जयपुर। मोती डूंगरी थाना इलाके में अपनी नाजायज पैदाइश छिपाने के लिए एक कलयुगी मां अपने जिगर के टुकड़े को फुटपाथ पर मरने के लिए छोड़ गई। राहगीर ने नवजात को मृत अवस्था में देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है। पुलिस घटनास्थल के आस-पास लोगों से पूछताछ कर अस्पतालों से जानकारी जुटाकर कलयुगी मां की तलाश में जुटी है।
जांच-अधिकारी एएसआई सीताराम शर्मा ने बताया कि एक जूस ठेका संचालक की सूचना पर पुलिस गंगवाल पार्क के कोने पर स्थित ट्रांसफार्मर के पास पहुंची थी। मौके पर फुटपाथ पर रुई और कपड़ों में लिपटा एक नवजात का शव मिला, जोकि एक या दो दिन ही पुराना था। शव कब्जे में लेकर अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है। मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
यह खबर भी पढ़े: विरोध के बावजूद ‘कृषि विधेयक’ ध्वनिमत से पारित, विपक्ष ने कहा- लोकतंत्र की हुई हत्या
यह खबर भी पढ़े: जम्मू-कश्मीर में युवाओं के सपने साकार करेगी नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति : राष्ट्रपति