मुजफ्फरपुर38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पताही हवाई अड्डे पर बनने वाला 500 बेड का विशेष कोरोना अस्पताल दिल्ली एयरपोर्ट पर बने कोरोना अस्पताल की तर्ज पर बनाया जाएगा। इस विशेष कोरोना में हर बेड पर अॉक्सीजन की व्यवस्था होगी। अस्पताल के लिए टेंट सिटी बनाई जाएगी, जो कि पूरी तरह वातानुकूलित (एयरकंडीशन) होगा। अस्पताल निर्माण के लिए रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की टीम के आने से पूर्व पताही हवाई अड्डे पर आधारभूत संरचनाओं के निर्माण के लिए शुक्रवार को बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीएमएसआईसीएल) शहर पहुंचेगी। बीएमएसआईसीएल को अस्पताल निर्माण से पूर्व एक सप्ताह के अंदर यहां सड़क, नाला, बिजली, पानी की व्यवस्था करनी है। इसके बाद 15 दिनों में डीआरडीओ की टीम विशेष अस्पताल के लिए टेंट सिटी का निर्माण कर देगी। तैयारी को लेकर डीएम ने अधिकारियों के साथ जायजा लिया व संबंधित अिधकारियों को निर्देश दिए।
आज आएगी बीएमसीसीआईएल की टीम, इसी पर रहेगी आधारभूत संरचनाओं को उपलब्ध कराने की जवाबदेही
पताही हवाई अड्डे पर विशेष कोरोना अस्पताल का निर्माण शुरू होने से पूर्व आधारभूत संरचनाओं को उपलब्ध कराने की जवाबदेही बीएमएसआईसीएल को सौंपी गई है। स्वास्थ्य विभाग की इंफ्रास्ट्रक्चर एजेंसी शुक्रवार को पताही हवाई अड्डे का जायजा लेगी। गृह मंत्रालय में मुजफ्फरपुर में सेना की ओर से कोविड-19 हॉस्पिटल खोलने को लेकर फाइल पहुंचने के बाद अगले दो-तीन दिनों में रक्षा मंत्रालय से मंजूरी मिलने की उम्मीद है।
0