कार्यकर्ताओं की फौज देर रात तक शहाबुद्दीन के गांव में ठहरी रही।

दूसरी तरफ, तिहाड़ जेल में बंद शहाबुद्दीन को पैरोल दिलाने के लिए उनके वकीलों ने भी कानूनी दावंपेच शुरू कर दिए हैं। 

तिहाड़ जेल में बंद पूर्व सांसद और बाहुबली मोहम्मद शहाबुद्दीन के पिता शेख मोहम्मद हसीबुल्लाह (90 वर्ष) का शनिवार रात निधन हो गया। वहीं, शहाबुद्दीन ने जेल प्रशासन से गुहार लगाई है कि उन्हें अपने पिता के जनाजे में शामिल होने के लिए पैरोल दी जाए। 

बाहुबली नेता के पिता पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। वहीं, शहाबुद्दीन के पिता के निधन की खबर सुनते ही रात में ही हजारों लोग शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए उनके गांव प्रतापपुर पहुंचें। राजद के कई बड़े नेता और कार्यकर्ताओं की फौज देर रात तक शहाबुद्दीन के गांव में ठहरी रही।

दूसरी तरफ, तिहाड़ जेल में बंद शहाबुद्दीन को पैरोल दिलाने के लिए उनके वकीलों ने भी कानूनी दावंपेच शुरू कर दिए हैं। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Even John David Washington Reveals He Can't Totally Explain Tenet

Sun Sep 20 , 2020
Despite having starred in it, John David Washington had no problem saying that he’s still learning more about Tenet as he continues to rewatch it. With so much to consider, the actor explained that his character has helped to serve as an entry point into understanding the film as a […]